Fashion & Lifestyle

देखिये भारतीय महिलाओं में सबसे पोपुलर वी नेक ब्लाउज़ के 15 मनमोहक रूप

इंग्लिश के ‘वी (V)’ अक्षर के आकार वाले गले के डिज़ाइन को वी नेक ब्लाउज़ का नाम दिया जाता है। आमतौर पर महिलाएं इस नेकलाइन को ज्यादा पसंद करती हैं। क्योंकि इस नेकलाइन में आप आगे से गले की लंबाई को अपने अनुसार एडजस्ट करवा सकती हैं। जिससे आपको अपने गले में गहने पहनने के लिए एक अच्छा रिक्त स्थान मिल जाता है। इतना ही नहीं, आप वी नेक के संग किसी और नेक लाइन को भी जोड़ सकते हैं। वी नेकलाइन के इतने सारे फायदे जान लेने के बाद आइए देखते हैं इस आकार में रचित कुछ स्पेशल ब्लाउज़ डिज़ाइन। 

1. Emerald Green V Neck Blouse Design

जब आपकी साड़ी या लहंगे पर हैवी कारीगरी की हुई हो, तब आपको अपने रूप को संतुलित बनाए रखने के लिए एक ऐसे ही वी नेक ब्लाउज़ की आवश्यकता पड़ेगी। इस ब्लाउज़ का डिज़ाइन सिम्पल जरूर है लेकिन हैवी वर्क साड़ी या लहंगे के संग यह बेहद ही सुंदर दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Floral  V Neck Blouse

फ्लोरल प्रिंट वाला यह ब्लाउज़ युवतियों को जरूर पसंद आएगा। रफल स्टाइल को अब तक आपने सिर्फ स्लीव और नेकलाइन पर ही देखा होगा। लेकिन इस ब्लाउज़ में रफल का आपको एक नया रूप देखने को मिलेगा।

available on house of blouse

3. V- Neck Chanderi Silk Saree Blouse

खूबसूरत, लाइट वेट और स्टाइलिश ब्लाउज़ पहनना हो तो आप यह चँदेरी सिल्क ब्लाउज़ को सिलैक्ट कर लें। यह आपके डार्क और लाइट दोनों तरह की साड़ियों के संग सुंदर दिखाई देगा।

available on aza fashions

4. V Neck Banarasi Blouse

बनारसी फ़ैब्रिक में वी नेक ब्लाउज़ शानदार दिखाई देते हैं। इस ब्लाउज़ का फ्रंट डिज़ाइन आम ब्लाउज़ से बिलकुल ही अलग है। प्रिंसेस कट का दो भागों में बाटकर बीच में से जोड़ा गया है। आस्तीन पर लगी हुई बॉर्डर से इसका लूक और भी प्यारा लग रहा है।

available on aza fashions

5. Red Embroidered V Neck Blouse Design

अगर आप होने वाली दुल्हन है या फिर आप अपने लिए एक ऐसे ब्लाउज़ की तलाश में है जिसके संग आप ढेर सारी ज्वेलरी पहनने की सोच रही हैं तो आपको बिना सोचे यह ब्लाउज़ को चुन लेना चाहिए। इसका डीप कट आपकी ज्वेलरी को बेहतरीन स्पेस देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Brocade V Neck Blouse Design

ब्रोकेड ब्लाउज़ बहू-उपयोगी होते हैं ये तो हम सभी बहुत अच्छे से जानते हैं, लेकिन वी नेक स्टाइल में यह इतने स्टाइलिश दिखाई देंगे ये बात आपको शायद ही पता हो। तो अगली बार ब्रोकेड ब्लाउज़ सिलवाने का मन करे तो इस पैटर्न को एक बार जरूर मौका दें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Gold And Pink V Neck Blouse

अपनी रेशमी साड़ियों को और सुंदर बनाना हो या फिर अपनी हाल्फ साड़ी को सजना हो यह दो रंग का वी नेक ब्लाउज़ आपके दोनों कामों को आसानी से कर देगा। इसके नेक लाइन पर लगी हुई गुलाबी लेस इसकी सुंदरता को चार गुना बढ़ा रही है। आप चाहें तो अपने अनुसार इसके स्लीव के रंग का चुनाव कर सकती हैं।

available on house of blouse

8. Checked Ikat Print V Neck Blouse

इकत प्रिंटेड ब्लाउज़ न सिर्फ आपकी इकत साड़ियों के संग बल्कि आपकी प्रिंटेड साड़ियों के संग भी बेहद ही शानदार दिखाई देते हैं। इस ब्लाउज़ के फ्रंट डिज़ाइन को क्रॉस नेक में बनवाया गया है। आप इसे और भी खूबसूरत लूक देने के लिए इसपर गोटा पट्टी का प्रयोग कर सकती हैं।

available on house of blouse

9. Puffed Sleeves V Neck Blouse

पफ स्लीव ब्लाउज़ इस वक़्त का ट्रेंडिंग फैशन है। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं जो अपने ब्लाउज़ को हमेशा फैशनेबल लूक देना चाहती हैं तो आपको यह डिज़ाइन एक बार जरूर बनवा कर देखना चाहिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Long Length V Neck Blouse

लॉन्ग लेंथ में प्रस्तुत है यह खूबसूरत वी नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन। इसकी नेकलाइन को कट वर्क स्टाइल में बनाया गया है। आपकी सिम्पल से सिम्पल साड़ी लूक को भी यह ब्लाउज़ डिज़ाइनर साड़ी लूक में परिवर्तित कर सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Three Fourth Sleeves V Neck Blouse Design

अकसर महिलाएं सोचती हैं कि वी नेक मतलब आगे से उस ब्लाउज़ को केवल डीप नेक में ही बनवाया जा सकता है। लेकिन अगर आपको आगे से गले की लंबाई छोटी ही रखवानी है तो आप यह डिज़ाइन चुन लीजिये। ठंड के मौसम में यह थ्री फोर्थ स्लीव वाला ब्लाउज़ आपके जरूर काम आएगा। आप इस ब्लाउज़ का उपयोग अपने लहंगे के संग भी कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. V Neck + Collar Neck

इस एक ब्लाउज़ डिज़ाइन में आपको दो सुंदर नेकलाइन का संगम देखने को मिल जाएगा। वी नेक और कॉलर नेक का यह संगम बेहद ही खास है। अपनी पार्टी वियर साड़ियों के लिए आप इस तरह का ब्लाउज़ डिज़ाइन जरूर ट्राय कीजिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. V Neck + Round Neck Blouse Design

गोल और वी नेक का यह संगम ब्लाउज़ की नेकलाइन को एक अद्वितीय रूप दे रहा है। ऐसे ब्लाउज़ जिनकी नेकलाइन पर पहले से ही सुंदर कारीगरी की हुई होती है आप उन पर यह डिज़ाइन आजमा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Ruffle Sleeves V Neck Blouse

अगर आप अपनी प्रिंटेड साड़ी को एक डिज़ाइनर साड़ी का रूप देने की सोच रही हैं तो आपको यह ब्लाउज़ डिज़ाइन जरूर ट्राय करना चाहिए। इसमें ब्लाउज़ की स्लीव को एकदम न्यू स्टाइल में बनाया गया है। नेकलाइन पर लेस लगी होने के कारण ब्लाउज़ और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Blue Flower Embroidered V Neck Blouse

प्लीटेड पल्लू पहनने वाली महिलाओं को एक बार इस कढ़ाई वाले वी नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन को अवश्य ही देखना चाहिए। इस ब्लाउज़ की नेकलाइन को संतुलित लंबाई में बनाया गया है। पीछे की ओर गोल आकार होने के कारण इसका आकर्षण और भी ज्यादा हो गया है। फूल लेंथ ब्लाउज़ का यह एक शानदार डिज़ाइन है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago