इंग्लिश के ‘वी (V)’ अक्षर के आकार वाले गले के डिज़ाइन को वी नेक ब्लाउज़ का नाम दिया जाता है। आमतौर पर महिलाएं इस नेकलाइन को ज्यादा पसंद करती हैं। क्योंकि इस नेकलाइन में आप आगे से गले की लंबाई को अपने अनुसार एडजस्ट करवा सकती हैं। जिससे आपको अपने गले में गहने पहनने के लिए एक अच्छा रिक्त स्थान मिल जाता है। इतना ही नहीं, आप वी नेक के संग किसी और नेक लाइन को भी जोड़ सकते हैं। वी नेकलाइन के इतने सारे फायदे जान लेने के बाद आइए देखते हैं इस आकार में रचित कुछ स्पेशल ब्लाउज़ डिज़ाइन।
जब आपकी साड़ी या लहंगे पर हैवी कारीगरी की हुई हो, तब आपको अपने रूप को संतुलित बनाए रखने के लिए एक ऐसे ही वी नेक ब्लाउज़ की आवश्यकता पड़ेगी। इस ब्लाउज़ का डिज़ाइन सिम्पल जरूर है लेकिन हैवी वर्क साड़ी या लहंगे के संग यह बेहद ही सुंदर दिखाई देगा।
फ्लोरल प्रिंट वाला यह ब्लाउज़ युवतियों को जरूर पसंद आएगा। रफल स्टाइल को अब तक आपने सिर्फ स्लीव और नेकलाइन पर ही देखा होगा। लेकिन इस ब्लाउज़ में रफल का आपको एक नया रूप देखने को मिलेगा।
खूबसूरत, लाइट वेट और स्टाइलिश ब्लाउज़ पहनना हो तो आप यह चँदेरी सिल्क ब्लाउज़ को सिलैक्ट कर लें। यह आपके डार्क और लाइट दोनों तरह की साड़ियों के संग सुंदर दिखाई देगा।
बनारसी फ़ैब्रिक में वी नेक ब्लाउज़ शानदार दिखाई देते हैं। इस ब्लाउज़ का फ्रंट डिज़ाइन आम ब्लाउज़ से बिलकुल ही अलग है। प्रिंसेस कट का दो भागों में बाटकर बीच में से जोड़ा गया है। आस्तीन पर लगी हुई बॉर्डर से इसका लूक और भी प्यारा लग रहा है।
अगर आप होने वाली दुल्हन है या फिर आप अपने लिए एक ऐसे ब्लाउज़ की तलाश में है जिसके संग आप ढेर सारी ज्वेलरी पहनने की सोच रही हैं तो आपको बिना सोचे यह ब्लाउज़ को चुन लेना चाहिए। इसका डीप कट आपकी ज्वेलरी को बेहतरीन स्पेस देगा।
ब्रोकेड ब्लाउज़ बहू-उपयोगी होते हैं ये तो हम सभी बहुत अच्छे से जानते हैं, लेकिन वी नेक स्टाइल में यह इतने स्टाइलिश दिखाई देंगे ये बात आपको शायद ही पता हो। तो अगली बार ब्रोकेड ब्लाउज़ सिलवाने का मन करे तो इस पैटर्न को एक बार जरूर मौका दें।
अपनी रेशमी साड़ियों को और सुंदर बनाना हो या फिर अपनी हाल्फ साड़ी को सजना हो यह दो रंग का वी नेक ब्लाउज़ आपके दोनों कामों को आसानी से कर देगा। इसके नेक लाइन पर लगी हुई गुलाबी लेस इसकी सुंदरता को चार गुना बढ़ा रही है। आप चाहें तो अपने अनुसार इसके स्लीव के रंग का चुनाव कर सकती हैं।
इकत प्रिंटेड ब्लाउज़ न सिर्फ आपकी इकत साड़ियों के संग बल्कि आपकी प्रिंटेड साड़ियों के संग भी बेहद ही शानदार दिखाई देते हैं। इस ब्लाउज़ के फ्रंट डिज़ाइन को क्रॉस नेक में बनवाया गया है। आप इसे और भी खूबसूरत लूक देने के लिए इसपर गोटा पट्टी का प्रयोग कर सकती हैं।
पफ स्लीव ब्लाउज़ इस वक़्त का ट्रेंडिंग फैशन है। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं जो अपने ब्लाउज़ को हमेशा फैशनेबल लूक देना चाहती हैं तो आपको यह डिज़ाइन एक बार जरूर बनवा कर देखना चाहिए।
लॉन्ग लेंथ में प्रस्तुत है यह खूबसूरत वी नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन। इसकी नेकलाइन को कट वर्क स्टाइल में बनाया गया है। आपकी सिम्पल से सिम्पल साड़ी लूक को भी यह ब्लाउज़ डिज़ाइनर साड़ी लूक में परिवर्तित कर सकता है।
अकसर महिलाएं सोचती हैं कि वी नेक मतलब आगे से उस ब्लाउज़ को केवल डीप नेक में ही बनवाया जा सकता है। लेकिन अगर आपको आगे से गले की लंबाई छोटी ही रखवानी है तो आप यह डिज़ाइन चुन लीजिये। ठंड के मौसम में यह थ्री फोर्थ स्लीव वाला ब्लाउज़ आपके जरूर काम आएगा। आप इस ब्लाउज़ का उपयोग अपने लहंगे के संग भी कर सकती हैं।
इस एक ब्लाउज़ डिज़ाइन में आपको दो सुंदर नेकलाइन का संगम देखने को मिल जाएगा। वी नेक और कॉलर नेक का यह संगम बेहद ही खास है। अपनी पार्टी वियर साड़ियों के लिए आप इस तरह का ब्लाउज़ डिज़ाइन जरूर ट्राय कीजिए।
गोल और वी नेक का यह संगम ब्लाउज़ की नेकलाइन को एक अद्वितीय रूप दे रहा है। ऐसे ब्लाउज़ जिनकी नेकलाइन पर पहले से ही सुंदर कारीगरी की हुई होती है आप उन पर यह डिज़ाइन आजमा सकती हैं।
अगर आप अपनी प्रिंटेड साड़ी को एक डिज़ाइनर साड़ी का रूप देने की सोच रही हैं तो आपको यह ब्लाउज़ डिज़ाइन जरूर ट्राय करना चाहिए। इसमें ब्लाउज़ की स्लीव को एकदम न्यू स्टाइल में बनाया गया है। नेकलाइन पर लेस लगी होने के कारण ब्लाउज़ और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रहा है।
प्लीटेड पल्लू पहनने वाली महिलाओं को एक बार इस कढ़ाई वाले वी नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन को अवश्य ही देखना चाहिए। इस ब्लाउज़ की नेकलाइन को संतुलित लंबाई में बनाया गया है। पीछे की ओर गोल आकार होने के कारण इसका आकर्षण और भी ज्यादा हो गया है। फूल लेंथ ब्लाउज़ का यह एक शानदार डिज़ाइन है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…