आपकी ग्लोइंग स्किन पाने की ख्वाहिश को कच्चा दूध बहुत ही आसानी से पूरा कर सकता है। कच्चे दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा की हर समस्या को आसानी से दूर करके उसे बेहद सुंदर बना देते हैं। बस एक बात का आपको ध्यान रखना है। यदि आपकी त्वचा तैलीय है, तो आप कच्चे दूध का प्रयोग न करें, क्योंकि इस दूध में वसा की मात्रा अधिक होती है। यह आपकी त्वचा को और ज्यादा तैलीय बना देगा। आप कच्चे दूध की जगह उबले हुए दूध को या फिर दही को चेहरे पर लगाए।
रूखी त्वचा वालों के लिए कच्चा दूध वरदान के समान है। चलिए जानते हैं, ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कच्चे दूध का प्रयोग किस तरह से करें।
वैसे तो हर पशु का कच्चा दूध त्वचा के लिए वरदान है। यदि आप गाय और बकरी के कच्चे दूध का प्रयोग त्वचा पर करती है, तो इसका असर जल्दी दिखता है। आप चेहरे पर रात या सुबह के समय कच्चे दूध का प्रयोग कर सकती है। सबसे पहले अपने चेहरे को साफ़ करें। उसके बाद एक कटोरी में कच्चा दूध डाले। अब थोड़ी सी रुई लेकर इसे दूध में डूबा दें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाए। 3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट तक लगा रहने दे। उसके बाद सादे पानी से चेहरे को साफ़ कर लें।
यदि आपको चेहरे पर सिर्फ दूध लगाने में कोई समस्या है, तो आप इसमें एक चुटकी हल्दी मिला लें। ऐसा करने से दूध के गुण के साथ, हल्दी के गुण भी इसमें आ जाएंगे। इस वजह से त्वचा में गजब का निखार नजर आएगा। एक कटोरी में कच्चा दूध और हल्दी मिला लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद पानी से चेहरे को साफ़ कर ले। यह मिश्रण त्वचा पर क्लींजर और टोनर का काम करता है।
त्वचा को नेचुरल ग्लो देने के लिए और मुहांसों को दूर करने के लिए आप कच्चे दूध के साथ शहद का प्रयोग भी कर सकती है। एक कटोरी में कच्चा दूध और शहद बराबर की मात्रा में मिला ले। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक मसाज करें। जब यह सूख जाए तब गुनगुने पानी से चेहरे को साफ़ कर लें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…