दोस्तों हम सभी महिलाओं की चाहत होती है कि हमारे होंठ नरम, मुलायम और खूबसूरत हो। अब इस इच्छा को पूरा करने के लिए आपको कहीं और नहीं बल्कि सीधे अपने किचन में जाना है। क्योंकि आज मैं आपके साथ होठों को खूबसूरत और नरम बनाने के लिए एक बहुत ही कमाल का नुस्खा बताने जा रही हूं।
वैसे तो हम लोग होठों के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट बाजार से खरीदते हैं लेकिन बहुत बार लिपस्टिक, लिप लॉस लगाने से हमारे होंठ सूखे और बेजान हो जाते हैं। तो होठों को किस तरह सुंदर, गुलाबी और मुलायम बनाया जाए आज हम इस नुस्खे में जानेंगे।
आवश्यक सामग्री
- 2 चम्मच नारियल का तेल
- आधा नींबू
- एक चम्मच शहद
- एक चम्मच चीनी
विधि
सबसे पहले हम कटोरी में दो चम्मच नारियल का तेल लेंगे। नारियल का तेल हम सभी के घर में होता है। यह त्वचा के लिए, बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है और ज्यादातर लोगों पर सूट भी करता है। नारियल के तेल में कुछ ऐसे फैटी एसिड होते हैं जो हमारी त्वचा में हर समय नमी बनाकर रखते हैं और त्वचा को हाइड्रेट करते हैं।
दूसरी सामग्री चीनी है। चीनी के दाने थोड़े मोटे होते हैं इसलिए उनको बारिक दरदरा कर लें। बारिक करके पाउडर नहीं बनाना है बस दरदरा ही बनाना है। ओखली में डालकर बारीक दरदरा कर दें। बहुत आसानी से यह दरदरा हो जाता है। चीनी होठों से मृत कोशिकाओं को निकालने का काम करेगी। अब दरदरा पीसी हुई 1 चम्मच चीनी को कटोरी में डाल दें।
तीसरी सामग्री है शहद। शहद होठों की त्वचा को चमकदार बनाता है और उसमें नमी बना के रखता है। कटोरी में एक चम्मच शहद भी मिला देंगे।
और जो हमारी अंतिम सामग्री है वह है नींबू। नींबू के बारे में हम सभी जानते हैं कि यह विटामिन सी से भरपूर होता है और प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है। आधा चम्मच नींबू का रस मिला देंगे और इन सभी मिश्रण को अच्छे से आपस में मिला देंगे।
इस मिश्रण को अपने होठों पर लगाकर स्क्रब करते हुए लगाना है जैसे आप अपने चेहरे पर लगाते हैं। स्क्रब आपके होठों को फटने से भी बचाएगा और साथ ही होठों पर जितने भी मृत कोशिकाएं हैं इन सभी को दूर करेगा। होठों पर आपको मसाज करते हुए लगाना है। कम से कम 3 से 4 मिनट तक मसाज करें, मसाज करने के बाद 15 मिनट के लिए इसे यूं ही छोड़ दें उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें और तौलिए से साफ कर लें।
आप देखेंगे एक सप्ताह के अंदर ही आपको अपने होठों में एक बदलाव दिखेगा। होंठ आपके चमकदार और मुलायम दिखेंगे।
इस नुस्खे को आप एक बार जरूर आजमाएं। चाहे कोई भी समय हो सुबह, दोपहर या रात को यह तरीका हर वक़्त अच्छा काम करता है। इससे आपके होंठ मुलायम और खूबसूरत दिखेंगे।
प्रातिक्रिया दे