आधुनिक युग में आज बाज़ार में तरह-तरह के शैंपू सिर धोने के लिए आ गए हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि घर में और आपके नुक्कड़ की किराने की दुकान पर आसानी से मिल जाने वाला रीठा, शैंपू से कहीं अधिक लाभकारी सिद्ध हो सकता है। अगर आप अपने बालों को धोने के लिए शैंपू के स्थान पर रीठा लगाना शुरू करेंगी तब जो फायदे दिखाई देंगे वो कुछ इस तरह के हो सकते हैं:
रीठे का उपयोग भारतीय घरों में काफी समय पहले से किया जाता रहा है। रीठे के प्राकृतिक गुण हर प्रकार के बालों में प्राकृतिक चमक ले आते हैं। इसके अलावा प्रदूषण और दूषित वातावरण के कारण होने वाला बालों को होने वाले नुकसान को भी रीठे से बाल धोकर रोका जा सकता है।
रीठे में प्राकृतिक रूप से आयरन के गुण मौजूद होते हैं। इससे बालों की हेल्थ तो अच्छी होती है ही साथ ही अगर नियमित रूप से रीठे से सिर धोया जाये तो बालों का गिरना भी रुक सकता है।
रीठे में ऐन्टी बैक्टीरियल गुण होने के कारण यह स्कल्प में फैली रूसी या फिर डैंड्रफ को फैलने से रोक देता है। अगर आप अपने सिर में फैली रूसी से लंबे समय से परेशान हैं तब रीठा आपकी इस समस्या को हल करने में मदद कर सकता है।
इसके लिए आप नहाने से पहले रीठे को मौसम के अनुसार एक मग में पानी लेकर घोल लें। अब इस घोल को कुछ देर बाद अपने सिर को साफ पानी से साफ कर लें। नियमित उपयोग से आपके का डैंड्रफ कम होकर खत्म हो जाएगा।
बाज़ार में मिलने वाले शैंपू कितना भी कहें लेकिन उनमें कम या ज़्यादा कैमिकल तो होता ही है। जो कभी-कभी बहुत नुकसान करता है। इसलिये अगर शैंपू के स्थान पर रीठे से बाल धोए जाए तब बालों में किसी भी प्रकार के रिएक्शन का डर नहीं होगा।
रीठे में एंटीफंगल गुण होने के कारण यह सिर की स्किन को स्वस्थ और सुरक्षित भी रखता है। इसलिए अगर शैंपू को छोड़कर आप रीठे से सिर धोती हैं तब सिर में रूसी या किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन का डर नहीं होगा।
कई बार हमारी विभिन्न कारणों के वजह से हमारे स्कैल्प से अतिरिक्त तेल निकलता है। जिसके वजह से धूल और गंदगी बालों पर आकार चिपक जाती है और जमने लगती है। नतीजा हमारे बालों की बढ़त में रुकावट आने लगती है। रीठा का नियमित तौर पर शैंपू के रूप में इस्तेमाल किया जाए तो इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
आपको जानकार हैरानी होगी कि बालों से जुएं हटाने के लिए भी आप रीठा का प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए रीठा का पाउडर (जो आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा) उसे हल्के गर्म पानी के संग मिलाकर एक गाढ़ा घोल बना लें। अब इसे सिर की स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दें। 15-20 मिनट बाद सिर धो लें।
इन फ़ायदों को देखते हुए आप रीठे को अपने बालो में शैंपू, कंडीशनर या मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…