किसी इंसान के लुक को उसके बाल सबसे ज़्यादा प्रभावित करते हैं। हालांकि आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हमारे बालों को बहुत कुछ झेलना पड़ता है। धूप, धूल और प्रदूषण की वजह से बाल रुखे और बेजान हो जाते हैं। ड्रैंडफ के साथ ही बालों के असमय सफेद होने और कमज़ोर होकर टूटने-झड़ने की समस्या भी अब आम हो चली है। अपने बालों की देखरेख के लिए लोग क्या-क्या जतन नहीं करते। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आजमाते हैं, पार्लर में हज़ारों रुपये खर्च करते हैं साथ ही महंगे ट्रीटमेंट भी करवाते हैं फिर भी मनचाहा नतीजा नहीं मिलता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके बालों की तमाम समस्याओं का समाधान आपके किचन में ही मौजूद है। ये समाधान कुछ और नहीं बल्कि मेथी और दही है। बस आपको अपने बालों में इनके इस्तेमाल का सही तरीका पता होना चाहिए।
अगर आप अपने बालों में मेथी और दही का हेयर मास्क लगाते हैं तो इससे आपके बाल स्मूद और सिल्की हो जाएंगे। बालों में बार-बार ड्रैंडफ होने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। आपको बता दें कि डैंड्रफ बालों के कमज़ोर होने की वजह बन जाते हैं, जिससे आपके बाल बहुत तेज़ी से टूटने और झड़ने लग जाते हैं।
मेथी और दही के हेयर मास्क से इन सभी समस्याओं का निपटारा हो जाएगा। इसके लिए आपको हफ्ते में कम से कम दो बार अपने बालों में मेथी और दही का हेयर मास्क लगाना होगा। तीन से चार इस्तेमाल के बाद ही आपको इसका असर साफ नज़र आने लगेगा।
मेथी और दही में मौजूद इन तमाम गुणों की मदद से आप अपने बालों को घना और मज़बूत बना सकते हैं साथ ही बालों के टूटने और झड़ने की समस्या से निजात भी पा सकते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…