फैंसी साड़ियों का लुक तब और भी जबर्दस्त हो जाता है जब आप उनके संग एक यूनिक अंदाज वाला ब्लाउज पहन लें। अब सवाल यह है कि एक अच्छा और यूनिक ब्लाउज डिज़ाइन आपको कहा मिलेगा? बाकि महिलाओं के लिए ये सवाल चिंता का विषय हो सकता है लेकिन दसबस की पाठिकाओं को पता है कि उन्हें यूनिक डिज़ाइन देखने के लिए कहीं और जाने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है। उन्हें एक से बढ़कर एक शानदार और आकर्षक ब्लाउज डिज़ाइन आसानी से मिल जाएंगे। तो चलिए फिर देखते हैं कुछ बेहद ही ख़ास ब्लाउज के डिज़ाइन जो आपकी फैंसी साडी के लुक में चार चाँद लगा देंगे।
बनारसी साडी के संग आपने ट्रेडिशनल लुक ब्लाउज तो बहुत बार पहने होंगे लेकिन जरा ये स्टाइलिश शिमर हाई नेक ब्लाउज एक बार ट्राय कीजिए। ट्रेडिशनल साडी और मॉडर्न लुक वाला यह ब्लाउज आपके गेटउप में चार चाँद लगा देगा।
वेलवेट के ब्लाउज किसी भी साडी को रॉयल लुक देने का काम करते हैं। अगर आप फूल स्लीव में इस तरह से कोई वेलवेट ब्लाउज बनवा लें तो आपको यह ब्लाउज आपकी सिंपल से लेकर हेवी वर्क साड़ियों पर पहनने के काम आएगा।
फ्लोरल प्रिंटेड फैब्रिक को भी आप मॉडर्न टच देकर स्टाइलिश बना सकती हैं। आपको बस अपनी साडी के संग से मिलते हुए रंग का फ्लोरल प्रिंटेड फैब्रिक लेना है और उसे इस तरह की एक शानदार डिज़ाइन में बनवा लेना है।
ब्रोकेड फैब्रिक के ब्लाउज आपकी सिंपल साडी को भी आकर्षक लुक देते हैं तो सोचिए आपकी फैंसी साडी के संग क्या कमाल करेंगे। लॉन्ग लेंथ में बने हुए इस ब्लाउज को आप साडी और लहंगे दोंनो पर पहन सकेंगी।
साडी के संग मिलने वाले कारीगरी किए हुए फैब्रिक को मॉडर्न अंदाज देने के लिए आप इस डिज़ाइन से प्रेरणा ले सकती हैं। डीप नेक के संग फूल स्लीव वाला यह डिज़ाइन स्पेशल लुक देगा।
गुलाबी रंग के इस सुन्दर कारीगरी वाले ब्लाउज को आप हलके और गहरे दोनों रंगों की फैंसी साडी के संग पहन सकती हैं। इसके नेक पर भी बेहद ही प्यारा डिज़ाइन बना हुआ है। शोल्डर के संग ही स्लीव पर भी सुनहरी कारीगरी की हुई है।
यह एक ऐसा शानदार ब्लाउज है जिसे आप हर तरह की साडी के संग ट्रे कर सकती हैं। इसका चौकोर आकर और उसके आस-पास किया हुआ हैण्ड वर्क इस ब्लाउज को स्पेशल लुक प्रदान कर रहा है। आस्तीन पर की हुई बेहद ही प्यारी कारीगरी आपका मन मोह लेगी।
इस लॉन्ग जैकेट ब्लाउज को आप अपने किसी भी साडी ब्लाउज के संग पहन सकती हैं। साडी के संग सिलवाए हुए ब्लाउज को अंदर पहने और यह वेलवेट जैकेट ब्लाउज को साडी का पल्लू ड्रेप करने के बाद। यकीन मानिए आपका ऐसा स्टाइलिश अवतार देख कर हर कोई आपके फैशन सेन्स का दीवाना हो जाएगा।
टील रंग के इस सुन्दर से ब्लाउज को एक बार देखने के बाद इससे अपनी नजर हटा पाना मुश्किल है। डीप नेक के कारण गले में आप अपना पसंदीदा हेवी नेकलेस भी पहन सकती हैं। नेकलाइन पर की हुई कारीगरी भी किसी सुन्दर हार से कम नहीं है। मस्टर्ड, येलो और ऑफ वाइट रंग की साड़ियों के संग ये ब्लाउज और भी गजब का दिखाई देगा।
सोने और चांदी के रंग में रेशमी धागों से की गई कारीगरी इस ब्लाउज का मुख्य आकर्षण है। इसका नेक डिज़ाइन सबसे अद्भुत और खूबसूरत है। पर्पल, वाइन और रेड रंग के सभी शेड वाली साड़ियों के संग ये ब्लाउज जबरदस्त दिखाई देगा।
स्वीट हार्ट नेक में प्रस्तुत है यह बेहद ही शानदार ब्लाउज डिज़ाइन। मोतियों के वर्क से इस ब्लाउज की नेकलाइन को सजाया गया है। आपकी स्पेशल हैण्ड वर्क साड़ियों के संग ये ब्लाउज पहन लें। यह आपके लुक को कम्पलीट करेगा।
हरे और गुलाबी रंग के इस संगम को देखकर आपका दिल भी इस ब्लाउज को अभी पहनने का करेगा। इस ब्लाउज में फ्रंट की तरफ एक कट दिया गया है। ब्लाउज से एकदम विपरीत रंग की आस्तीन होने के कारण इसका डिज़ाइन काफी यूनिक हो गया है।
जैकेट स्टाइल ब्लाउज का यह अब तक का सबसे लेटेस्ट और शानदार डिज़ाइन है। शर्ट स्टाइल कॉलर नेक होने के कारण इसका लुक और भी खूबसूरत हो गया है। हीट प्लीटेड फैब्रिक से ब्लाउज के अंदर के हिस्से को बनाया गया है।
सेटिन फैब्रिक से बने हुए इस चेरी रेड ब्लाउज को आप अपने मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज कलेक्शन में शामिल कर लीजिए। ये ब्लाउज आपकी ट्रेडिशनल लुक वाली साडी और मॉडर्न लुक वाली साडी दोनों के संग खूब जमेगा।
मोती वर्क वाले ब्लाउज को नजरअंदाज करने की गलती बिलकुल भी न करें। आपकी प्री-ड्रेप साडी के संग इस तरह का शानदार मोती वाला ब्लाउज बेहद ही सुन्दर लगेगा। इस ब्लाउज के संग आपको जूलरी पहनने की जरुरत बिलकुल भी महसूस नहीं होगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…