जब भी सुंदरता निखारने का ज़िक्र होता है तब सब अपने चेहरे और बालों को निखारने की कोशिश करते हैं। लेकिन बहुत कम लोग चेहरे से नीचे उतर कर अपने अंडरआर्म्स को निखारने के बारे में सोचते हैं। अनेक युवतियों को अपने अंदर आर्म्स के खुरदरा होने की शिकायत होती है और इसके लिए वो बाज़ार से अलग-अलग प्रकार की क्रीम भी लाती हैं।
लेकिन हम आपको यहाँ कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जो आपकी अंडर आर्म्स की त्वचा को कोमल बना सकते हैं।
संतरे में विटामिन सी होने के कारण इसके छिलकों में अनेक सौन्दर्य संबंधी परेशानियों का उपचार होता है। अंडरआर्म्स की स्किन को नरम और मुलायम बनाने के लिए एक बड़े चम्मच दूध में इतना ही गुलाब जल लेकर संतरों के छिलकों का पाउडर पीस कर मिला लें। अब इस तैयार उबटन को अपनी अंडरआर्म्स में लगा लें और 5 मिनट बाद इसे स्क्रब के रूप में मालिश कर लें। इसके 15 मिनट बाद ठंडे पानी से बगल को धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इस ट्रीटमेंट से आपकी अंडरआर्म्स की स्किन बहुत जल्द मुलायम और कोमल हो जाएगी।
इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में दो बड़े चम्मच नींबू का रस लेकर उसमें पेस्ट के लायक हल्दी ले लें। इस इस पैक को अपनी अंडरआर्म्स पर लगा कर 30 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें। इसके बाद इस पैक को पानी से साफ कर लें। एक हफ्ते में ही आपको अपने अंडरआर्म्स में फर्क दिखाई देने लगेगा।
आलू में कार्ब होने के कारण इसका रस विभिन्न प्रकार के सौंदर्य प्रसाधनों में इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए अगर आप कोई विशेष उपाय नहीं करना चाहतीं तो एक आलू को घिस कर उसका रस निकाल लें और इस रस को 10 मिनट के लिए अपने अंडर आर्म्स में लगा कर छोड़ दें। इसके बाद पानी से साफ करने से आपको अपनी अंडर आर्म्स की स्किन के कोमल होने का एहसास हो जाएगा।
नींबू की पतली स्लाइस काट कर उन्हें अपने अंडरआर्म्स पर अच्छी तरह से रगड़ लें। इस तरह बगल की स्किन पर आया गहरा रंग तो साफ हो ही जाएगा साथ ही स्किन भी नरम और मुलायम हो जाएगी।
इस उपाय को आपको रात को सोने से पहले करना होगा। इसके लिए रात को सोने से पहले अपनी बगलों में एग योक ऑयल की अच्छी तरह से मालिश कर लें। सुबह पी-एच बैलेंस्ड़ शैंपू या साबुन से बगल को साफ कर लें। आपको जल्द ही अपनी बगल की स्किन मुलायम और पहले से अधिक कोमल महसूस होने लगेगी।
नारियल तेल को स्किन संबंधी अनेक परेशानियों का हल माना जाता है। अगर आप अपनी बगल की स्किन को मुलायम और साफ करना चाहती हैं और कुछ विशेष उपाय नहीं करना चाहतीं तो नारियल तेल की मालिश एक सरल और सुलभ घरेलू उपाय है। 5 मिनट की मालिश के बाद आप गुनगुने पानी से बगल को साफ कर लें और कुछ दिन बाद ही अंडर आर्म्स में से खुरदुरापन खत्म हो जाएगा।
बेकिंग सोडा का सादे पानी के साथ पेस्ट बना कर लगा लें। 15मिनट बाद बगल को पानी से धो लें। इस उपाय के करने से न केवल आपके आपको अपनी बगल की स्किन में नरमाहट महसूस होगी बल्कि इन्फेक्शन भी अगर हुआ तब वह भी दूर हो जाएगा।
ऑलिव ऑइल को प्राचीन काल से ही अलग-अलग प्रकार से स्किन और सौंदर्य संबंधी उपायों के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। एक बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल में आधा बढ़ा चम्मच ब्राउन शुगर मिला लें। अब इस पेस्ट से बगल में स्क्रब के रूप में मालिश करें। दो मिनट के स्क्रब के बाद इसे लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बगलों को साफ पानी से धो लें। सप्ताह में तीन बार किया गया यह उपाय 10 दिनों के अंदर ही आपको पॉज़िटिव रिज़ल्ट के रूप में बगल की स्किन को कोमल कर देगा।
अस्वीकरण: यहाँ दिया गया कोई भी उपाय किसी भी बात की गारंटी नहीं देता और न ही इस प्रकार का कोई दावा प्रस्तुत करता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…