कहाँ से कपड़े लें? कैसे कपड़े लें? अच्छे लगेंगे भी या नहीं? इसी असमंजस का कई महिलाएं रोज़ाना सामना करती हैं। प्लस साइज़ की कुर्तियाँ या अन्य परिधान अच्छी-अच्छी दुकानों में भी ढूँढने से नहीं मिलते। मेरे अनुसार हर कपड़ा, हर साइज़ में एक दाम पर मिलना ही चाहिए। इन शॉर्ट “कपड़ा फॉर ऑल”।
अगर आपका शरीर प्लस साइज़ का है, तो आपको भी इस व्यवस्था के बारे में ज्ञात होगा। आपकी समस्या को हम पूर्ण रूप तो नहीं, पर काफी हद तक सुलझाने की कोशिश ज़रूर करेंगे। इस लेख के माध्यम से, मैं आपकी आज स्टाइल गाइड बनूँगी, और आपको किस तरह का कुर्ता खरीदना चाहिए, इस पर विस्तृत रूप से जानकारी दूँगी।
प्लस-साइज़ वाली महिलाओं के लिए पोंचो कुर्ती बहुत ही स्टायलिश और सेफ ऑप्शन है। आपके शरीर का ऊपरी भाग अगर थुल-थुला है, तो यह उसे भी छुपा देगा।
पेट की चर्बी बड़ी ही ढीठ होती है, ना आसानी से जाती है, न छुपाए छुपती है। लेकिन इस कमबख़्त को छुपाने का तोड़ हमनें निकाल ही लिया। यह लो कफ्तान कुर्ती जो आपकी तोंद को छुपा देगा।
एक राज़ की बात बताऊँ? पक्का बता ही दूँ? चलो ठीक है बताती हूँ। वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली कुर्ती पहनने से न सिर्फ आप दुबली दिखेंगी, बल्कि लंबी भी दिखेंगी! मतलब – पतला के साथ लंबा दिखना फ्री!
ब्लॉक प्रिंट कुर्ती को फैट ब्लॉकर कहना गलत नहीं होगा। ठीक इसी पैटर्न की कुर्ती लेने से, आपके साइड की चर्बी कम दिखेगी।
अगर आपका शरीर थुल-थुला है, और बॉडी फ्रेम भी चौड़ा है, तो वी नेक की कुर्ती बन सकती है आपकी न्यू बेस्ट फ्रेंड।
प्लस-साइज़ हो या नहीं, इससे आपका स्टायलिश दिखने से कोई ताल्लुकात नहीं होना चाहिए। किसी भी आकार या नाप की होने के बावजूद भी आप ट्रेंडी कपड़े पहन सकती हैं। अब इस हवा-हवाई कुर्ते को ही देख लो, कितना खूबसूरत लग रहा है।
कहा था न, कि स्टाइल का और साइज़ का कोई लेना-देना नहीं।
इस ढंग की कुर्ती तो मैं अनेक तरीकों से पहन सकती हूँ।
यह दिखने में लग नहीं रहा, कि यह कोई ए-लाइन ड्रेस है? देखो-देखो, ज़रा गौर से देखो।
हाँ, अब बोलो लग रहा है ना!
लो बोनस के तौर पर इसे 3 तरीके से पहनना बतलाती हूँ:
1. कुर्ती को किसी डार्क रंग की लेग्गिंगस के ऊपर पहनें;
2. आप चाहें तो पतली सी चैन की बेल्ट को बीचों-बीच डाल कर, इसे पार्टी ड्रेस की तरह भी पहन सकती हैं;
3. हल्के रंग का ब्लेज़र ऊपर से डाल कर, आप इसे कैज्वल टच दे सकती हैं।
जिसका नाम ही हल्फ-हल्फ हो, उसका काम भी तो वैसा ही होगा ना। इस चित्र में कैसे यह महिला सुपर-कूल लग रही हैं, ठीक वैसे ही, इसे पहन कर आप भी सुपरकूल लगेंगी।
छोटे-छोटे प्रिंट्स आपके शरीर की ओर आकर्षण नहीं खींचते हैं। आप जब कभी भी कुर्ती खरीद रही हों, याद रहे कि आप बड़े और भड़कीले प्रिंट्स न ही खरीदें। अगर कुछ पसंद नहीं आ रहा तो प्लेन सी कुर्ती खरीद लें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…