कहाँ से कपड़े लें? कैसे कपड़े लें? अच्छे लगेंगे भी या नहीं? इसी असमंजस का कई महिलाएं रोज़ाना सामना करती हैं। प्लस साइज़ की कुर्तियाँ या अन्य परिधान अच्छी-अच्छी दुकानों में भी ढूँढने से नहीं मिलते। मेरे अनुसार हर कपड़ा, हर साइज़ में एक दाम पर मिलना ही चाहिए। इन शॉर्ट “कपड़ा फॉर ऑल”।
अगर आपका शरीर प्लस साइज़ का है, तो आपको भी इस व्यवस्था के बारे में ज्ञात होगा। आपकी समस्या को हम पूर्ण रूप तो नहीं, पर काफी हद तक सुलझाने की कोशिश ज़रूर करेंगे। इस लेख के माध्यम से, मैं आपकी आज स्टाइल गाइड बनूँगी, और आपको किस तरह का कुर्ता खरीदना चाहिए, इस पर विस्तृत रूप से जानकारी दूँगी।
1. Poncho Style Kurti । पोंचो स्टाइल कुर्ती
प्लस-साइज़ वाली महिलाओं के लिए पोंचो कुर्ती बहुत ही स्टायलिश और सेफ ऑप्शन है। आपके शरीर का ऊपरी भाग अगर थुल-थुला है, तो यह उसे भी छुपा देगा।
2. Kaftan Kurti । कफ़्तान कुर्ती
पेट की चर्बी बड़ी ही ढीठ होती है, ना आसानी से जाती है, न छुपाए छुपती है। लेकिन इस कमबख़्त को छुपाने का तोड़ हमनें निकाल ही लिया। यह लो कफ्तान कुर्ती जो आपकी तोंद को छुपा देगा।
3. Kurti With Vertical Print । कुर्ती विथ वर्टिकल प्रिंट
एक राज़ की बात बताऊँ? पक्का बता ही दूँ? चलो ठीक है बताती हूँ। वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली कुर्ती पहनने से न सिर्फ आप दुबली दिखेंगी, बल्कि लंबी भी दिखेंगी! मतलब – पतला के साथ लंबा दिखना फ्री!
4. Block Print Kurti । ब्लॉक प्रिंट कुर्ती
ब्लॉक प्रिंट कुर्ती को फैट ब्लॉकर कहना गलत नहीं होगा। ठीक इसी पैटर्न की कुर्ती लेने से, आपके साइड की चर्बी कम दिखेगी।
5. V-neck Kurti । वी-नेक कुर्ती
अगर आपका शरीर थुल-थुला है, और बॉडी फ्रेम भी चौड़ा है, तो वी नेक की कुर्ती बन सकती है आपकी न्यू बेस्ट फ्रेंड।
6. Asymmetric Hemline Flared Kurti । असीमेट्रिक हेमलाइन फ्लेयर्ड कुर्ती
प्लस-साइज़ हो या नहीं, इससे आपका स्टायलिश दिखने से कोई ताल्लुकात नहीं होना चाहिए। किसी भी आकार या नाप की होने के बावजूद भी आप ट्रेंडी कपड़े पहन सकती हैं। अब इस हवा-हवाई कुर्ते को ही देख लो, कितना खूबसूरत लग रहा है।
7. Front-open Kurti । फ्रंटओपेन कुर्ती
कहा था न, कि स्टाइल का और साइज़ का कोई लेना-देना नहीं।
इस ढंग की कुर्ती तो मैं अनेक तरीकों से पहन सकती हूँ।
8. Over-sized Kurti । ओवर-साइज कुर्ती
यह दिखने में लग नहीं रहा, कि यह कोई ए-लाइन ड्रेस है? देखो-देखो, ज़रा गौर से देखो।
हाँ, अब बोलो लग रहा है ना!
लो बोनस के तौर पर इसे 3 तरीके से पहनना बतलाती हूँ:
1. कुर्ती को किसी डार्क रंग की लेग्गिंगस के ऊपर पहनें;
2. आप चाहें तो पतली सी चैन की बेल्ट को बीचों-बीच डाल कर, इसे पार्टी ड्रेस की तरह भी पहन सकती हैं;
3. हल्के रंग का ब्लेज़र ऊपर से डाल कर, आप इसे कैज्वल टच दे सकती हैं।
9. Half-half Kurti । हाफ-हाफ कुर्ती
जिसका नाम ही हल्फ-हल्फ हो, उसका काम भी तो वैसा ही होगा ना। इस चित्र में कैसे यह महिला सुपर-कूल लग रही हैं, ठीक वैसे ही, इसे पहन कर आप भी सुपरकूल लगेंगी।
10. Kurti With Small Prints । छोटे प्रिंट वाली कुर्ती
छोटे-छोटे प्रिंट्स आपके शरीर की ओर आकर्षण नहीं खींचते हैं। आप जब कभी भी कुर्ती खरीद रही हों, याद रहे कि आप बड़े और भड़कीले प्रिंट्स न ही खरीदें। अगर कुछ पसंद नहीं आ रहा तो प्लेन सी कुर्ती खरीद लें।
साड़ी पहनते वक्त प्लस साइज़ की महिलाओं को इन बातों पर खास ध्यान देना चाहिए
प्रातिक्रिया दे