Most-Popular

कसौटी ज़िंदगी की 17 सालों के बाद वापिस

वो कहते हैं ना जब दो टूटे दिल प्यार में पड़ते हैं तो अफसाने यूं ही खत्म नहीं होते। ऐसे ही अफ़साने के साथ एक बार फिर से हाज़िर हैं एकता कपूर।

पूरे 17 साल के इंतज़ार के बाद “कसौटी ज़िंदगी की” को दर्शक वापस से टीवी स्क्रीन पर देख सकेंगे।“कसौटी ज़िंदगी की” को दर्शकों ने पूरे 9 साल तक अपना प्यार दिया था। एकता कपूर का यह शो जल्द ही स्टार प्लस पर वापिस आ रहा है।

एकता इस शो को लेकर बेहद खुश हैं। अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने कई ट्वीट्स किए हैं।  उनके ट्वीट्स इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि कहानी बेहद रोमांचक होगी। शो के लीड रोल “प्रेरणा” को एरिका फेरनानडेस अदा कर रही हैं।

हाल में हुए एक इंटरव्यू में एरिका ने बताया कि वह बालाजी प्रॉडक्शन के दूसरे शो के लिए टेस्ट देने गई थीं। उनकी एक्टिंग देख एकता कपूर ने खुशी से कहा “मुझे मेरी प्रेरणा मिल गई”।  यह सुन कर  एरिका भी बेहद खुश हो गयीं और इस रोल के लिए ज़ोर-शोर से तैयारी में लग गईं।

 

एरिका ने “कसौटी ज़िंदगी की” के टीसर का विडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। टीज़र को  देख कर आपको पुरानी “प्रेरणा” की झलक ज़रूर दिखेगी।

 

अनुराग बसु” के रोल के लिए पार्थ सम्माथन, शहीर शेख और अन्य कई नाम सामने आ रहे हैं। अभी  किसी की  भी तरफ से कोई पुष्टि नहीं मिली है।

 

“कोमोलिका” के रोल के लिए हीना खान का नाम रेस में सबसे आगे है। हीना खान को कोमोलिका के रोल में देखना वाकई दिलचस्प रहेगा।

रिशभ बजाज” के रोल के लिए “बरुन सोबती” और “शरद मल्होत्रा” का नाम सबसे आगे आ रहा है।

 

“अनुराग बसु की बहन” के रोल के लिए सुमोना चक्रोबर्ती का नाम सामने आ रहा है।

एक्ट्रेस कनुप्रिया पंडित “प्रेरणा की माँ” का रोल अदा करते नज़र आएंगी।

प्रेरणा के पिता का रोल “काली प्रसाद मुखर्जी” अदा करेंगे।

प्यार की इस दास्तान का इंतज़ार तो हम सभी को है। देखना यह है कि दर्शक “कसौटी ज़िंदगी की रीबूट” को कितना पसंद करते हैं?

Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago