हम सभी के वार्डरॉब में साड़ी तो बहुत सी होंगी | उससे मैचिंग ब्लाउज भी सभी कोशिश करते है पहनने का मगर कई बार ऐसा होता है, हम अपने मनचाहे डिज़ाइन के ब्लाउज नहीं पहन पाते है . कभी मनचाहा डिज़ाइन नई मिलता तो कभी हम सही डिज़ाइन चुन नहीं पाते. ऐसे में ब्लाउज की इंस्पिरेशन कहाँ से ले ?
चलिए हम आज आपको आपकी चहीती टीवी अदाकारा द्वारा पहने गए कुछ डिज़ाइन से रूबरू करवाते है.
अपने इशिमा को तो बहुत देखा होगा सरीज़ में और रूही की इशिमां काफी ट्रेंडी ब्लॉउसेस भी पहनती है | बोट नैक, शेयर बैक , नेट बैक विथ कटआउट किसी भी सिंपल साड़ी को ट्रेंडी और स्टाइलिश बना देगी.
टीवी की नागिन यानि मौनी रॉय भी किसी से कम नहीं . उन्होंने तो नेट एम्ब्रॉइडेड फुल स्लीव्स , क्रॉप ब्लाउज , ऑफ शोल्डर्स ब्लाउज को बड़ी फैशनेबुल तरीक़े से फ्लॉन्ट किया.
वही कुमकुम भाग्य कि प्रज्ञा ने सिंपल लेकिन क्लासी डिज़ाइन को फ्लॉन्ट किया जिनमे वेलवेट फुल स्लीव्स , हाई नेक विथ एमरॉइडरी भी शामिल है.
इनके अलावा पूफड स्लीव्स ब्लाउज आपके एथनिक लुक को चार चाँद लगा देगा .
कीहोल ब्लाउज , एम्बेलिस्ड ब्लाउज, कच्छ वर्क , ब्रोकेड ब्लाउज , केप ब्लाउज, शेयर विथ हाई नैक पैच, पर्ल स्लीव्स जैसे भी काफी विकल्प है, अपनी मनचाही ब्लाउज पाने का.
इन सब डिज़ाइन को ध्यान में रखकर आप अपने फेवरेट ऑउटफिट से मैच करता हुआ ब्लाउज चुनें और अपने लुक को कम्पलीट करें साथ ही बदलते फैशन के साथ ट्रेंड में रहें . ट्रेंडी रहें ,सदाबहार रहें और अपने प्रियजनों से वाहवाही लूटें.
प्रातिक्रिया दे