हम सब की चाहत होती है हमारा चेहरा खूबसूरत हो, साफ हो, बिना दाग धब्बे का हो। एक ही बार में इस्तेमाल करने पर आपको इस जबरदस्त नुस्खे का परिणाम देखने को मिलेगा। तो इसे जरूर इस्तेमाल करें आपको इसका 100% फायदा मिलेगा।
हल्दी का जेल घर पर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- एलोवेरा जेल
- हल्दी
- नींबू
एलोवेरा के फायदे
एलोवेरा गुणों का भंडार होता है। यह हर तरह के त्वचा को सूट करता है चाहे वह सुखी त्वचा हो या तैलीय त्वचा हो। यह हर तरह के उम्र के लोगों को सूट करता है चाहे बच्चे हो, चाहे बड़े हो या बूढ़े हो। एलोवेरा में b2, b12, b5 होता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ई होता है। इसीलिए एलोवेरा त्वचा के लिए और बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।
हल्दी के फायदे
सौंदर्य और सेहत से हल्दी हमेशा ही जुड़ी रही है और हिंदुस्तान में हल्दी के अलग ही मायने हैं। हल्दी चेहरे को निखारने में बहुत मदद करता है इसीलिए आज भी हिंदुस्तान में वर-वधु को हल्दी का लेप लगाया जाता है। साथ ही हल्दी एंटीसेप्टिक होती है जो दाग धब्बे को दूर करती है और चेहरे पर अगर कुछ कट लग जाता है तो उसका भी घाव भरती है।
नींबू के फायदे
नींबू प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है। इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
बनाने की विधि
सबसे पहले हम एलोवेरा जेल तैयार करेंगे। मैंने यहां पर एलोवेरा की पत्ती लिया है। अगर आपके पास एलोवेरा प्लांट नहीं है तो आप बाजार से भी एलोवेरा जेल खरीद सकते हैं। लेकिन बाजार के एलोवेरा जेल में लंबे समय तक चलाने के लिए थोड़े बहुत केमिकल मिलाए जाते हैं। लेकिन जो घर का एलोवेरा प्लांट होता है वह पूरी तरह से प्राकृतिक और सुरक्षित होता है।
तो सबसे पहले आपको एलोवेरा का एक पत्ती काटना है और उसके कांटे वाले दोनों भाग को चाकू से काटकर हटा देना है। जैसे ही आप काटते हैं आप देखेंगे कि इससे गाढ़ा पीला जेल निकलता है जो कि त्वचा के लिए अच्छा नहीं होता, एलर्जीक रिएक्शन देता है। इसीलिए एलोवेरा को अच्छे से धोए जब तक इसका पीला जेल पूरी तरह से नहीं निकल जाता। जब एलोवेरा की पत्ती पूरी तरह से साफ हो जाए तो उसको कपड़े से साफ करके सुखा लें उसके बाद अपने काम में ले।
जितना आपको जरूरत है उतना ही आप एलोवेरा की पत्ती ले क्योंकि यह प्राकृतिक है तो बहुत ज्यादा दिन नहीं चल सकती। अगर पत्ती ज्यादा काट ली है तो पॉलिथीन में ढक कर फ्रिज में रख दें। चम्मच की मदद से जेल को निकाल ले और सभी जेल को इकट्ठा कटोरी में रख दें।
अब कटोरी में आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच नींबू का रस डालें और तीनों को अच्छे से आपस में मिला दे। लेकिन इसमें एलोवेरा के खड़े-खड़े हिस्से दिखेंगे। इसके लिए ग्राइंडर जार में तीनों मिश्रण को डालकर जेल को महीन कर ले। अब आपका हल्दी एलोवेरा जेल तैयार हो चुका है।
इसको आप रोजाना इस्तेमाल करें। हल्दी जेल लगाकर मसाज करते हुए लगाना है कम से कम 5 मिनट तक मालिश करते हुए लगाएं। आप चाहे तो आधे घंटे के बाद सादे पानी से धो सकते हैं। लेकिन मैं आपको यही सुझाव दूंगी कि इसका इस्तेमाल रात को सोते वक्त करें और रात भर चेहरे पर लगा रहने दें फिर सुबह सादे पानी से धो लें।
आपको इसका परिणाम बहुत बेहतर मिलेगा। यह जेल चेहरे के दाग धब्बों को हटा देगा और धीरे-धीरे आपके चेहरे पर एक प्राकृतिक निखार लाएगा। साथ ही साथ चेहरे पर नमी बरकरार रखेगा। एक बार इसे जरूर इस्तेमाल करें और इसका जो भी परिणाम आता है हमसे आकर साझा करें।
प्रातिक्रिया दे