मेकअप

तुरंत मेकअप करने के लिए जरूरी मेकअप प्रोडक्टस

श्रंगार और प्रसाधन किसी भी नारी के पर्याय ही माने जा सकते हैं। अक्सर पुरुष समाज में तो यह बात मज़ाक के रूप में सदियों से मशहूर रही है कि किसी भी नारी को मेकअप करने के लिए दिया गया सामान और समय पर्याप्त नहीं होता है। लेकिन हम इस लेख में इस धारणा को मिथक के रूप में सत्यापित कर सकते हैं। यहाँ हम आपको बताते हैं तुरंत मेकअप करने के लिए जरूरी मेकअप प्रोडक्टसजिनसे आप कहीं भी और कभी भी मिनटों में मेकअप कर सकती हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद अपनी क्विक मेकअप किट तैयार कर सकती हैं:

1. प्राइमर

किसी भी समय किए गए मेकअप को लंबे समय तक टिकाये रखने के लिए प्राइमर बहुत प्र्भावी रोल निभाता है। यह न केवल किसी भी मेकअप के लिए एक अच्छे बेस का काम करता है बल्कि मेकअप में फाउंडेशन का रोल भी निभाता है। इसके अलावा चेहरे पर किसी कारण से उभर आए निशान और दाग-धब्बों को भी अच्छा प्राइमर अपनी परत में छिपा देता है। अपने लिए प्राइमर का चयन करते समय आपको लाइटवेट  और ऑयल-फ्री का ही चयन करना आपके लिए अच्छा रहेगा। प्राइमर लगाने के बाद अगर आप चाहें तो फाउंडेशन के इस्तेमाल से बच सकती हैं।

2. कंसिलर

प्राइमर लगाने के बाद आप कंसिलर की मदद से फाउंडेशन को आसानी से स्किप कर सकती हैं। अगर आपकी स्किन पर बेवजह की लाली, आँखों के नीचे काले धब्बे आदि जैसी कोई परेशानी है तब कंसिलर आपकी मेकअप किट की अनिवार्य चीज़ हो सकती है। कंसिलर के प्रयोग के बाद आपके चेहरे पर प्राकृतिक चमक उभर कर आ सकती है। अगर आप अपनी आँखों के नीचे आए डार्क सर्किल्स को दबाने के लिए कंसिलर इस्तेमाल करना चाहती हैं तब आपको अपनी स्किन टोन से कम से कम दो शेड लाइट का ही कंसिलर लेना उचित होगा। साथ ही कंसिलर के प्रयोग से आप नो मेकअप लुक को सरलता से प्राप्त कर सकती हैं। मार्किट में कंसिलर लिक्विड, क्रीम और स्टिक के रूप में मिल सकती है।

3. कॉम्पेक्ट

अगर आपकी स्किन कोंबिनेशन या ऑयली है तब आपकी मेकअप किट में कॉम्पेक्ट का होना ज़रूरी हो जाता है। एक अच्छी क्वालिटी का कॉम्पेक्ट न केवल मेकअप के लिए बेस का काम करता है बल्कि दिन के किसी भी पहर में हल्के टचअप से पहले से किए मेकअप को रिफ्रेश भी कर सकता है। अपने लिए एक अच्छे कॉम्पेक्ट का चयन करते समय आपको अपनी स्किन टाइप और टोन का ध्यान रखना होगा।

4. ब्लश-ऑन

हल्के गुलाबी गाल किसी के भी सौंदर्य को दोबाला कर सकता है। अगर आपने अभी ही मेकअप की दुनिया में कदम रखा है तब आपको पाउडर ब्लश-ऑन लेना ही सही होगा। अपने लिए ब्लश का शेड चुनते समय आपको अपनी स्किन के टोन का ध्यान रखना होगा। हमेशा अपनी स्किन के शेड से हल्के शेड का ही ब्लश ऑन मेकअप को नैचुरल लुक दे सकता है। डार्क शेड का ब्लश मेकअप को लाउड कर सकता है। ब्रश से ब्लश-ऑन लगाते समय चेहरे पर घुमाव देते हे हल्के हाथ से ब्रश को घूमना होगा। गालों के साथ ही हल्का सा शेड हेयर लाइन, जौ-लाइन और नाक की टिप पर भी देना होगा, इससे आपका पूरा मेकअप नैचुरल लुक सरलता से दे सकता है।

5. लिपस्टिक

किसी भी महिला का ऑफिस पर्स हो या फिर छोटी मेकअप किट हो, वह बिना लिपस्टिक के पूरा हो ही नहीं सकता है। किसी भी चेहरे को साधारण से विशेष रूप देने में लिपस्टिक का ही योगदान होता है। अपने लिए लिपस्टिक का चयन आपको अपनी स्किन टोन और ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए। आमतौर पर न्यूड शेड की लिपस्टिक ऑफिस के काम में आपको बहुत आसानी से नैचुरल लुक दे सकती है। वहीं थोड़ी गहरी ब्राउन या मैरून शेड की लिपस्टिक ऑफिस प्रेजेंटेशन या किसी कैजुयल मीटिंग के लिए आसानी से तैयार कर सकती है।

6. काजल

कजरारी आँखें शायरों को ही नहीं बल्कि किसी भी व्यक्ति को आकर्षित कर सकती हैं। इसलिए अपनी मेकअप किट में एक अच्छी कंपनी का काजल ज़रूर शामिल करें। आजकल मार्किट में काजल स्टिक और पेंसिल के रूप में भी मिल सकते हैं। आप अपने काजल से न केवल अपनी आँखों को सजा सकती हैं बल्कि अपनी आइब्रो को भी थोड़ा गहरा रंग दे सकती हैं। अगर आप चाहें तो काजल के स्थान पर आइलाइनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। पलकों के किनारे पर हल्की सी काली लकीर आँखों को बिना बोले कुछ भी कहने लायक बना सकती हैं।

7. मस्कारा

पलकों के उठने-गिरने की अदा देने में मस्कारा का बहुत बड़ा हाथ होता है। अगर आपको किसी भी समय कैजुयल या ओफिशियल लंच या डिनर पार्टी में जाना पड़ता है तब एक अच्छा मस्कारा आपके पास ज़रूर होना चाहिए। काजल और आइलाइनर के साथ या इनके बिना, मस्कारा आपके मेकअप को फिनिशिंग टच देने में कामयाब रह सकता है।

8. मेकअप ब्रश

कोई भी मेकअप प्रोडक्ट तभी अपना सही रूप दिखा सकता है जब उसके लिए अच्छा और उपयुक्त मेकअप ब्रश इस्तेमाल किया जाये। अपनी मेकअप किट में बेसिक मेकअप ब्रश जो लिपस्टिक, ब्लश-ऑन, कंसिलर/फाउंडेशन और कॉम्पेक्ट आदि के प्रयोग के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं, रख लेने चाहिए। मेकअप किट में किसी भी प्रोडक्ट के साथ मेकअप ब्रश भी बहुत महत्व रखते हैं।

एक सामान्य मेकअप किट जो आपको किसी भी समय कहीं के लिए भी तैयार कर सकती है उसके लिए ये सभी प्रोडक्ट आपको किसी भी पल तैयार होने में सरलता से मदद कर सकते हैं।

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago