आज के दौर में हर महिला की ये चाहत है कि उसका शरीर सुडौल हो, वो हर तरह के ऑउटफिट में अच्छी दिखे और लोग उसकी आकर्षक फिगर की तारीफ़ करें. इसके लिए महिलायें अपने खान-पान पर ध्यान देती हैं और व्यायाम भी करती हैं. लेकिन कई बार घरेलू परेशानियों, ऑफिस की जिम्मेदारियों, समय के अभाव, स्वास्थ्य समस्याओं, पैसों और साधनों की कमी, या अन्य कारणों से ये संभव नहीं होता, कि अपनेआप को फिट रखने के लिए समय निकाला जा सके और अपने शरीर को सही शेप में रखा जा सके. ऐसे में किसी ख़ास अवसर पर जब कोई टाइट या रिविलिंग ड्रेस पहननी हो तो अपने मोटापे और ख़ासकर अपने बढ़े हुए पेट के कारण महिलाओं को बेहद शर्मिंदगी महसूस होती है.
अगर शरीर थोड़ा मोटा भी है, लेकिन टम्मी फ्लैट हो तो भी टाइट, मॉडर्न पहनावों को कॉंफिडेंस के साथ पहना जा सकता है. अगर बढ़ी हुई टम्मी को तुरंत फ्लैट दिखाना है, तो टम्मी कंट्रोल पैंटी ही एकमात्र उपाय है. प्रसव के बाद बढ़े हुए पेट को कम दिखाने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं है. यह एक तरह का शेपवियर है, जिसे आप अपनी ड्रेस के नीचे किसी सामन्य पैंटी की जगह या उसके ऊपर से पहन सकती हैं. इस तरह के अंडरवियर का निर्माण सबसे पहले चीन देश में हुआ और अब ये पूरी दुनिया में बनाये और बेचे जा रहे हैं| यूरोपीय देशों और यूएसए के मार्केट में ऐसे शेपवियर काफी डिमांड में रहते हैं. अब हमारे देश में भी इनकी डिमांड बढ़ रही है.
आपको कई तरह की टम्मी कंट्रोल पैंटी मिल सकती है जैसे हाई वेस्ट, लो वेस्ट, सीमलेस, मीडियम वेस्ट, बट एनहान्सर एंड वेस्ट कंट्रोल, इत्यादि| ये स्माल, मीडियम, लार्ज, एक्स्ट्रा लार्ज, डबल एक्स एल, और कुछ अन्य साइज़ों में भी मिलते हैं. ये अक्सर नायलॉन, कॉटन, नेओप्रिन, पोलिस्टर फैब्रिक में मिलते हैं. ये ऑनलाइन उपलब्ध हैं. ये आपको अमेज़न, अलीबाबा, स्नेपडील और अन्य कई साइटों पर मिल जायेंगे. अगर आपको ठंड के मौसम के लिए ये पैंटी चाहिए ,तो आपको थर्मल टम्मी कंट्रोल पैंटी खरीदना चाहिए.
टम्मी कंट्रोल पैंटी के विषय में आपको कुछ बातों का ख़ासतौर से ध्यान रखना चाहिए. ये ज़रूरी है, कि आप एकदम सही साइज़ की टम्मी कंट्रोल पैंटी ख़रीदें. ग़लत साइज़ लेने पर आपकी बॉडी का शेप खराब दिख सकता है और आप असहज भी महसूस करेंगी. बहुत ज़्यादा टाइट कंट्रोल पैंटी से आपको परेशानी हो सकती है. इससे आप काफी असहज तो महसूस करेंगी ही, इसके साथ-साथ आपको रैशेज भी हो सकते हैं और शरीर में दर्द भी हो सकता है.
गर्मी के मौसम में अगर आप पैंटी के ऊपर कंट्रोल पैंटी पहनेंगी तो आपको ज़्यादा गर्मी का अनुभव होगा, इसलिए इसे हमेशा इस तरह पहनना चाहिये कि आप सहज महसूस कर सकें. हाई वेस्ट कंट्रोल पैंटी के साथ साड़ी, लो वेस्ट ट्राउजर, स्कर्ट, या जींस पहनने की गलती ना करें. आपके लिए ये अच्छा रहेगा कि टम्मी कंट्रोल पैंटी का इस्तेमाल आप हर रोज़ करने की बजाय ज़रूरत पड़ने पर करें.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…