Fashion & Lifestyle

शाही लूक के लिए साड़ी के संग ट्राय कीजिए ये वेल्वेट ब्लाउज़ डिज़ाइन

किसी भी साड़ी को न्यू लुक देने के लिए ब्लाउज के डिजाइन के साथ उसका फैब्रिक भी काफी हद तक जिम्मेदार होता है। ऐसे में सिंपल से लेकर पार्टी वियर साड़ियों तक के ब्लाउज डिजाइन बनाने के दौरान आपको ब्लाउज के फैब्रिक पर भी ध्यान देना चाहिए।

लंबे समय से वेलवेट के कपड़े लोगों द्वारा खूब पसंद किए जाते रहे हैं। वेलवेट या मखमल के कपड़े देखने में महंगे और पहनने में काफी ज्यादा आरामदायक होते हैं। इस तरह के फैब्रिक से बने कपड़े हमें सर्दियों की ठंड से भी बचाते हैं, इसीलिए वेलवेट के कपड़े ज्यादातर सर्दियों में पहने जाते हैं।

ऐसे में अगर आप अब तक अपनी साड़ियों के लिए सिंपल ब्लाउज डिजाइन बनवाती आई हैं तो आपको एक बार जरूर इन ब्लाउज डिजाइनों को ट्राई करना चाहिए। वेलवेट के ब्लाउज डिजाइनों के जरिए आप साड़ी के साथ शाही लुक क्रिएट कर सकती हैं। आइए देखते हैं एक से बढ़कर एक वेलवेट ब्लाउज डिजाइनों को।

1. Wine Embroidered Velvet Blouse Design

वाइन रंग की लिपस्टिक से लेकर कपड़े खूब ट्रेंड में है। ऐसे में वाइन रंग के इस ब्लाउज डिजाइन को पहनने के बाद आप काफी ट्रेंडी नजर आने वाली हैं। इस ब्लाउज में 3/4 स्लीव्स को रखा गया है जो कि काफी मॉडर्न लुक देता है।

available on www.jaypore.com

2. Peter Pan Velvet Blouse Design

इस ब्लाउज डिजाइन की खासियत है इसकी नेक लाइन। आजकल इस तरह के नेक लाइन वाले ब्लाउज खूब चलन में है। इसकी नेकलाइन में आप अपनी मनपसंद कारीगरी भी करवा सकती हैं या फिर आप साड़ी के डिजाइन के अनुरूप भी डिजाइन बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Embroidered Detailing Velvet Blouse

अगला ब्लाउज डिजाइन वी-नेक के साथ आता है। इस डिजाइन में काफी खूबसूरत कारीगरी की गई है। आपको इसकी नेक लाइन और इसके आस्तीन के चारों तरफ खूबसूरत डिजाइन देखने को मिलेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Maroon Blouse Design

मरून रंग हर किसी का फेवरेट होता है। अगर आपको भी मरून रंग पसंद है, तो आप इस तरह के डिजाइन में ब्लाउज सिलवा सकती हैं। यह ब्लाउज डिजाइन सिंपल होने के साथ ही स्टाइलिश भी है। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप भारी और लंबे हार पहन सकती हैं। इस ब्लाउज की बैक साइड में खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है जो कि इसे काफी स्टाइलिश बनाता है। इसके अलावा पूरे ब्लाउज में फूल और पत्तियों की कारीगरी की गई है जो कि इसकी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

available on qaafir.com

5. Black Embroidered Velvet Blouse

हर महिला के वार्डरोब में ब्लैक ब्लाउज जरूर होना चाहिए। इस रंग के ब्लाउज आप अपनी अलमारी में रखे प्रत्येक साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह काले रंग का ब्लाउज फुल स्लीव्स के साथ आता है जो कि काफी शाही लुक क्रिएट कर रहा है। इस पूरे ब्लाउज में एंब्रॉईडरी की गई है।

available on www.jaypore.com

6. Designer Back Velvet Blouse Design

किसी भी ब्लाउज के में उसका बैक का डिजाइन साड़ी की शान बढ़ाने में मदद करता है। मरून रंग के इस ब्लाउज में बड़ी ही खूबसूरती के साथ के बैक डिजाइन तैयार किया गया है। आप इस ब्लाउज डिजाइन में लंबी आस्तीन भी बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Cross Style Velvet Blouse Design

कॉलर नेक लाइन और क्रॉस स्टाइल संगम किसी भी आम ब्लाउज को खास बनाने की क्षमता रखता है। आप इस ब्लाउज डिजाइन को अपनी सिंपल से लेकर पार्टी वियर साड़ियां के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसे पहनने के बाद आप किसी महारानी जैसा महसूस करेंगी। इस ब्लाउज में फुल स्लीव्स रखे गए हैं और इसके स्लीव्स और कॉलर में लाजवाब कारीगरी की गई है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Velvet And Net Work Designer Blouse

वेलवेट और नेट का यह खूबसूरत संगम किसी भी साड़ी के साथ काफी मॉडर्न और स्टाइलिश दिखाई देगा। यह ब्लाउज लहंगे और पार्टी वियर साड़ियों के संग पहना जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Seashell Work Velvet Blouse Design

पेश है अगला वी-नेक का शानदार ब्लाउज डिजाइन। इस ब्लाउज डिजाइन में सी-शेल से कारीगरी की गई है जो कि इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रही है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Back Cut Work Velvet Blouse Design

त्योहार, फंक्शन हो या पूजन आप किसी भी अवसर में इस बैक डिजाइन वाले ब्लाउज को आराम से पहन सकती हैं। स्टाइलिश बैक डिजाइन वाला यह ब्लाउज काफी शानदार लुक देगा।

11. Blue Velvet Blouse With Beautiful Cuff Design

अगर आप लंबी आस्तीन का कोई ब्लाउज बनाने की सोच रही हैं तो इस डिजाइन को जरूर बनवाएं। इस ब्लाउज में आस्तीन के डिजाइन को अलग रखा गया है जिससे इस ब्लाउज की शोभा और भी बढ़ गई है। नेक लाइन पर लगी हुई सुनहरी लेस आपको रॉयल लूकदेने में काफी मदद करेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Collar Neck Velvet Blouse Design

हैवी वर्क साड़ियों के लिए ब्लाउज डिजाइन बनवाने की सोच रही हैं तो इससे बेहतरीन डिजाइन आपको शायद ही मिले। इस ब्लाउज में कॉलर नेक लाइन रखी गई है जो कि काफी सुंदर दिख रही है। इसके नेक और आस्तीन में भी काफी खूबसूरत कारीगरी की गई है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Maroon Velvet Design Blouse With Golden Border Work

इस ब्लाउज डिजाइन को बनवाने के लिए आपको किसी महंगे डिजाइनर कपड़े की आवश्यकता नहीं है। आप इसे किसी सिंपल कपड़े में बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज डिजाइन में खूबसूरत गोल्डन बॉर्डर लगाई हुई है। आप इस तरह का ब्लाउज किसी भी रंग के वेल्वेट कपड़े के संग बना सकती हैं।

available on www.myntra.com

14. Navy Blue Blouse With Trapeze Neckline

पेश है नेवी ब्लू रंग में शानदार डिजाइन का ब्लाउज। इस ब्लाउज की नेक लाइन ऐसी है जिसके साथ आप अपने खूबसूरत आभूषणों को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ ही इसके स्लीव्स को भी काफी स्टाइलिश रखा गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Green Velvet Blouse Design With Frill Detailing On Sleeves

हरे रंग के ब्लाउज डिजाइन को आप त्योहारों, पार्टी और फंक्शन में पहन सकती हैं। इस ब्लाउज की स्लीव्स में फ्रील डिटेलिंग की गई है। इसके साथ ही इस ब्लाउज के बैक में एक खूबसूरत अम्बी डिजाइन बनाया गया है। आपकी लाल बांधनी साड़ी के संग इस ब्लाउज़ की जोड़ी कमाल लगेगी ।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago