आज के इस आर्टिकल में हम कॉफी का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। इस तरकीब को इस्तेमाल करने के बाद आपको पार्लर के फेशियल से भी दुगना ग्लो मिलेगा। यह बहुत ही आसान और कम खर्च में घर पर ही बन सकता है। हम घर पर ही कॉफी का फेशियल तैयार करेंगे जिसके आप केवल पहले स्टेप के इस्तेमाल से ही एक खूबसूरत चमक पाएंगे।
कॉफी के फायदे
![coffee scrub](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/05/coffee-scrub.jpg)
- कॉफी हमारी त्वचा को मॉइश्चराइज करती है।
- यह वाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स को हटाता है।
- डार्क स्पॉट को हल्का करता है और धूप से जली त्वचा को खत्म करता है।
कॉफी का फेशियल बहुत ही आसान और कम खर्च में होता है। यह फेशियल उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है जो अपनी त्वचा पर चमकदार और प्राकृतिक निखार चाहते हैं। तो चलिए पार्लर जैसा निखार पाने के लिए कॉफी का फेशियल तैयार करते हैं।
पहला स्टेप: क्लींजर
यह हमारा पहला स्टेप होगा। इसके लिए हमे चाहिए,
![coffee powder milk](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/05/coffee-powder-milk.jpg)
- दो चम्मच कच्चा दूध
- एक चम्मच कॉफी पाउडर
क्लींजर के फायदे
![coffee cleanser](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/05/coffee-cleanser.jpg)
- यह क्लींजर आपके चेहरे की धूल मिट्टी को हटाएगा और चेहरे को साफ करेगा।
- कच्चा दूध चेहरे की पिगमेंटेशन को हटाता है।
- यह सूखी त्वचा के लिए और भी ज्यादा अच्छा है क्योंकि यह क्लींजर सूखी त्वचा को हाइड्रेट करता है।
विधि
इन दोनो सामाग्री को लेना है और अच्छे से आपस में मिला दें। मैं अपनी पसंदीदा कॉफी का इस्तेमाल कर रही हूं, आप कोई भी अपनी पसंदीदा कॉफी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके ऊपर हैं। अच्छे से मिला देने के बाद छोटा सा रूई ले और उसकी मदद से अपने चेहरे पर गोलाकार आकृति में हल्के हाथों से 3 मिनट तक मसाज करें।
ध्यान रखें: फेशियल मसाज करने से पहले आपका चेहरा मेकअप से उतरा हुआ होना चाहिए और साफ होना चाहिए।
3 मिनट के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।
दूसरा स्टेप: कॉफी स्क्रब
अब बारी आती है दूसरे स्टेप की, इसके लिए हमें चाहिए,
![coffee powder malai oats](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/05/coffee-powder-malai-oats.jpg)
- एक चम्मच जई (ओट्स)
- एक चम्मच कॉफी पाउडर
- और दो चम्मच मलाई वाला दही
कॉफी स्क्रब के फायदे
![scrub](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/05/scrub.jpg)
कॉफी एक नेचुरल ब्लीच माना जाता है जो बहुत ही आराम से ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स दोनों को पूरी तरह से निकाल देता है।
और यह सभी प्रकार के त्वचा के लिए सुविधाजनक होता है।
विधि
इन तीनों सामग्री को अच्छे से मिलाएं और तब तक मिलाएं जब तक एक महीन पेस्ट नहीं बन जाता। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से गोलाकार आकार में 2 मिनट तक स्क्रब करें।
याद रखें: हाथों को ज्यादा कड़ा ना करें इससे चेहरे पर दाने आ सकते हैं। स्क्रब हमेशा हल्के हाथों से करना चाहिए। अगर आपके चेहरे पर फोड़े फुंसी हुई है तो, आप इस स्क्रब को उस जगह पर इस्तेमाल ना करें। केवल नाक तक ही इस्तेमाल करें। दाने वाले जगह पर लगाने से दाना और ज्यादा बढ़ जाता है। इसीलिए उसको दाने, फोड़े फुंसी जगह पर इस्तेमाल ना करें।
2 मिनट पूरे चेहरे पर अच्छे से स्क्रब करने के बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें।
तीसरा स्टेप: कॉफी फेस मास्क
अब हमारा तीसरा और अंतिम स्टेप आता है कॉफी फेस मास्क जो कि इस फेशियल का सबसे अहम हिस्सा है।
![coffecoffee powder sandle powder besan e powder sandle powder besan](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/05/coffee-powder-sandle-powder-besan.jpg)
इसके लिए हमें चाहिए,
- एक चम्मच बेसन
- आधा चम्मच कॉफी पाउडर
- और आधा चम्मच चंदन पाउडर
कॉफी फेस पैक के फायदे
- यह फेस पैक धूप से जली त्वचा को हटाता है और चेहरे पर कमाल का चमक लाता है।
- चंदन पाउडर त्वचा को साफ करता है और त्वचा में निखार लाता है।
- बेसन एक प्राकृतिक क्लींजर माना जाता है जो त्वचा से तेल, गंदगी, ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स को निकालता है।
विधि
इसका पेस्ट बनाने के लिए पानी मिलाएं और याद रखें इसे बहुत पतला या बहुत मोटा नहीं बनाना। आप इस सामग्री को पानी डालकर मिलाते रहे और देखते रहे कि आपका पेस्ट बिल्कुल पूरी तरह से ठीक बना है या नहीं। जब ना मोटा ना पतला बिल्कुल बराबर में पेस्ट बन जाए तो समझे आपका कॉफी फेस मास्क पूरी तरह से तैयार हो चुका है।
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें और याद रखें पेस्ट चेहरे पर एक मोटा परत लगना चाहिए। और इसे 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
20 मिनट हो जाने के बाद सादे पानी से धो लें।
आप तीनों स्टेप को अच्छे से करने के बाद खुद इसका परिणाम देखेंगे। आपकी त्वचा चमक रही होगी और मुलायम होगी। और बिल्कुल पार्लर जैसा निखार मिलेगा। यह वाकई में बहुत प्रभावकारी है। आप इसे एक बार घर में जरूर बनाएं और इसका परिणाम आप खुद देखें। फिर शायद आप कभी भी फेशियल के लिए पार्लर नहीं जाएंगे।
मुझे उम्मीद है आपको यह आसान सा घर पर ही बना कॉफी फेशियल बहुत पसंद आया होगा।
प्रातिक्रिया दे