सुंदरता की परिभाषा में एक युवती का कद, उसका बाहरी और आंतरिक रंग-रूप देखा जाता है। इसके बावजूद कुछ स्थितियों में जिन युवतियों का कद औसत या उससे थोड़ा कम होता है, वे इसे बढ़ाने या बढ़ा हुआ दिखने के लिए अनेक जतन करने की कोशिश करती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस लेख में जानिए कुछ ऐसे ट्रिक्स जिससे आपके पैर अधिक लंबे लगेंगे और बिना किसी खास कोशिश के आप अपने कद को लेकर कुंठित नहीं हो सकेंगी।
न्यूड रंग के फुटवियर
न्यूड रंग के फुटवियर पहनने से उनका रंग आपकी स्किन के साथ पूरी तरह से मेल खाता हुआ दिखता है। इस तरह इन फुटवियर्स को पहनने से आपके पैर लंबे दिखाई देंगे और इसका सीधा असर आपकी लंबाई पर भी होगा।
पोइंटिड नोक वाले फुटवियर
अगर आप अपने शूज या सैंडल ऐसे पसंद करती हैं जिनकी नोक स्क्वेर या फ्लैट हो, तो भूल जाइए, क्योंकि अब आपको ऐसे फुटवियर लेने हैं जिनकी नोक आगे से पोइंटिड हो। पैरों को लंबा दिखने के लिए आपको ऊंची हील की नहीं बल्कि पोइंटिड नोक वाले शूज या फुटवियर की ज़रूरत होती है।
हाई-वेस्ट पैंट
आपको आमिर खान की “हम हैं राही प्यार के” मूवी तो याद ही होगी, उसमें आमिर खान ने अपनी छोटी हाइट को छिपाने के लिए पूरी मूवी में हाई-वेस्ट पैंट ही पहनी थी। इसलिये आपको भी अपनी पैंट या स्कर्ट को सेलेक्ट करते समय उसकी वेस्ट बेल्ट की लंबाई को थोड़ा अधिक ही रखना होगा।
मोनोक्रोम सॉलिड कलर आउटफिट
जिंदगी में रंगों का होना बहुत ज़रूरी होता है, लेकिन पैरों को लंबा दिखाने के लिए आपको एक ही सॉलिड रंग के आउटफिट पहनने चाहिए। चाहे आप भारतीय परिधान पहने या फिर पश्चमी, एक ही सॉलिड रंग का हो तो पैरों की लंबाई कम होने पर अपने आप ही ध्यान नहीं जाता है।
वाइड लेग पैंट्स
अगर आप अपने लिए पैंट पसंद कर रहीं हैं और आपका कद औसत या उससे कम है तब आपको वाइड लैग (चौड़े पोंचा) पैंट्स को पहनना आपके लिए फायदे की चीज़ होगी। इस डिजाइन की पैंट या शरारा पहनने से आपके पैरों की कम लंबाई का आभास नहीं होगा।
खड़ी धारी वाले डिजाइन
अपने लिए आप जब भी लोअर पसंद करें तो इस बात का ध्यान रखें कि खड़ी धारी वाले डिजाइन के लोअर पहनने से पैरों की कम लंबाई का एहसास नहीं होता है। इसलिए पैंट, सलवार या स्कर्ट, किसी में भी आड़ी धारी का डिजाइन नहीं होना चाहिए।
टॉप-टकिंग
टॉप-टकिंग का मतलब है कि आप जब भी पैंट, कैप्री या जींस पहनती हैं तो टॉप को बाहर निकाल कर नहीं बल्कि सफाई से अंदर की ओर टक करके ही पहनें। या फिर फ्रेंच नॉट के रूप में सामने से उसे बांध लें। इस तरह भी आपके पैरों की लंबाई अधिक लगेगी।
मैचिंग शूज
हमेशा डेनिम या पैंट के साथ मैचिंग शूज ही पहनें। इस तरह आपके ऊपर मोनोक्रोम सॉलिड कलर स्कीम के साथ शूज जब मैचिंग के होंगे तो लंबाई अपने आप अधिक दिखाई देगी।
एंकल लेंथ लोअर
ऐंकल लेंथ लोअर पहनने से भी कम लंबाई का पता नहीं चलता है। इसलिए जब आप क्रोप्ड जींस, स्किन टोन या न्यूड कलर के टोंड पॉइंट वाले शूज पहनेंगी, तो आपके पैरों की कम लंबाई का सिर्फ आपको पता होगा, और किसी को नहीं।
मिनिमीम व्हिस्कीङ्ग
आजकल डेनिम में व्हिस्कीङ्ग का रिवाज है जो दूर से देखने में बड़ी और मोटी धारियों जैसा लगता है। लेकिन अगर आपका कद छोटा है तब इस तरह की डेनिम वाली ज़ीन आपके पैरों को मोटा और छोटा दिखा सकती हैं। इसलिए आपको इस प्रकार के डिजाइन वाली डेनिम या लोअर को अपने वार्डरोब से दूर रखना होगा।
अब इसके बाद आप भी अपने कद को बिना किसी खास कोशिश के ही अपने कद और विशेषकर पैरों को लंबा दिखा सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे