कहते हैं कि किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान उसके चेहरे के बाद अगर किसी और चीज़ से होती है तो वो है उसके हाथ। हाथों की प्रकृति यानि, खुरदुरे, मोटे या नरम हाथ उसके आंतरिक व्यक्तित्व की पहचान करवाते हैं। लेकिन कभी-कभी रोज़ किए जाने वाले काम और बीमारी के कारण हाथों की नरमाहट और मुलायमियत कम हो जाती है। बहुत सारी महिलाएं सोचती हैं कि इस काम में बहुत समय लगता है और ब्यूटी पार्लर जाने में खर्चा बहुत हो सकता है। इसलिए इस लेख में हम आपको चंद मिनटों में हाथों को नरम-मुलायम बनाने के लिए कुछ ट्रिक्सबता रहे हैं जिनसे आप अपने हाथों को सरलता से नरम और मुलायम बना सकती हैं:
वैसलिन में प्राकृतिक रूप से नमी देने के गुण होते हैं। बहुत समय से घर में लगाने वाले छोटी-मोटी खरोंच के लिए वैसलिन का उपयोग किया जाता रहा है। अपने हाथों को नरम और मुलायम बनाने के लिए वैसलिन की रोज़ रात को मालिश की जा सकती है। नियमित रूप से वैसलिन की लगभग 2-3 मिनट तक मालिश करने से हाथों का खुदुरापन दूर हो जाता है।
नारियल तेल के प्राकृतिक गुण स्किन में नमी और मुलायमियत सरलता जज़्ब हो जाते हैं। आमतौर पर हर भारतीय घर में नारियल तेल बहुत आसानी से मिल जाता है। इसलिए हाथों को नरम और मुलायम बनाने के लिए कुछ घंटों से लेकर रात भर तक के लिए (ज़रूरत के अनुसार) मालिश करके तेल लगा लें।
शहद घरों में न केवल रसोई में अनेक प्रकार के व्यंजन बनाने के काम आता है, बल्कि अनेक प्रकार से ब्यूटी ट्रीटमेंट में भी काम आता है। जब आपको लगे कि हाथों में से नरमाहट और नमी कम हो रही है तब शुद्ध शहद का एक चम्मच अपने हाथों में लगा लें। इसे 15-20 मिनट बाद साफ और गुनगुने पानी से हाथ धो लें। दिन में दो बार शहद का इस्तेमाल आपके हाथों की खोयी मासूमियत को वापस ले आयेगा।
बादाम तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण के साथ फैटी ऐसिड के तत्व भी होते हैं। ये तत्व स्किन को अच्छी तरह से नमी और मुलायमियत पहुंचाने में कामयाब होते हैं। इसलिए अगर आप चाहे तो एक टी स्पून बादाम तेल लेकर इससे अपने हाथों और पैरों की लगभग 5 मिनट तक मालिश कर सकती हैं। इसके बाद जब यह अच्छी तरह से स्किन में जज़्ब हो जाये तो आप चाहें तो पानी से धो कर तौलिये से थपथपाते हुए साफ कर सकती हैं।
ऐलोवेरा के रोग निवारक गुणों को देखते हुए आजकल बहुत से घरों में ऐलोवेरा के पौधे देखने में आ जाते हैं। इन पौधों की पत्तियों से जैल निकाल कर आप इसका उपयोग अपने हाथों को नरम और मुलायम बनाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए एक चम्मच ऐलोवेरा जैल लेकर उसे अपने हाथों पर अच्छी तरह से लगा कर मालिश कर लें। 15-20 मिनट बाद हाथों को गुनगुने पानी से धो कर थपथापते हुए सुखा लें।
दूध न केवल शरीर को प्रोटीन और कैल्शियम के गुण देता है बल्कि ब्यूटी ट्रीटमेंट के रूप में भी इस्तेमाल होता है। अगर आप चाहें तो दूध की मालिश से अपने हाथों को सरल रूप में नरम और मुलायम बना सकती हैं। इसके लिए ¼ कप (संभव हो तो फूल क्रीम दूध लें) को गुनगुना गरम कर लें। अब इस दूध को थोड़ा-थोड़ा अपने हाथों पर लेकर हल्के हाथ से मालिश कर लें। 10-15 मिनट बाद हाथों को गुनगुने पानी से साफ करके हल्के हाथ से तौलिये से साफ कर लें।
शहद और बादाम की ही तरह ऑलिव ऑयल भी भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ ही ब्यूटी ट्रीटमेंट में भी इस्तेमाल किया जाता है। हाथों को नरम बनाने के लिए एक बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल की मालिश बहुत फायदेमंद सिद्ध हो सकती है। इसके लिए आपको एक कटोरी में ऑलिव ऑयल लेकर उसे हल्का गुनगुना कर लें। जब सहने योग्य ठंडा हो जाए तब इसको हाथों पर लगाते हुए लगभग 5 मिनट तक मालिश कर लें। इसके बाद एक्स्ट्रा तेल को साफ कपड़े से हल्के-हल्के पोंछ लें।
अनेक ब्यूटी स्पेशलिस्ट हाथों की खुश्की दूर करके उन्हें नरम करने के लिए चीनी के दानों का प्रयोग करने का भी सुझाव देते हैं। उनका मानना है कि चीनी के खुरदुरे दाने स्किन पर एक अच्छे स्क्रब का काम करते हैं। इसलिए आप अगर चाहें तो एक बड़ा चम्मच मोटे दाने वाली चीनी लेकर उसे अपने हाथों पर अच्छी तरह से मालिश करते हुए लगा लें। अगर आप चाहें तो इसमें आधा चम्मच नारियल का तेल भी मिला सकती हैं।
इस लेख में बताई गईं ट्रिक्स को अपनाने से पहले अपनी स्किन की सेंसेटिविटी की जांच कर लें और उसके बाद ही किसी भी विधि को अपनाएँ।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…