कई बार अनेक कारणों से आपकी ब्रा के स्ट्रैप कंधों पर ठीक से फिट नहीं होते, और गले से झलकते हैं, जो बेहद भद्दा लगने के साथ साथ आपके पूरे साज संवार पर पानी फेर देता है, और आपके व्यक्तित्व की ऐसी की तैसी कर देता है।
आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से बहुत हद तक निजात पा सकती हैं। ये उपाय हैं:
न्यूड ब्रा का मतलब है आपकी त्वचा के रंग से मेल खाती ब्रा। सुनिश्चित करें कि एक न्यूड ब्रा आपके पास अवश्य हो। ऐसी ब्रा किसी भी तरह की ड्रेस के नीचे छिप जाती है।
खास कर सफेद रंग के ब्लाउज, टॉप या ड्रेस के नीचे सदैव न्यूड ब्रा पहनने की आदत डालें। साथ ही झीने पारदर्शी फैब्रिक की ड्रेस के नीचे भी न्यूड ब्रा पहने।
यह ब्रा स्ट्रैपरहित ब्रा होती है जिनके कप में सिलिकॉन होता है। इन कप की अंदरूनी सतह पर चिपकने वाला पदार्थ होता है, जो ब्रा को वक्ष स्थल पर जमा कर रखता है।
यह सिलिकॉन ब्रा बैकलेस, गहरे गले के ब्लाउज़, टॉप या ड्रेस अथवा ऑफ़ शोल्डर टॉप अथवा ड्रेस के नीचे पहनने का बेहतरीन विकल्प होती है।
यह खासी आरामदेह होती हैं।
इसे कभी-कभी ही पहनना चाहिए क्योंकि इसे पहनने से आपको इरिटेशन हो सकता है। यहां तक कि इसे नियमित रूप से पहनने से आपको को एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है।
इस ब्रा को 8 घंटे से अधिक देर तक कतई नहीं पहनना चाहिए।
आजकल बाजार में पारदर्शी (ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप) वाली ब्रा भी आती हैं, जो अपनी पारदर्शिता के कारण आपके ब्लाउज, टॉप अथवा ड्रेस के गले से नहीं झांकती।
सदैव सही शेप और साइज़ की ब्रा पहनें। आपकी ब्रा के कप का साइज़ भी सही होना चाहिए । सही कप साइज़ की ब्रा नहीं पहनने से उसके स्ट्रैप कंधों पर अच्छी तरह से फिट नहीं होंगे, जिससे उनके आपके ब्लाउज़, टॉप या ड्रेस की नेकलाइन पर बाहर दिखने की संभावना रहती है।
अपनी ब्रा के स्ट्रैप को आपके गले से झांकने से बचाने के लिए अपने ब्लाउज, टॉप अथवा ड्रेस के रंग की ब्रा खरीदने की आदत डालें। ऐसा करने पर यदि आप बड़े गले के ब्लाउज़ अथवा स्पेगेटी टॉप या स्लीवलैस टॉप अथवा ड्रेस पहनेंगी, तो वे बाहर दिखने पर भी भद्दी नहीं लगेंगी।
अपने ब्लाउज, टॉप या ड्रेस मैं गले के दोनों तरफ छोटे-छोटे स्ट्रैप होल्डर सिलवाएं, जिससे आपकी ब्रा के स्ट्रैप उनके भीतर रह सकें और गले से बाहर न दिखें। ये स्ट्रैप होल्डर छोटी-छोटी संकरी पट्टी होती हैं जो गले के दोनों तरफ कंधे पर एक तरफ से सिली हुई होती हैं और दूसरी ओर उसमें एक टिच बटन या हुक लगा होता है। इन स्ट्रैप होल्डर की मदद से आप के स्ट्रैप इन के भीतर रहेंगे और बाहर नहीं दिखेंगे।
यदि आप एक बहुत गहरे मुड्डो वाला स्लीवलेस ब्लाउज़, ड्रेस अथवा रेसर बैक टैंक टॉप पहनने जा रही हैं, और आप चाहती हैं कि आप की ब्रा के स्ट्रैप नहीं दिखें, तो इसके लिए आप पीठ पर ऊपर की ओर एक सेफ्टीपिन अथवा पेपर क्लिप की मदद से दोनों स्ट्रैप को सेफ़्टीपिन अथवा पेपर क्लिप में घुसा दें। इस प्रकार पिन या क्लिप में घुसाने से आपके स्ट्रैप टैंक टॉप के संकरे ऊपरी हिस्से के भीतर छुप जाएंगे और बाहर कतई नहीं झांकेंगे।
यदि आप अपनी पीठ पर ब्रा के दोनों स्ट्रैप्स को सेफ्टीपिन या पेपर क्लिप की मदद से उन्हें छिपाने के ख्याल से असहज महसूस करती हैं, तो उस स्थिति में ब्रा क्लिप एक बेहतरीन विकल्प है। इसकी सहायता से आपकी पीठ पर दोनों स्ट्रैप पास पास आ जाएंगे और आप अपना रेसर बैक टैंक टॉप अपने स्ट्रैप के पीछे से दिखने के डर से मुक्त होकर पहन सकती हैं।
यदि आप बहुत डीप बैक का ब्लाउज, टॉप अथवा कोई ड्रेस पहनना चाहती हैं तो उस स्थिति में एक ब्रा स्ट्रैप कनवर्टर अवश्य खरीदें। यह कनवर्टर आपकी ब्रा की बैक पट्टी से जोड़ कर उन्हें नीचे रखेगा, जिससे आपकी ब्रा का पिछला हिस्सा पीछे की गहरी नेक लाइन से नहीं झलकेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…