बहुत-सी महिलाएं आई लाइनर लगाने की शौकीन तो होती हैं। लेकिन आई लाइनर लगाने के दौरान उन्हें अपने हाथों को स्थिर रखने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आप उन लोगों में से एक हैं तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आईलाइनर लगाते वक्त अगर आपके हाथ कांपते हैं तो आप कौन से टिप्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल करके इसे रोक सकते हैं – और कैसे आप पर्फेक्ट आईलाइनर लगा सकती हैं।
लाइनर लगाते समय हाथों के हिलने की समस्या का समाधान आप एक ट्रिक के जरिए कर सकते हैं। जब आप अपने आंखों में आई लाइनर लगाएं तब अपनी कोहनी को किसी मेज़ पर रख दें। इससे आपकी कोहनी रिलैक्स हो जाएगी और लाइनर अच्छे से लग जाएगा। इसके साथ ही जब आपके हाथों को किसी चीज का सहारा मिल जाता है तब आप लाइनर और भी सीधा लगा पाते हैं।
एक बार में लाइनर लगाना काफी कठिन होता है। ऐसे में आप छोटे-छोटे हिस्से में लाइनर लगाना शुरू करें। फिर बाद में इन सभी लाइनों का आपस में मिला लें। ऐसा करने से आपको आईलाइनर लगाने में ज्यादा कठिनाई नहीं होगी।
आप आईलैश कर्लर की मदद से भी आई लाइनर लगा सकती हैं। इसके लिए आपको एक आईलैश कर्लर, जेल लाइनर और ब्रश की आवश्यकता होगी। ब्रश की सहायता से जेल लाइनर को आई लैश कर्लर में लगाएं। इसके बाद इसे अपने आंखों के ऊपर 30 सेकंड तक लगा कर रखें। इस तरह से आपकी आंखों में आसानी से लाइनर लग जाएगा।
लेकिन इस बात का ध्यान रहे, आईलैश कर्लर की मदद से लाइनर लगाने के लिए आप जेल लाइनर का इस्तेमाल करें क्योंकि यदि आप लिक्विड लाइनर का इस्तेमाल करते हैं तो उसके फैलने की संभावनाएं ज्यादा होती है। वहीं लिक्विड लाइनर काफी जल्दी सूख जाता है। ऐसे में यह आपकी आंखों में लगने से पहले ही सूख जाएगा।
अगर आप पहली बार आई लाइनर लगा रहे हैं तो आपके हाथों का कांपना लाजमी है। हालांकि कई बार यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के लाइनर का इस्तेमाल करते हैं। लिक्विड लाइनर को लगाना काफी कठिन होता है तथा यह जल्दी फैल जाता है। लेकिन वहीं अगर आप पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल करते हैं तो इसे लगाना कई हद तक आसान हो जाता है। इसीलिए अगर आपको लाइनर लगाने की आदत नहीं है तो आपको पेंसिल लाइनर से इसकी शुरुआत करनी चाहिए।
एकदम सीधा लाइनर लगाने के लिए आप एक अन्य ट्रिक का सहारा ले सकते हैं। इस ट्रिक के लिए आपको एक सेलोटेप की आवश्यकता होगी। इस टेप को छोटे हिस्से में काटकर अपने आंखों के नीचे थोड़ा टेढ़ा करके चिपका लें। इस ट्रिक की मदद से अगर हाथ हिलने की वजह से आपका लाइनर खराब भी हो जाए तो टेप को निकाल लें। यह ट्रिक बिगिनर्स के लिए बहुत काम आती है। वही आप इसके जरिए अपने मन मुताबिक लाइनर लगा पाते हैं।
लाइनर लगाते वक्त हाथों का हिलना सिर्फ आपकी समस्या नहीं है बल्कि यह कई महिलाओं की भी समस्या है। ऐसे में जो महिलाएं स्वयं लाइनर लगाने में असक्षम होती है। वे इस ट्रिक का इस्तेमाल करती हैं। इस स्टिकर को अपनी पलकों के ऊपर चिपका लें। इससे आसानी से झटपट आपका लाइनर लग जाएगा बिना किसी मेहनत के।
आईलाइनर लगाना सभी को पसंद होता है क्योंकि आई लाइनर के बिना कई बार आपका मेकअप अधूरा-सा लगता है। हालांकि कुछ लोग कहते हैं कि आई लाइनर लगाना काफी कठिन काम है। लेकिन आईलाइनर लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है। इसे आप ऊपर बताएं गए टिप्स और ट्रिक का इस्तेमाल करके लगा सकते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…