अगर हम 10 महिलाओं से पूछें कि मेकअप किसे पसंद है तो शायद 10 में से 9 महिलाओं का जवाब होगा कि हाँ उन्हें मेकअप पसंद है लेकिन अगर पूछें कि मेकअप सही तरीके से करना किसे आता है तो 10 में से बमुश्किल 4 या 5 महिलाएँ ही ऐसी होंगी। मेकअप करना भी एक आर्ट है और अगर इसे सही से न किया जाये तो ये आपके लुक को सँवारने के बजाय और बिगाड़ देगा। परफेक्ट से परफेक्ट मेकअप करने वाली महिलाओं को भी अक्सर जिस परेशानी का सामना करना पड़ता है वो है फ़ाउंडेशन को अपनी नाक पर सेट करना।
क्योंकि मेकअप करने के आधे एक घंटे बाद अक्सर आप देखती होंगी कि नाक पर से फ़ाउंडेशन हटने लगा है, ड्राई होने लगा है या फिर पैची हो गया है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आज का यह लेख आपके लिए ही है।
कैसे करें तैयारी?
तो आइये अब हम बताते हैं एक ऐसा हैक जिससे आप अगली बार जब भी मेकअप करेंगी तो आपकी नाक से फ़ाउंडेशन हटेगा नहीं, साथ ही आपको ईवन मेकअप लुक भी मिलेगा। जो तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं, वो थिएटर के आर्टिस्ट्स का मेकअप करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
सबसे पहले आपको रीसरफेसिंग पैड से अपनी नोज़ को अच्छी तरह से साफ करना है जिससे कि सारी डैड और ड्राई स्किन हट जाए। आप समय-समय पर अपनी नोज़ को एक्सफोलियेट करती रहेंगी तो यह और आसानी से साफ होगी। उसके बाद नाक के साथ-साथ पूरे चेहरे पर एक अच्छी सनस्क्रीन लगानी है।
अब नहीं फिसलेगा नाक पर से फ़ाउंडेशन
आइये दोस्तों अब आते हैं मेकअप पार्ट पर। यह तो आपको पता ही होगा कि मेकअप का फ़र्स्ट स्टेप है प्राइमर लगाना ताकि बेस तैयार हो सके। लेकिन बस यही तो कमाल है आपको अपनी नाक पर प्राइमर को नहीं लगाना है क्योंकि जब आप प्राइमर या क्रीम जैसा कोई प्रॉडक्ट नोज़ पर लगा लाती हैं तो फ़ाउंडेशन के हटने की संभावना बढ़ जाती है।
अब अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि भला ऐसा क्यों होता है? तो बता दें कि नाक की त्वचा पूरे चेहरे की तुलना में अधिक मुलायम और संवेदनशील होती है, इसी वजह से यह थोड़ी स्लिपरी भी होती है। तो जब आप प्राइमर लगाती हैं तो वो फ़ाउंडेशन को ठहरने नहीं देता।
अब जब आप चेहरे पर फ़ाउंडेशन लगाएँ तब भी अपनी नाक पर न लगाएँ। अब आती है बारी मैजिक ट्रिक की, आज के हैक की। जब बाकी चेहरे पर फ़ाउंडेशन अच्छे से ब्लेन्ड हो जाए तो एक ड्राय ब्लेन्ड स्पंज लें और उसमें हल्का सा हैयर स्प्रे डालें और इस स्पंज को नोज पर हल्के से डैब करें। अब इसी स्प्रे पर फ़ाउंडेशन लगाकर अपनी नोज़ पर ब्लेन्ड करें।
हेयर स्प्रे का स्टिकी नेचर होने के कारण ये फ़ाउंडेशन को एक जगह से हटने नहीं देगा। अब आप बाकी फेस पर कंसीलर और बाकी मेकअप प्रोडक्टस लगाइए। जब नोज़ पर फ़ाउंडेशन सेट हो जाए तो फिर से हल्का सा हेयर स्प्रे स्पंज पर लेकर नोज़ पर लगाएँ और अब वाइड ब्रश से हल्का सा लूज़ फेस पाउडर नोज़ और बाकी चेहरे पर लगा लें। अब क्योंकि आप दो बार नोज़ पर हेयर स्प्रे लगा चुकी हैं तो आपका फ़ाउंडेशन टस से मस नहीं होगा। आप चाहें तो अपनी नोज़ को शेप दे सकती हैं।
क्या न करें
- ध्यान रहे कि आपको दो ब्लेंडिंग स्पंज चाहिए होंगे, नोज़ के लिए अलग और बाकी चेहरे के लिए अलग स्पंज इस्तेमाल करें क्योंकि नोज़ वाले में हेयर स्प्रे होगा।
- हेयर स्प्रे को बहुत ही थोड़ी मात्रा में इस्तेमाल करना है और इसे कभी भी चेहरे पर सीधा स्प्रे न करें।
- आप हेयर स्प्रे की जगह फेस मेकअप सेटर भी इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन अगर आपकी स्किन बहुत ज़्यादा ऑइली है तो हेयर स्प्रे ही आपके फ़ाउंडेशन को लॉक कर पाएगा।
- पूरे चेहरे पर हेयर स्प्रे कतई इस्तेमाल न करें।
उम्मीद है अब आपकी नोज़ से भी फ़ाउंडेशन स्लिप ऑफ नहीं होगा और आपको वो भद्दे पैचेस देखने नहीं पड़ेंगे। मेकअप से संबंधित ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
प्रातिक्रिया दे