आमतौर पर लड़कियों की ख्वाहिश होती है कि उनकी त्वचा चमकदार बन जाए। इसके लिए वो बहुत सारे तरीके भी अपनाती हैं। कुछ महिलाएं तो महंगे-महंगे कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट भी करवाती हैं लेकिन वो सब कुछ समय के लिए काम करते है और कुछ समय बाद त्वचा फिर पहले जैसी ही हो जाती है। पर हमारे घर के किचन में ऐसी बहुत सी चीजें मौजूद हैं जिनका अगर सही से इस्तेमाल किया जाए तो आप आसानी से ब्राइट स्किन पा सकती हैं।
आज हम आपको बताएंगे जावेद हबीब के द्वारा बताया गया एक बहुत ही कारगर घरेलू तरीका जिसे करने के बाद आपकी त्वचा चमकदार होने के साथ-साथ निखर जाएगी। इसके अलावा आपकी त्वचा से संबंधित दूसरे समस्याएं में दूर हो जाएंगे। आइए जानते हैं कि जावेद हबीब का कौन सा देसी तरीका है जिससे कि ब्राइट स्किन पाई जा सकती है।
ब्राइट स्किन पाने के लिए घरेलू उपाय की रेसिपी
सबसे पहले एक साफ कटोरी ले लीजिए और उसमें तकरीबन आधा छोटा चम्मच के करीब टूथपेस्ट ले लीजिए। ध्यान रहे कि आपको केवल सफेद रंग के टूथपेस्ट को ही लेना है। उसके बाद इस सफेद टूथपेस्ट में आधा छोटा चम्मच कॉफी पाउडर डाल दीजिए। दोनों को अच्छी तरह से मिला लीजिए।
अब इसमें नींबू का जूस डाल दीजिए। नींबू का रस आपको इतना लेना है कि जिससे मिश्रण अच्छे से मिल जाए। सारी चीजें डालने के बाद इन सब को अच्छी तरह से मिला लीजिए। जब यह अच्छी तरह से मिल जाएगा तो आप इसे अपनी त्वचा के ऊपर इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैसे इस्तेमाल करें यह ब्राइटनेस पैक?
इस ब्राइटनेस फेस पैक को इस्तेमाल करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार से है
- सबसे पहले अपना चेहरा साफ पानी से धो लीजिए।
- अब किसी ब्रश की सहायता से इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लीजिए। अब इसे लगाने के लिए अपने हाथों की उंगलियों का इस्तेमाल भी कर सकतीं हैं।
- सारे चेहरे पर लगाने के बाद इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए।
- जब 10 मिनट हो जाएं तो इस पैक को गुनगुने पानी से धो कर हटा लीजिए।
- जैसे ही आप चेहरा धोएंगीं वैसे ही आपको इंस्टेंट फर्क नजर आएगा। यह आपके चेहरे को ब्राइट करने के अलावा चेहरे के दाग धब्बों को भी हल्का करने में सहायक है। इसके साथ ही साथ यह आपको पिंपल्स की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
- अब अपने चेहरे पर अपनी त्वचा के अनुसार मॉइश्चराइजर लगा लीजिए।
- इस होममेड फेस पैक को आप सप्ताह में एक या दो बार इस्तेमाल कर सकतीं हैं। पर आप इस बात का ध्यान रखें कि इसे आप इससे ज्यादा अपने चेहरे पर ना लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको अपने चेहरे पर एक गजब का ग्लो नजर आने लगेगा।
प्रातिक्रिया दे