अगर आप भी साल के नवीनतम ट्रेंड के अनुसार ही अपने लिए साड़ी और ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन पसंद करना चाहती हैं तो आपको इस लेख को अधिक ध्यान से पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज हम आपको दिखाएंगे साड़ी और ब्लाउज़ के कुछ ऐसे कॉम्बिनेशन जो इस पूरे वर्ष में खूब चलने वाले है।
अगर आपको भी अपना गेटअप एकदम स्टाइलिश और फैशन के अनुसार रखना पसंद है तो आपको यह 15 साड़ी और ब्लाउज़ के सुंदर कॉम्बिनेशन जरूर देखने चाहिए।
पीले रंग को विभिन्न शुभ अवसर पर इस्तेमाल किया जाता है। और इस रंग की साड़ी लगभग हर महिला के अलमारी में जरूर होती है। अगर आपके पास भी एक पीली साड़ी है तो आप उसे इस बार पीले, लाल या हरे ब्लाउज़ के संग पहनने के बजाए पर्पल ब्लाउज़ के संग पहन लें। फर्क आपको खुद महसूस होगा।
एक ही रंग के दो शेड को मैच करने का यह ट्रेन इस साल सबसे हिट होगा। आप अपने साड़ी के रंग से थोड़े हल्के रंग के ब्लाउज़ का चयन कर अपने साड़ी लूक को और भी सुंदर बना सकती हैं।
ग्रे रंग की साड़ी के संग गुलाबी रंग का ब्लाउज़ वाला यह कॉम्बिनेशन नवीन है और खूबसूरत भी। अगर आप अपने लूक को सिम्पल और स्टाइलिश रखना चाहती हैं, तो इस तरह का रंग संयोजन आपके लिए पर्फेक्ट होगा।
लाल रंग की साड़ी के संग आप अगर इस तरह का ब्लाउज़ पहनकर रॉयल लूक अपना सकती हैं। ब्लाउज़ के फ्रंट पर बना हुआ यह डिज़ाइन बेहद ही आकर्षक है। इस तरह के ब्लाउज़ सिम्पल और फ़ैन्सी दोनों तरह की साड़ियों के संग पहन सकती है।
नीले रंग की इस सुंदर साड़ी और पीले रंग के ब्लाउज़ का लूक बहुत ही प्यारा है। इस तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन युवतियों की पहली पसंद होते है। ट्रेडीशनल लूक को स्टाइलिश बनाने के लिए इस तरह का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल किया जा सकता है।
गुलाबी रंग की इस सुंदर साड़ी को सजाने के लिए नीले रंग के नेट ब्लाउज़ का प्रयोग हुआ है। इसकी बलून स्टाइल स्लीव डिज़ाइन आपको मॉडर्न लूक देने में मदद करेगा। ब्लाउज़ के फ्रंट के लिए आप किसी भी तरह की नेकलाइन बना सकती हैं।
पीले रंग के संग नीले रंग की यह जोड़ी कमाल है। हाइ नेक वाले इस ब्लाउज़ को और ही अधिक मनमोहक बनाने के लिए चैन का प्रयोग किया गया है। अगर आपके पीले रंग की साड़ी में नीले रंग का प्रयोग किया हुआ है तो आपको इस तरह का ब्लाउज़ जरूर बनवाना चाहिए।
गुलाबी और आइस ब्लू का यह संगम एकदम नवीन है। फ्रील आस्तीन होने के कारण इस ब्लाउज़ को मॉडर्न लूक मिल रहा है। डीप यू नेक में बना हुआ यह ब्लाउज़ हर तरह के चेहरे के आकार पर जँचेगा।
मजेंटा ब्लाउज़ के संग पर्पल साड़ी का यह संगम बहुत ही मनमोहक है। शादी हो या पार्टी आप इस तरह के कॉम्बिनेशन को पहन कर आप हर जगह अपने आप को स्पेशल फील करवा सकती हैं। इस सिम्पल ब्लाउज़ को आप अपनी फ़ैन्सी साड़ी के संग पहन सकती हैं।
पीले और आकाशी रंग का यह सुंदर संगम आपको फ्रेश लूक दे सकता है। इस आकाशी रंग के ब्लाउज़ पर सुंदर प्रिंट बनाया गया है, और विभिन्न रंगों का भी इस्तेमाल हुआ है। आप सिम्पल साड़ी के संग भी इस तरह का ब्लाउज़ पहन कर आप स्टाइलिश लूक अपना सकती हैं।
गहरे बैंगनी रंग की साड़ी लाल रंग का यह ब्लाउज़ जबरदस्त दिखाई दे रहा है। साड़ी के बॉर्डर से मेल करती हुई सुनहरी प्रिंट इस लाल ब्लाउज़ के आकर्षण को अधिक बढ़ा रही है। आप चाहें तो इसके नेक को अधिक गहरा न रखकर हाइ नेक में भी ब्लाउज़ बनवा सकती हैं।
लाल रंग के संग वैसे तो बहुत सारे रंगों को जोड़ा जा सकता है, लेकिन सफ़ेद उन सब रंगों में सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है। सफ़ेद रंग के ब्लाउज़ पर फ्लोरल प्रिंट लाल रंग की साड़ी को मैच कर पहन लीजिए और दिखिए सबसे अधिक सुंदर।
सुनहरी या पीले रंग की साड़ी के संग काले रंग का ब्लाउज़ आपको बेहद ही पसंद आएगा। दोनों ही रंग ऐसे हैं कि किसी को भी दूर से ही दिखाई दें। काले रंग के ब्लाउज़ की आस्तीन और नेकलाइन का आकार आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं।
पर्पल रंग के संग हरे रंग का ये ब्लाउज़ आपको सबसे हटकर लूक दे सकता है। आपकी बनारसी या किसी भी रेशमी सिल्क साड़ी के संग आप इस तरह का एक सुंदर हरे रंग का ब्लाउज़ पहन सकती हैं। इस ब्लाउज़ के नेक लाइन को चौकोर रखा गया है जिससे आप इस ब्लाउज़ के संग फ़ैन्सी और आकर्षक नेकलेस भी पहन सकती हैं।
लाइट और डार्क का कॉम्बिनेशन तो सदाबहार ही होता है। लेकिन जब पर्पल वाइन रंग का ब्लाउज़ हो तो यह जोड़ी और भी अधिक सुंदर हो जाती है। इस ब्लाउज़ की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इसमें सुनहरे रंग की बुनाई की गई है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…