अगर आप भी साल के नवीनतम ट्रेंड के अनुसार ही अपने लिए साड़ी और ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन पसंद करना चाहती हैं तो आपको इस लेख को अधिक ध्यान से पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज हम आपको दिखाएंगे साड़ी और ब्लाउज़ के कुछ ऐसे कॉम्बिनेशन जो इस पूरे वर्ष में खूब चलने वाले है।
अगर आपको भी अपना गेटअप एकदम स्टाइलिश और फैशन के अनुसार रखना पसंद है तो आपको यह 15 साड़ी और ब्लाउज़ के सुंदर कॉम्बिनेशन जरूर देखने चाहिए।
1. Yellow Saree And Purple Blouse
पीले रंग को विभिन्न शुभ अवसर पर इस्तेमाल किया जाता है। और इस रंग की साड़ी लगभग हर महिला के अलमारी में जरूर होती है। अगर आपके पास भी एक पीली साड़ी है तो आप उसे इस बार पीले, लाल या हरे ब्लाउज़ के संग पहनने के बजाए पर्पल ब्लाउज़ के संग पहन लें। फर्क आपको खुद महसूस होगा।

2. Dark Blue Saree And Light Shade Blouse
एक ही रंग के दो शेड को मैच करने का यह ट्रेन इस साल सबसे हिट होगा। आप अपने साड़ी के रंग से थोड़े हल्के रंग के ब्लाउज़ का चयन कर अपने साड़ी लूक को और भी सुंदर बना सकती हैं।

3. Grey Saree And Pink Blouse
ग्रे रंग की साड़ी के संग गुलाबी रंग का ब्लाउज़ वाला यह कॉम्बिनेशन नवीन है और खूबसूरत भी। अगर आप अपने लूक को सिम्पल और स्टाइलिश रखना चाहती हैं, तो इस तरह का रंग संयोजन आपके लिए पर्फेक्ट होगा।

4. Red Saree And Champagne Gold Embroidered Blouse
लाल रंग की साड़ी के संग आप अगर इस तरह का ब्लाउज़ पहनकर रॉयल लूक अपना सकती हैं। ब्लाउज़ के फ्रंट पर बना हुआ यह डिज़ाइन बेहद ही आकर्षक है। इस तरह के ब्लाउज़ सिम्पल और फ़ैन्सी दोनों तरह की साड़ियों के संग पहन सकती है।

5. Blue Saree And Yellow Blouse
नीले रंग की इस सुंदर साड़ी और पीले रंग के ब्लाउज़ का लूक बहुत ही प्यारा है। इस तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन युवतियों की पहली पसंद होते है। ट्रेडीशनल लूक को स्टाइलिश बनाने के लिए इस तरह का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल किया जा सकता है।

6. Pink Saree With Blue Blouse
गुलाबी रंग की इस सुंदर साड़ी को सजाने के लिए नीले रंग के नेट ब्लाउज़ का प्रयोग हुआ है। इसकी बलून स्टाइल स्लीव डिज़ाइन आपको मॉडर्न लूक देने में मदद करेगा। ब्लाउज़ के फ्रंट के लिए आप किसी भी तरह की नेकलाइन बना सकती हैं।

7. Mustard Yellow And Blue Blouse
पीले रंग के संग नीले रंग की यह जोड़ी कमाल है। हाइ नेक वाले इस ब्लाउज़ को और ही अधिक मनमोहक बनाने के लिए चैन का प्रयोग किया गया है। अगर आपके पीले रंग की साड़ी में नीले रंग का प्रयोग किया हुआ है तो आपको इस तरह का ब्लाउज़ जरूर बनवाना चाहिए।

8. Pink Saree And Ice Blue Blouse
गुलाबी और आइस ब्लू का यह संगम एकदम नवीन है। फ्रील आस्तीन होने के कारण इस ब्लाउज़ को मॉडर्न लूक मिल रहा है। डीप यू नेक में बना हुआ यह ब्लाउज़ हर तरह के चेहरे के आकार पर जँचेगा।

9. Purple Saree And Pink Blouse
मजेंटा ब्लाउज़ के संग पर्पल साड़ी का यह संगम बहुत ही मनमोहक है। शादी हो या पार्टी आप इस तरह के कॉम्बिनेशन को पहन कर आप हर जगह अपने आप को स्पेशल फील करवा सकती हैं। इस सिम्पल ब्लाउज़ को आप अपनी फ़ैन्सी साड़ी के संग पहन सकती हैं।

10. Yellow Saree And Blue Floral Printed Blouse
पीले और आकाशी रंग का यह सुंदर संगम आपको फ्रेश लूक दे सकता है। इस आकाशी रंग के ब्लाउज़ पर सुंदर प्रिंट बनाया गया है, और विभिन्न रंगों का भी इस्तेमाल हुआ है। आप सिम्पल साड़ी के संग भी इस तरह का ब्लाउज़ पहन कर आप स्टाइलिश लूक अपना सकती हैं।

11. Dark Purple Saree And Red Blouse
गहरे बैंगनी रंग की साड़ी लाल रंग का यह ब्लाउज़ जबरदस्त दिखाई दे रहा है। साड़ी के बॉर्डर से मेल करती हुई सुनहरी प्रिंट इस लाल ब्लाउज़ के आकर्षण को अधिक बढ़ा रही है। आप चाहें तो इसके नेक को अधिक गहरा न रखकर हाइ नेक में भी ब्लाउज़ बनवा सकती हैं।

12. Red Saree And White Floral Print Blouse
लाल रंग के संग वैसे तो बहुत सारे रंगों को जोड़ा जा सकता है, लेकिन सफ़ेद उन सब रंगों में सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है। सफ़ेद रंग के ब्लाउज़ पर फ्लोरल प्रिंट लाल रंग की साड़ी को मैच कर पहन लीजिए और दिखिए सबसे अधिक सुंदर।

13. Yellow Gold Tone Saree And Black Blouse
सुनहरी या पीले रंग की साड़ी के संग काले रंग का ब्लाउज़ आपको बेहद ही पसंद आएगा। दोनों ही रंग ऐसे हैं कि किसी को भी दूर से ही दिखाई दें। काले रंग के ब्लाउज़ की आस्तीन और नेकलाइन का आकार आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं।

14. Purple Saree And Green Blouse
पर्पल रंग के संग हरे रंग का ये ब्लाउज़ आपको सबसे हटकर लूक दे सकता है। आपकी बनारसी या किसी भी रेशमी सिल्क साड़ी के संग आप इस तरह का एक सुंदर हरे रंग का ब्लाउज़ पहन सकती हैं। इस ब्लाउज़ के नेक लाइन को चौकोर रखा गया है जिससे आप इस ब्लाउज़ के संग फ़ैन्सी और आकर्षक नेकलेस भी पहन सकती हैं।

15. Dark Purple Wine Blouse And Beige Saree
लाइट और डार्क का कॉम्बिनेशन तो सदाबहार ही होता है। लेकिन जब पर्पल वाइन रंग का ब्लाउज़ हो तो यह जोड़ी और भी अधिक सुंदर हो जाती है। इस ब्लाउज़ की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इसमें सुनहरे रंग की बुनाई की गई है।

प्रातिक्रिया दे