सोने से निर्मित जुलरी हमेशा महिलाओं के लिए आकर्षण का क्रेन्द रहा है। और जब आप ट्रेंडिंग गोल्ड ईयररिंग पहन कर कहीं बाहर जाती है तो आप भी अधिक आकर्षित दिखाई देती है। रोजाना पहनने के लिए हो या फिर किसी खास अवसर के लिए सोने से बने हुए कर्णफूल आपको हमेशा ही शानदार गेटअप देते हैं। चाहें आप साड़ी पहन रही हो या फिर सलवार सूट, ये ईयररिंग आपको दोनों जगह काम आएंगे।
तो चलिए फिर आज आपको दिखाते हैं ट्रेंडिंग गोल्ड ईयररिंग के नवीन और सुंदर-सुंदर डिज़ाइन।
लंबे और स्टाइलिश कर्णफूल पहनने की इच्छा हो तो आप इस डिज़ाइन को ट्राय कीजिए। विभिन्न आकार में बनी हुई वस्तुओं को एक चैन में पिरोकर इस डिज़ाइन को तैयार किया गया है। सूट के संग इस तरह के ईयररिंग गज़ब का लूक देते हैं।
ओपन हेयर स्टाइल के संग आप इस तरह के कर्णफूल ट्राय कीजिए। जाल डिज़ाइन में होने के कारण लंबे और ब्रॉड होने के बावजूद भी इस ईयररिंग का वजहम बेहद ही कम है। 35 साल से कम उम्र वाली महिलाओं को ये डिज़ाइन अधिक पसंद आएगा।
ड्रॉप स्टाइल में प्रस्तुत है यह खूबसूरत फ्लोरल ईयररिंग डिज़ाइन। इसमें आपको फूलों की पंखुड़ियों पर सुंदर डिज़ाइन बनी हुई दिखाई देगी। सिम्पल शिफॉन साड़ियों के संग पहनने के लिए आप इस तरह के कर्णफूल का प्रयोग कीजिए।
जरूरी नहीं कि लंबे ईयररिंग वजन में बहुत भारी हो, आप इस सुंदर ईयररिंग को ही देख लीजिए। चैन के प्रयोग के कारण इसकी लंबाई भी अधिक है और यह वजन में भी हल्का है। चैन के नीचे लगे हुए मोती इसकी चमक को दुगना कर रहे है।
त्रिभुज आकर में बने हुए इस ईयररिंग में आपको शुद्ध सोने की चमक दिखाई देगी। गोल आकार के संग त्रिभुज आकार का यह संगम बहुत ही प्यारा है। छोटी-छोटी चैन लगी हुई लटकन से इसका रूप और भी मनमोहक हो गया है।
जाल और प्लेन गोल्ड डिज़ाइन में इस शॉर्ट स्टाइल ईयररिंग को बनाया गया है। आप रोजाना पहनने के लिए अगर एक स्टाइलिश ईयररिंग की तलाश में है तो आपकी यह तलाश इस डिज़ाइन पर आकार खत्म होगी।
स्टड और लटकन स्टाइल ईयररिंग का यह सबसे आकर्षक संगम है। ईयररिंग के चारों ओर बेहद ही सुंदर डिज़ाइन बना हुआ है। अगर आपको ब्रॉड शेप के ईयररिंग पहनना पसंद है तो आपको ये डिज़ाइन अवशय ही ट्राय करना चाहिए।
हूप स्टाइल में गोल्ड ईयररिंग का यह सबसे खूबसूरत डिज़ाइन है। सोने पर हाथों से उकेरी गई कारीगरी इसे मनमोहक रूप मिल रहा है। इस ईयररिंग को आप अपनी साड़ी और सलवार-सूट दोनों के संग पहन सकती हैं।
आयात आकर के डिज़ाइन में बने हुए इस ईयररिंग को देखने के बाद कोई भी महिला इसे पहनने से इंकार नहीं कर सकती। जाल डिज़ाइन पर आधारित इसकी कारीगरी में छोटे-छोटे फूल बनाए गए है।
ड्रॉप स्टाइल में बने हुए इस ईयररिंग को गोल और डायमंड आकार में बनाया हुआ है। नीचे लगी हुई लटकन अंबि के शेप में है। साड़ी के संग ये ईयररिंग कमाल दिखाई देंगे। सुनहरी मोतियों से इस लटकन का आकर्षण अधिक हो गया है।
लंबे और सुंदर झुमके पहनने की इच्छा है तो आप ये डिज़ाइन ट्राय कीजिए। फूलों से प्रेरित डिज़ाइन होने के कारण यह हर तरह के भारतीय परिधान पर खूबसूरत दिखाई देगा। इस झुमको को बंद करने के लिए स्क्रू दिए गए हैं।
येलो और व्हाइट गोल्ड के संगम से बने इस मनमोहक ईयररिंग को सिर्फ और सिर्फ आपके कान की शोभा को बढ़ाने के लिए बनाया गया है। शॉर्ट लेंथ में होने के कारण आप इसे रोजाना भी पहन सकती हैं।
ये एक ऐसा गोल्ड ईयररिंग है जो आप रोजाना भी पहन सकती हैं और स्पेशल मौकों पर भी। इसके हल्के वजन के कारण इसे रोजाना पहनना आसान है और इसके चमकीले लूक से ये पार्टी वियर बन जाते है।
हस्त निर्मित वस्तुओं की खूबसूरती ही अलग होती है। अब इस ईयररिंग डिज़ाइन को ही देख लीजिए। इस कलेक्शन का ये सबसे हसीन डिज़ाइन है। लंबाई अधिक होने के कारण ये हर आकार के चेहरे पर खूबसूरत दिखाई देगा।
अगर आपको कानों में स्वर्णिम रिंग पहनने की आदत हो चुकी है तो अपनी इस आदत को थोड़ा स्टाइलिश लूक दे। ये हेवी स्टाइल रिंग को पार्टी वियर जुलरी की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप साड़ी के संग इसे पेयर करेंगी तो आपको कोई भी अतिरिक्त जुलरी पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…