फैशन के बदलते इस दौर में आए दिन ट्रेंड चेंज होता रहता है। सभी महिलाएं इस कोशिश में रहती हैं कि वह कुछ ऐसा पहनें जिससे स्टाइल के मामले में वह किसी से पीछे ना रहें। वहीं बात जब साड़ी की आती है तब उसके ब्लाउज़ की डिज़ाइन की चर्चा होती है क्योंकि साड़ी के ब्लाउज के डिजाइन को चेंज करके आप दूसरों से ज्यादा स्टाइलिश लग सकती हैं।
साल 2022 और 2023 में इस बार जो ब्लाउज के डिजाइन सबसे ज्यादा छाए रहेंगे, आपको उनके बारे में जरूर पता होना चाहिए। चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन से ब्लाउज के डिजाइन हैं जिनकी इस बार सबसे ज्यादा मांग होने वाली है।
रूबी कलर का यह पिंक ब्लाउज हैंडलूम कॉटन और सॉफ्ट चंदेरी फैब्रिक से बना है। इस ब्लाउज की वी नेकलाईन है और गोल्डन कलर की बीड्स से डिटेलिंग की गई हैं। इसके ऊपर जो फ्लोरल फ्रिल का डिजाइन वह बेहद लुभावना है। यह गॉर्जियस ब्लाउज कई रंगों की साड़ियों के साथ आप पहन सकती हैं।
यदि आपको अपने लुक को बोल्ड बनाना है तो एक नजर इस रेड ब्लाउज के ऊपर डालिए। इस ब्लाउज का डिजाइन बोल्ड होने के साथ-साथ अत्यंत खूबसूरत है। इसकी डीप नेक इसे और भी ज्यादा आधुनिक और स्टाइलिश बनाती है। साथ ही इसकी शोल्डर कट स्लीव्स इसे और भी मनमोहक बना रहीं हैं। इस ब्लाउज के ऊपर बहुत ही शानदार एंब्रॉयडरी की गई है। किसी फंक्शन में अगर आपको हैवी ब्लाउज पहनना है तो यह उसके लिए एकदम उत्तम है।
मैटेलिक कलर का यह ब्लाउज भी इस बार फैशन में खूब छाया रहेगा। इस ब्लाउज का शाइनी फैब्रिक इसे काफी शानदार बना रहा है। लेकिन इसकी जो स्लीव्स हैं वह आधुनिक होने के साथ-साथ बहुत शानदार हैं। आस्तीनों पर नीचे की तरफ डबल लेयर में पिंक कलर फैब्रिक लगा हुआ है जो इसे काफी सुशोभित कर रहा है।
फैशन के मामले में यह स्क्वेयर नेक ब्लाउज भी किसी से पीछे नहीं है। ब्लाउज के ऊपर बहुत ही डीसेंट थ्रेड वर्क एंब्रायडरी की गई है। साथ ही इसे स्टाइलिश बनाने के लिए स्लीव्स का बहुत ही लुभावना डिजाइन बनाया गया है। इस प्रकार का ब्लाउज आप स्कर्ट और लहंगे के साथ पहनने के साथ-साथ साड़ी पर भी पहन सकती हैं।
इस बार क्रॉसओवर ब्लाउज भी खूब धूम मचाने वाले हैं। यह क्रॉसओवर ब्लाउज बहुत ही मॉडर्न स्टाइल में डिजाइन किया गया है। मैरून कलर के इस ब्लाउज पर गोल्डन डिटेलिंग है। साथ ही इसके ऊपर ब्लू प्रिंटेड फैब्रिक से क्रॉसओवर डिजाइन बनाया गया है। प्रिंट और प्लेन फैब्रिक का यह संगम बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रहा है। साथ ही इसको और भी शानदार बनाने के लिए इसमें डोरी लगाई गई है।
कॉलर नेक फैशन के मामले में किसी से कम नहीं है और इसीलिए यह इस बार काफी ट्रेंड में रहेंगे। पिंक कलर का यह कॉलर नेक ब्लाउज स्टाइलिश और क्लासिक लुक वाला है। इसकी स्लीव्स पर नीचे की तरफ मल्टी कलर का प्रिंटेड फैब्रिक लगा हुआ है। इसके अलावा इस की शोभा को बढ़ा रहा है इस पर गोल्डन वर्क का डिजाइन। साड़ी के अलावा यह ब्लाउज आप लहंगे पर भी पहन सकती हैं। इसके साथ आप अगर गोल्डन और पिंक कलर के संगम के इयररिंग्स पहनेंगी तो बहुत अच्छी लगेंगीं।
बात जब फैशन की हो तो ब्लैक कलर को अवॉइड नहीं किया जा सकता। यह ब्लैक ब्लाउज बहुत ही लुभावना और ब्यूटीफुल है। इस सारे ब्लाउज के ऊपर सिक्विन वर्क है। इस ब्लाउज को बोल्ड लुक देने के लिए ऑफ शोल्डर नेक लाइन बनाई गई है और साथ ही ब्लैक कलर की डेकोरेटिव लटकन लगी है जिससे इसे और भी ज्यादा गॉर्जियस बनाया गया है।
शादी और पार्टियों में पहनने के लिए यह फ्रंट हुक ब्लाउज आपके पास जरूर होना चाहिए। ब्लाउज बहुत ही ब्राइट और शानदार है। इसके फ्रंट में हुक लगे हैं जिसकी वजह से यह बहुत आकर्षक लगता है। इसे बहुत ही फैंसी लेस से सजाया गया है। पिंक कलर के ऊपर सिल्वर कलर का डिजाइन बेहद जंच रहा है।
स्टाइल के मामले में यह ऑर्गेनजा ब्लाउज भी कम नहीं है। इसकी आस्तीनें रफल स्टाइल में बनी हुई हैं जो इसे वास्तव में बहुत क्लासी बना रही हैं। नेकलाइन पर प्लीटिड फ्रिल डिजाइन है जो इसे बहुत फैंसी लुक दे रहा है। ब्लाउज के बीच में ग्रीन कलर के फैब्रिक से डिजाइन बनाया गया है और ब्लू और ग्रीन का यह संगम वास्तव में अति सुंदर लग रहा है। इसके ऊपर जो लेस वर्क किया गया है उसकी वजह से इसकी शोभा और भी ज्यादा बढ़ गई है।
आकर्षक डिजाइन वाला यह रॉयल ब्लू ब्लाउज भी इस साल खूब चलेगा। ब्लाउज के ऊपर जरी वर्क किया गया है जो इसकी शोभा को बढ़ा रहा है। साथ ही इसमें सितारों और स्टोन का इस्तेमाल भी किया गया है जिसकी वजह से यह एक परफेक्ट पार्टी वियर ब्लाउज है। इस ब्लाउज के साथ आप प्लेन साड़ी मैच कर सकती हैं और इसके अलावा यह लहंगे के साथ पहनने के लिए भी काफी शानदार है।
रेड सिल्क लाइक्रा फैब्रिक से तैयार किया गया यह ब्लाउज अपने आप में निराला है। यह एक प्लेन ब्लाउज है जिसकी वी-नेक है। ब्लाउज की केप स्लीव्स हैं जो इसको बहुत यूनीक लुक दे रहीं हैं। यह ब्लाउज़ ऐसी महिलाओं को जरूर पसंद आएगी जो किसी क्लासिक और आधुनिकता के कॉन्बिनेशन वाले ब्लाउज़ की तलाश में है।
ब्राइट पिंक कलर के इस सिल्क मैटेरियल से बने हुए ब्लाउज के ऊपर बहुत ही सुंदर एंब्रॉयडरी वर्क है। इसकी डीप वी-नेक लाइन है जिस पर अत्यधिक सुंदर हाथ की कढ़ाई है। इस ब्लाउज को और ज्यादा शानदार बनाता है इसका बैक साइड का डोरी वाला डिजाइन जो कि ऊपर और नीचे दोनों तरफ बना हुआ है। यह ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों पर ही पहना जा सकता है।
अपने अंदाज में आप अगर और भी ज्यादा स्टाइल जोड़ना चाहती हैं तो आपको यह येलो केडिया ब्लाउज जरूर पसंद आएगा। इसके ऊपर मल्टी कलर के फ्लोरल मोटिफ्स बने हुए हैं। इसकी वी-नेक स्क्वेयर है जो इसे ट्रेंडी लुक दे रही है। फुल स्लीव्स वाले इस ब्लाउज का पिछले हिस्से का डिजाइन बहुत शानदार है और साथ ही बांधने के लिए एक डोरी भी है।
लहंगे या साड़ी पर पहनने के लिए यह ब्लू कलर का ब्लाउज भी एक अच्छी चॉइस है। यह ब्लाउज कॉटन फैब्रिक से तैयार किया गया है। इस ब्लाउज की नेक लाइन प्लंगिंग स्टाइल में बनाई गई है। इस ब्लाउज के ऊपर मल्टी कलर का प्रिंट है जिसकी वजह से यह और भी डीसेंट लग रहा है।
बात जब स्टाइल और फैशन की हो रही हो तो इस ब्लू कलर के ब्लाउज को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस पूरे ब्लाउज के ऊपर हैवी हैंड एंब्रॉयडरी की गई है। रंग बिरंगे धागों से बने हुए फूल इसकी शोभा को दुगना करने का काम कर रहे हैं। ब्लाउज के पिछले हिस्से पर भी फूलों की बूटियां बनी हुई हैं। राउंड नेक वाला यह ब्लाउज किसी खास अवसर या समारोह में आप ke लुक को उम्दा बना सकता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…