Most-Popular

ट्रैवल टिप्स: सूटकेस पेक करते वक्त इन सुझावों पर अमल करें

1) सबसे पहले एक लिस्ट तैयार करें। इसमें ट्रेवल के दौरान और डेस्टिनेशन पर, जो चीजें आपको सुबह से शाम के बीच इस्तेमाल में आने वाली हैं, उसकी एक लिस्ट बना लें। पैकिंग पूरी होने पर इसे टिक कर लें। डेस्टिनेशन से वापस घर लौटते वक्त भी एक नजर दौड़ा लें कि जो लेकर गए थे, वापस साथ ला रहे हैं या नहीं? कंफ्यूज होने से बचेंगी।

2) कपड़ें हमेशा ऐसे चुने, जिन्हें आप कम से कम 3 बार इस्तेमाल कर सकें। रंग और कपड़े का मटेरियल चुनते वक्त इसका खास ध्यान रखें। जो कपड़े आप पहनेंगे, सिर्फ वही ले जाएं।

3) कपड़े फोल्ड कर के रखें जिससे जगह कम लगेगी। अपने साथ कुछ प्लास्टिक बैग्स और न्यूजपेपर जरूर रखें। कपड़ों को यूज करने के बाद इसमें ही फोल्ड कर रख सकते हैं।

4) अपने शूज और फुटवेयर, चाहें तो शॉवर कैप या न्यूजपेपर रोल में कवर कर रख सकते हैं। अपने सॉक्स शूज के अंदर पैक करें ताकि शूज फोल्ड न हो और दबें भी नहीं। चाहें तो कंफर्टेबल शूज का एक पेयर पहन लें जो आपको पूरी ट्रेवल में काम आए।

अपने जूते इस तरह से आप इस्तेमाल हो चुके शावर केप में रख अपने सूटकेस में डालें

 

5) कॉर्ड्स, चार्जर, हेडफोन को पैक करने के लिए आप सनग्लास का कवर यूज कर सकते हैं।

6) एक खाली फोल्डेबल बैग साथ जरूर रखें। शॉपिंग करने पर अगर जरूरत पड़े तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने बैग को आइडेंटिफाय करने के लिए उसपर अपनी पसंद का कोई रिबन बांध दें।

7) ट्रैवल साइज बॉटल्स का एक सेट जरूर खरीदें। दवाईयों से लेकर कॉस्मेटिक्स और टायलेटरीज आप इसमें रख सकते हैं।

8) अगर आप कोई जैकेट साथ ले जाना चाहते हैं तो उसे पैक करने की बजाए पहन लें या हाथ में कैरी कर लें।

9) कोशिश करें आप जिस बैग में सामान ले जा रही हों वो लाइट वेट हो। मजबूती चैक कर लें। उसे लॉक एक बार यूज कर के देख लें।

अपने पास अलग-अलग साइज़ के सूटकेस रखें 

तीन अलग-अलग साइज़ की सूटकेस का यह सेट आपकी लगभग हर प्रकार की यात्रा के लिए काफी होंगे। एमेज़ोन बेसिक्स (Amazon Basics) का यह लगगेज सेट दो रंगों में उपलब्ध है: ब्लू और ब्लेक। अभी इस सेट पर एक बेहद आकर्षक डिस्काउंट भी मिल रहा है।

MRP: ₹ 18000
Discount: 41%
Today’s Selling Price: ₹ 9999

 

10) पैकिंग पूरी हो जाने के बाद 20 प्रतिशत सामान कम करने की कोशिश करें। ऐसा सामान हटा दें, जो आपको लगता है इस्तेमाल शायद ही हो। थोड़ी प्रेरणा चाहिए, तो लीजिये मिस्टर बीन से ⇓

➡ बस में या सफर के दौरान पेशाब (पी) कंट्रोल करने के 7 टिप्स

संघमित्रा मिश्रा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago