छोटे पर्दे की बहुओं के फ़ैशन और स्टाइल कई बार तो बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हिरोइनों को भी पीछे छोड़ देता है। इस फोटो-लेख में देखिये ट्रांसपेरेंट (पारदर्शी) फेब्रिक का प्रयोग कर डिजाइन किए गए यह एक दर्जन खूबसूरत ब्लाउज़। हर ब्लाउज़ के डिजाइन और स्टाइल की प्रेरणा हमने किसी न किसी टीवी स्टार से ली है।
नेट फेब्रिक का इस्तेमाल कर एक सिम्पल ट्रांसपेरेंट ब्लाउज। यह आप आसानी से अपने टेलर मास्टरजी से बनवा पाएँगी। गुलाबी के अलावा यह नीले और हल्के पेस्टल हरे रंग में भी यह डिजाइन बहुत अच्छा जँचेगा।
बैकलेस ब्लाउज़ पहनने का यह सबसे स्टायलिश तरीका है। गुलाबी, हरा और सफ़ेद रंग की साड़ियों पर यह ब्लाउज़ शानदार दिखाई देगा।
एक और रेट्रो लूक से प्रेरित ब्लाउज। इस बार पारदर्शी हिस्सा बाँहों की बजाय ब्लाउज के पीठ वाले हिस्से में है। इसके साठ साड़ी जितनी प्लेन हो सके, प्लेन रखिएगा।
लंबी आस्तीन की बाहों में ब्लाउज़ बनवाना हो तो आप अनीता द्वारा पहना गया यह डिज़ाइन पर्फेक्ट है। इसकी आस्तीन को पारदर्शी फ़ैब्रिक से बनाया गया है।
कारीगरी किए हुए नेट फ़ैब्रिक से इस ब्लाउज़ को स्पेशल लूक मिल रहा है। नेकलाइन को सिम्पल रख कर आस्तीन को लंबा रखा गया है। जोर्जेट और शिफॉन साड़ियों के संग यह ब्लाउज़ आकर्षक दिखाई देगा।
रेडीमेड साड़ी में ब्लाउज़ डिज़ाइन को एक्सट्रा स्पेशल रखा जाता है। आप इस तरह का एक गोल्डन ब्लाउज़ बनवा लीजिये और इसे अपनी गहरे रंग की साड़ियों के संग पहनिए।
है न कमाल का खूबसूरत ब्लाउज। अगर आपको पुरानी, साठ के दशक वाली लूक पसंद है, तो यह ब्लाउज चुनिये। ऐसा हो ही नहीं सकता कि यह ब्लाउज डिजाइन किसी को सुंदर न लगे।
इस ब्लाउज़ की आस्तीन आपको दूर से बेल स्लीव जैसी दिखाई देगी लेकिन यह उस डिज़ाइन से भी बेहद अलग है। किसी भी सिम्पल साड़ी के लूक में चार चाँद लगाने के लिए यह ब्लाउज़ सर्वश्रेष्ठ है।
साड़ी के संग मैचिंग ब्लाउज़ पहना जाए तो यह आपकी हाइट को थोड़ा और बढ़ा दिखा सकता है। इसलिए अपनी साड़ी के रंग से मेल खाते हुए ब्लाउज़ को आप इस डिज़ाइन में बनवा लें।
अगर आपके साड़ी के संग एकदम सिम्पल ब्लाउज़ आया है तो आप अपनी साड़ी के लिए इस प्रकार का ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज़ की आस्तीन को अपने अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है।
केवल टीवी अदाकाराएँ ही नहीं, सोनम कपूर को भी खूब पसंद आया ब्लाउज का यह अंदाज़। सिम्पल एंड स्टाइलिश।
फूलों की शानदार कारीगरी में प्रस्तुत है यह हाइ नेक ब्लाउज़। सिम्पल साड़ी पर डिज़ाइनर ब्लाउज़ खूब जँचते हैं।
इस ब्लाउज़ में आपको आस्तीन पर खूबसूरत पैच वर्क दिखाई देगा। साड़ी से मेल खाती हुई कारीगरी ने इस ब्लाउज़ की शान को दुगना कर दिया है।
हाई नेक में प्रस्तुत यह यह सिम्पल नेट ब्लाउज़। अपनी पारदर्शी नेट साड़ी पर आपको इस तरह का ब्लाउज़ बनवाना चाहिए।
इस ब्लाउज़ का नेकलाइन और आस्तीन दोनों को नेट से बनाया गया है। इस डिज़ाइन को आप किसी भी रंग के ब्लाउज़ में बनवा सकती हैं।
सूती ब्लाउज़ फ़ैब्रिक को नेट में मिलाकर यह शानदार डिज़ाइन तैयार किया गया है। बॉक्स पैटर्न का यह डिज़ाइन सिम्पल होकर भी आपको स्टायलिश लूक देगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…