पटोला साड़ी का इतिहास 700 साल पुराना है। दरअसल एक ज़माने में पटोला साड़ियों को गुजरात के राजघराने की रानी-महारानियाँ या फिर अमीर घरानों की महिलाएं ही पहना करती थी। आज आप के सामने हम इन्हीं विशिष्ट पटोला साड़ियों की कुछ बेहद मनमोहक डिजाइनें पेश कर रहे हैं।
यह खूबसूरत बहुरंगी पटोला सिल्क साड़ी आपका मन मोह लेगी। इस साड़ी में आपको गुलाबी, क्रीम, सफेद व पीले रंगों का कॉन्बिनेशन दिखाई देगा। साड़ी पर किया गया प्रिंट भी काफी आकर्षक है। साड़ी के साथ आपको 0.8 मीटर का एक ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा, जिसमें पोल्का-डॉट प्रिंट्स बनाए गए हैं। यह साड़ी त्योहारों और विशेष अवसरों में पहनी जा सकती है।
पेश है खूबसूरत चमचमाती पटोला सिल्क साड़ी। इस साड़ी में आपको मिरर वर्क, कट-दाना वर्क से की गई कारीगरी देखने को मिलेगी। इस पूरी साड़ी में आपको प्रिंट्स देखने को मिलेंगे। यह साड़ी पीले रंग में आती है जिसके साथ आपको साड़ी के बॉर्डर से मिलता-जुलता गुलाबी रंग का ब्लाउज दिया जाएगा।
नई नवेली दुल्हनों के लिए यह लाल रंग की पटोला साड़ी एकदम उपयुक्त है। इस साड़ी में खूबसूरत प्रिंट्स बनाए गए हैं। इस साड़ी को रॉ सिल्क फैब्रिक से बनाया गया है। इस साड़ी में एंब्रॉयडरी, लेस, मिरर तथा बुनाई का काम किया गया है। साड़ी के पल्लू में लटकन लगाए गए हैं। ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप इस साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।
नीले रंग की ये आकर्षक साड़ी आपके वॉर्डरोब की शान बढ़ाने के लिए तैयार है। इस साड़ी को नीले और लाल रंग के संगम से तैयार किया गया है। साड़ी पर किए गए पटोला प्रिंट इसकी खूबसूरती में इज़ाफ़ा कर रहें हैं। इस साड़ी के बॉर्डर में गोटापट्टी, ज़री और रेशम एम्ब्रॉयडरी की गई है। इसके साथ लाल रंग का सिल्क फैब्रिक से बना अन्स्टीच्ड ब्लाउज पेयर किया गया है।
शानदार प्रिंट वाली इस पटोला सिल्क साड़ी में आपको गोल्डन और नीले रंग का खूबसूरत कॉम्बिनेशन मिल रहा है। इस साड़ी को आर्ट सिल्क फैब्रिक से बनाया गया है। ये साड़ी शादी, त्योहार, फंक्शन और फैमली गैदरिंग के दौरान पहनी जा सकती है। इस साड़ी के साथ आपको अन्स्टीच्ड ब्लाउज पीस दिया जाएगा। इस साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी काफी फबेगी।
शुद्ध सिल्क से बनी इस साड़ी की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए इसे सिर्फ ड्राई क्लीन किया जाना चाहिए। इस साड़ी का डिज़ाइन और प्रिंट इतना शालीन है कि इसे किसी भी उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं। ये साड़ी आपको गोल्डन और गुलाबी रंग में मिल रही है जिसके साथ गोल्डन रंग का ब्लाउज पेयर किया गया है।
हमारी ये साड़ी वेडिंग लुक के लिए एकदम पर्फेक्ट है। इसे आप अपनी शादी के दौरान पहन सकती हैं या फिर अपनी किसी सहेली को गिफ्ट कर सकती हैं। ये साड़ी सफेद और लाल रंग के संगम से तैयार की गई है। इस साड़ी में सिक्विन, ज़री और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी की गई है। ये कॉन्ट्रास्ट पल्लू के साथ आती है जिसमें टैसल्ल लगाए गए हैं। वेडिंग फंक्शन के दौरान अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए इस साड़ी को चुनें।
इस साड़ी को मरून और गुलाबी रंग के कॉम्बिनेशन से तैयार किया गया है, जो कि काफी सुंदर लग रहा है। इस साड़ी में हर तरफ पोल्का-डॉट प्रिंट्स बनाए गए हैं। इसके साथ गुलाबी रंग का ब्लाउज पेयर किया गया है। किसी पार्टी फंक्शन के दौरान पहनने के लिए ये साड़ी उपयुक्त रहेगी।
पटोला प्रिंट की ये बेहद ही खूबसूरत साड़ी है। इस साड़ी में आपको रेशम, ज़री मिरर, कट-दाना और पैच वर्क देखने को मिलेगा। इस साड़ी के साथ शॉर्ट स्लीव्स का ब्लाउज भी दिया जाएगा जिस पर स्वीट हार्ट नेकलाइन बनाई गई है।
इस साड़ी को आप अपनी एनिवर्सरी या किसी त्योहार के दौरान पहन सकती हैं। पाटनी साड़ियों को पारम्परिक साड़ी माना जाता है लेकिन ये साड़ी पारम्परिक होने के साथ ही नए डिज़ाइन की है। इसे 18 साल से लेकर40 साल तक महिलाएं पहन सकती हैं। इस साड़ी के साथ कुंदन ज्वेलरी पहनने पर आपका लुक काफी खूबसूरत दिखेगा।
ये पटोला ब्राइडल साड़ी है, जिसे लाल, पीले, हरे व गुलाबी रंगों के मेल से तैयार किया गया है। ये साड़ी ट्रेडिशनल साड़ियों की तरह चौड़े बॉर्डर के साथ आती है। इस साड़ी के बॉर्डर में लाल रंग के लटकन लगेंगे हैं जो इसकी खूबसूरती में इज़ाफ़ा कर रहें हैं। इस ट्रेडिशनल साड़ी को सिल्वर ज्वेलरी के साथ पेयर कर आप एथनिक लुक पा सकती हैं।
5.5 मीटर की यह साड़ी लाल और हरे रंग के कॉम्बिनेशन में मिल रही है। ये पार्टी व फंक्शन के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस साड़ी के पल्लू में पॉम-पॉम टैसल लगाए गए हैं। इसके साथ आपको मैचिंग ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा।
इस पटोला साड़ी की खूबसूरती देखने के बाद आपको खुद को इसे खरीदने से रोक नहीं सकेंगी। सफेद और लाल रंग की इस साड़ी में गोटापट्टी वर्क किया गया है। इस साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है। इसके बॉर्डर में आपको पर्ल, गोटापट्टी और डोरी वर्क देखने को मिलेगी। इसके अलावा साड़ी के पल्लू में भी बेहतरीन ज़री बुनाई की गई है।
नीले, लाल और संतरी रंग में पेश है यह खूबसूरत डिज़ाइनर साड़ी, जिसे आप अपनी एनिवर्सिरी में पहन सकती हैं। इस साड़ी में काफी आकर्षक पटोला बुनाई की गई है। वहीं इसके बॉर्डर में आपको गोटापट्टी वर्क देखने को मिलेगा। इस साड़ी को पहनने के बाद कोई भी अपनी निगाहें आपसे नही हटा पाएगा।
ऑरेंज रंग की ये पटोला साड़ी 5.5 मीटर की है। इसके साथ आपको 90 सेमी का ब्लाउज पीस दिया जाएगा। साड़ी का पैटर्न भी काफी आकर्षक है। इस साड़ी को आप अपनी किसी स्पेशल सहेली को भी गिफ्ट कर सकती हैं। ट्रेडिशनल कुंदन ज्वेलरी पहनने के बाद आपका लुक और भी ज्यादा निखर आएगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…