मेकअप

दिवाली के लिए पारंपरिक परिधान के संग कीजिए इस तरह बेहतरीन मेकअप

दीपावली का त्यौहार बिल्कुल करीब है। इस त्यौहार में हम घर की सजावट के साथ-साथ खुद की साज-सज्जा का भी विशेष ध्यान रखते हैं। इस त्यौहार की खास बात यह है कि महिलाएं दिवाली में पारंपरिक परिधान पहनना ही पसंद करती हैं। लेकिन यदि पारंपरिक परिधान के अनुरूप बेहतरीन मेकअप करते हुए मेकअप में अच्छी क्वालिटी प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल किया जाए तो कहने ही क्या…

साड़ी लहंगा सूट या कोई भी डिजाइनर ड्रेस के साथ कैसा मेकअप किया जाए, जिससे आप बहुत खूबसूरत और स्मार्ट नजर आए। इसके अलावा आपकी ड्रेस के साथ कैसा मेकअप आप पर खूब फबेगा। आज के इस आर्टिकल में आपकी इसी दुविधा को दूर करने का प्रयास किया गया है।

  • इस दिवाली आप कोई भी पारंपरिक परिधान लहंगा, साड़ी, सूट या कोई भी डिजाइनर ड्रेस पहन रही है तो ध्यान रखें आपको अपनी ड्रेस के मुताबिक ही मेकअप करना चाहिए। बस इसके लिए आपको मेकअप की थोड़ी सी बेसिक नॉलेज की जरूरत है।
  • सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद चेहरे पर मॉस्चराइज़ लगाएं। आप चाहे तो चेहरे पर kahi wrinkle Bounce Moisturizing multi Bam का इस्तेमाल भी कर सकती है।
  • इसके बाद चेहरे पर प्राइमर लगाएं।
  • स्किन को बैलेंस करने के लिए make up for ever की HD skin balance किट भी ले सकती हैं। जिसमें कई सारे बेहतरीन स्किन बैलेंस शेड मौजूद है। इसके जरिए आप अपनी स्किन के कलर को बैलेंस करने के लिए कर सकती हैं। इसमें से ऑरेंज कलर का इस्तेमाल आप अपने होठों के निचले हिस्से और आंखों के नीचे ब्रश या फिंगरटिप की सहायता से करें, जो आपकी आंखों को थोड़ा सा नशीला लुक देगा।
  • नेक्स्ट स्टेप में पूरे फेस पर डॉट डॉट करके फाउंडेशन लगाएं और ब्रश की सहायता से पूरे फेस पर फैला दें। आप चाहे तो मिलानी कॉस्मेटिक फाउंडेशन का इस्तेमाल भी कर सकती है। ध्यान रखें फाउंडेशन से नेक एरिया को भी जरूर कवर करें
  • इसके बाद मिलानी का कंसीलर आप आंखों के नीचे और होठों के पास या जहां पर भी आपकी स्किन डार्क हो वहां कंसीलर का इस्तेमाल जरूर करें।
  • इसके बाद Laura Mercier सेटिंग पाउडर ब्रश की मदद से पूरे फेस और गर्दन पर लगाएं।
  • मेकअप को सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। इससे आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग बना रहता है। आप चाहे तो Benefit Cosmetics pore fessional का सेटिंग स्प्रे इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • जब स्प्रे सूख जाए तब आइब्रो पेंसिल से आइब्रो को सही शेप दें। इसके लिए आप Benefit precisely की आइब्रो पेंसिल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद ब्रश की सहायता से अपनी आईब्रो को पहले ब्रश करें फिर आइब्रो पेंसिल से आइब्रो को सही आकार दें.
  • इसके बाद Huda Beauty Rose quarter किट के ज़रिये आईशैडो ब्रश की सहायता से आंखों के ऊपरी हिस्से पर अपनी ड्रेस के मुताबिक या पिंक कलर का लगाए। किट में मौजूद लाइट येलो कलर को आंखों की लोवर लैश लाइन पर ब्रश की सहायता से लगाए। इसके बाद ब्राउन कलर लें और इसे अपने आईलिड पर नीचे की तरफ व बाहरी किनारों तक ले जाते हुए लगाएं। आंखों के आउटर कॉर्नर और आंखों के निचले हिस्से पर डार्क ब्राउन कलर लगाएं।
  • इसके बाद Laura Geller Mighty का पेन लिक्विड आईलाइनर आंखों के ऊपरी किनारों पर सही शेप देते हुए अपनी इच्छा अनुसार मोटा या पतला लगाएं।
  • आंखों के अंदरूनी कॉर्नर पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। आइब्रो के नीचे की तरफ भी हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।
  • फिर Eyeko Beach का वाटरप्रूफ मस्कारा आंखों की पलकों पर ऊपर व नीचे की तरफ लगाएं।
  • गालों को ब्लश करने के लिए Ofra make up mini mix blush का इस्तेमाल चीक बोंस पर करें।
  • इसके बाद होठों के मेकअप के लिए सबसे पहले होठों पर लिप लाइनर से आउटलाइन करें। इसके बाद Ofra Make up की लॉन्ग लास्टिंग लिक्विड लिपस्टिक के जरिए मन मुताबिक किसी भी कलर को या अपनी ड्रेस के अनुरूप होठों में भरिए। इस तरह आप दीपावली सेलिब्रेशन के लिए बिल्कुल तैयार है।

बस इतने से मेकअप से आप दीपावली पूजन से लेकर दीपावली सेलिब्रेशन तक बिल्कुल परफेक्ट लुक में नजर आएंगी। आप दिए हुए ब्रांड के अलावा किसी भी ब्रांड का मेकअप इस्तेमाल कर इस लूक को अपना सकती हैं।

Rashmi Chaurasia

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago