ओले एक बहुत ही जाना माना सौन्दर्य उत्पाद है। आज इस लेख में हम विभिन्न वेबसाइट्स में इस पर दी गयी प्रतिक्रिया के अनुसार आपके समक्ष टोटल इफैक्ट एंटी-एजिंग क्रीम की उत्पाद समीक्षा प्रस्तुत करने जा रहे हैं।
सर्वप्रथम इसकी कीमत और पकेजिंग पर समीक्षा की जाए तो इस क्रीम का ५० ग्राम केवल ६९९ रुपयों में उपलब्ध है। यह क्रीम एक छोटी सी अपारदर्शी एवं सफ़ेद रंग की शीशी में पैक की जाती है। इसका डिस्पेंसर काले रंग का है, जिस पर एक पारदर्शी कैप लगा रहता है।
अगर देखा जाए तो इसकी शीशी चूंकि अपारदर्शी है, तो इससे आपको इस बात का अंदाज़ा बिलकुल हो ही नहीं पाएगा, कि अपने अब तक कितना क्रीम इस्तेमाल किया है। इस क्रीम के रासायनिक घटकों के विषय में इसकी शीशी पर किसी भी तरह की कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गयी है।
यह उत्पाद इन बातों का दावा करता है, कि यह चेहरे पर दिखने वाली हल्की लकीरों को मिटाता है और त्वचा पर आयी झुर्रियों को कम करता है। यह आपकी त्वचा की नमी को बरकरार रखता है और उसे पोषित करता है। इससे आपकी त्वचा स्वस्थ और दमकने लगेगी।
ये आपकी त्वचा की रगंत को निखारता है और उसे पूरे चेहरे पर एक समान तरीके से संतुलित रखता है। साथ ही साथ यह गहरे और जिद्दी दाग धब्बों से आपको छुटकारा दिलाता है।
यह आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट भी करता है, जिससे आपकी त्वचा का टेक्सचर का नर्म और मुलायम और समान हो जाता है। यह त्वचा के छिद्रों पर काम करता है और इन्हें छिपाता भी है।
इसके अलावा यह प्रदूषण के प्रभाव से हमारे पर्यावरण में बनने वाले हानिकारक फ्री रैडीकल्स से त्वचा की रक्षा करता है और त्वचा की सतह तो नुकसान पहुँचने से बचाता है। आखिर में, यह त्वचा को ढीला नहीं पड़ने देता है और एक जवां लुक देता है।
इसके बारे एक जानकारी यह भी दी गयी है, कि इसके निर्माण तिथि से लेकर आप दो सालों तक इसका सुरक्षित इस्तेमाल कर सकते हैं।
जहां तक इसके इस्तेमाल करने वालों का अनुभव ध्यान में लिया जाए, तो उनके मुताबिक यह सर्वप्रथम एक मोईश्चराईज़र की तरह ही काम करता है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल दिन में एक ही बार किया जाता है और इसे खत्म होने में लगभग एक महीने का वक़्त लगता है।
यह चेहरे पर नमी बरकरार रखने के साथ साथ त्वचा इसे काफी जल्दी से सोख लेता है। यह बाकी क्रिम्स की तरह त्वचा पर चिपचिपाहट नहीं पैदा करता है और न ही इसे लगाने के तुरंत बाद चेहरे पर कोई सफ़ेद अंश रह जाता है। इसे मध्यम गाढ़ेपन के साथ तैयार किया गया है और क्रीम का टेक्सचर भी काफी मुलायम है। इसके सुगंध भी काफी मोहक है, जो लंबे समय तक भी रहती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
दाग हैं
Kon c age wale lga skte hai play Cream