हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की जाती, तो यह बेजान नजर आने लगती है। इसके अलावा आप अपनी उम्र से बड़े भी नजर आने लगते हैं। यदि आपके पास समय की कमी है। आप अपनी त्वचा की देखभाल सही तरीके से नहीं कर पाते, तो आप सिर्फ 20 मिनट देकर अपनी नर्म, मुलायम और कोमल त्वचा पा सकते हैं। चावल से बने यह ख़ास फेस पैक आपको कम समय में बहुत ही शानदार रिजल्ट देते हैं।
यदि आप चावल का आटा प्रयोग करना चाहते हैं, तो एक महीने के लिए आप इसे बनाकर रख सकते हैं। यदि आप उबले हुए चावल प्रयोग करना चाहते हैं, तो घर में जब भी चावल बने आप इनको प्रयोग कर सकते हैं। चलिए आज जानते हैं, चावल से बने ख़ास होममेड फेस पैक के बारे में।
सबसे पहले उबले हुए चावल को मिक्सर में पीसकर अच्छे से पीस का पेस्ट बना ले। अब इसे एक कटोरी में निकाल ले। अब इस मिश्रण में शहद और नींबू का रस मिला ले। तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर ले। लीजिए आपका फेस पैक तैयार है। अब अपने चेहरे को साफ़ करें। अब इस फेस पैक को 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाए। सूखने के बाद सादा पानी से चेहरे को साफ़ कर ले। चावल से बने इस फेसपैक को आप सप्ताह में एक बार जरुर लगाए। आपको इसका असर अपने चेहरे पर नजर आने लगेगा।
नारियल का तेल घर में या घर के आस-पास आसानी से उपलब्ध हो जाता है। इसलिए इस फेस पैक को आप बिना ज्यादा मेहनत किए आसानी से बना सकती हैं।
एक कटोरी में चावल का आटा, नारियल का तेल और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना ले। आपका चावल से बना फेस पैक तैयार है। अपने चेहरे को साफ़ करके, अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाए। जब यह सूख जाए, तो गुनगुने पानी से चेहरे को साफ़ कर ले। यदि आप सप्ताह में 2 बार इस फेस पैक को रात के समय अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो यह बहुत जल्दी असर करता है। यह त्वचा की टैनिंग को दूर करता है।
इसके अलावा सनबर्न से त्वचा को जो भी नुकसान होता है, उससे भी यह निजात दिलाता है। यदि आपको ब्लैकहेड्स की परेशानी है, तो भी आपको इससे छुटकारा मिलता है। यही वजह है कि इस फेस पैक से त्वचा पर गजब का निखार आता है।
सबसे पहले एक कटोरी में दूध और केसर डालकर 15 मिनट के लिए रख दे। केसर अपना रंग इस दूध में छोड़ देगा। उसके बाद इसी कटोरी में हल्दी और चावल का आटा डाल दे। सारी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले। लीजिए आपका चावल से बना फेस पैक तैयार है। अब अपना चेहरा साफ़ करके इस फेस पैक को सुबह के समय 15 मिनट के लिए लगाए। जब यह सूख जाए, तो सादा पानी से चेहरा साफ़ कर ले।
सप्ताह में 2 बार इस फेस पैक को जरुर लगाए। इस फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आती है। रुखी त्वचा पर यह फेस पैक बहुत ही शानदार रिजल्ट देता है। यदि आपकी त्वचा तैलीय है, तो आप मलाई न मिलाकर सिर्फ दूध का ही प्रयोग करें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
जब भी आंखों के नीचे की त्वचा का रंग आपके चेहरे के रंग से थोड़ा…