Personal Care

बेस्ट फ़ाउंडेशन ब्रांड: इंडियन स्किन टोन के लिए 10 बेस्ट फ़ाउंडेशन

आपकी त्वचा आपके व्यक्तित्व को निखारती है और उसकी पहचान होती है। भारतीय त्वचा का रंग बहुत ही विविधताओ से भरा हुआ है। त्वचा को निखारने के लिए हम मेकअप का प्रयोग करते है। और मेकअप का सबसे मूल प्रॉडक्ट फ़ाउंडेशन को माना जाता है। यह हमारी त्वचा की कमियों को छिपा कर उसे एकसमान दिखाई देने में मदद करता है। इसलिए हमें स्किन टोन को मैच करने वाली बेस्ट फ़ाउंडेशन की जरूरत होती है।

क्या आपने कभी ऐसी महिलाओं को देखा हैं जिनके चेहरे का रंग उनकी गर्दन के रंग से अलग होता है? ऐसा इसलिए क्योंकि उनके फ़ाउंडेशन के रंगो का चयन गलत होता है। फ़ाउंडेशन आपके मेकअप का आधार है, अगर उसका चयन सही ना हो तो आपका मेकअप फीका लगता है। आपका फ़ाउंडेशन आपकी दूसरी त्वचा की तरह होना चाहिए जो आसानी से आपकी त्वचा के साथ मिश्रित होकर एक समान त्वचा प्रदान करें। अगर आप अपने लिए बेस्ट फ़ाउंडेशन चुनने में कन्फ्युज हो रही हैं तो हमने यहाँ कुछ श्रेष्ठ किस्म के फ़ाउंडेशन की सूची बनाई है जो खास भारतीय त्वचा के लिए बनाए गए हैं। यह आपकी त्वचा से पूर्ण रूप से मेल खाकर आपको एकसमान त्वचा प्रदान करेंगे। जिससे आपको एक पर्फेक्ट मेकअप लूक मिलेगा।


1) Maybelline Fit Me Matte+Poreless Foundation

यह सबसे ज्यादा प्रचलित फ़ाउंडेशन है। जो 18 अलग – अलग शेड मे उपलब्ध है, मतलब भारतीय किस्म की हर स्किन टोन के लिए आपको अलग शेड मिल जाएगा। यह आपकी त्वचा को मेट फिनिश के साथ मध्यम कवरेज देता है। यह 4 से 5 घंटे आपके चेहरे पर रहेगा।

2) Lakme 9 To 5 Primer + Matte Foundation

यह फ़ाउंडेशन आपको कम खर्चे मे अच्छा परिणाम देता है। यह आपके दैनिक जीवन में इस्तेमाल के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। यह मध्यम कवरेज के साथ आपके चेहरे पर अतिरिक्त तेल आने से रोकता है।

3) L’Oreal Paris True Match Super Bendable Liquid Foundation

यह फ़ाउंडेशन इस्तेमाल करने मे बहुत ही आसान है। फ़ाउंडेशन की बहुत कम मात्रा में ही ये आपके चेहरे को पूर्ण कवरेज देता है। यह 7 से 8 घंटे आपके चेहरे पर रहेगा।

4) Nykaa SkinShield Anti-Pollution Matte Foundation

यह फ़ाउंडेशन आपको 15 अलग – अलग शेड मे मिल जाएगा। यह हल्के से गहरे रंग की भारतीय त्वचा के अनुसार आपको आसानी से मिल जाएँगे। यह फ़ाउंडेशन ड्राय स्किन वालों के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है, जो आपकी त्वचा पर नमी को बनाए रखता है। यह 10 घंटे से ज्यादा आपके चेहरे पर बना रहता है।

5) PAC HD Liquid Foundation

यह फ़ाउंडेशन अल्कोहल और पेरेबेन रहित है जो आपके त्वचा पर कील मुँहासे आने से रोकता है। यह थोड़ी सी मात्रा के इस्तेमाल से पूर्ण कवरेज देता है और चेहरे को एक समान बनाता है।

6) Colobar 24 Hrs Weightless Liquid Foundation

यह फ़ाउंडेशन 30 अलग अलग शेड मे उपलब्ध है। जो आपको मध्यम से पूर्ण कवरेज देता है, यह मेट फिनिश के साथ आपकी त्वचा से दाग धब्बे और अन्य खामियों को छिपाता है। यह फ़ाउंडेशन आपके चेहरे पर लंबे समय के लिए टीका रहेगा।

7) MAC Studio Fix Liquid Foundation

यह फ़ाउंडेशन 40 शेड मे उपलब्ध है। यह आपके चेहरे पर पूरे दिन टीका रहेगा और बहुत ही अच्छा कवरेज देता है। यह आपके चेहरे की सारी खामियों और दाग धब्बो को छिपाता है। इसमें SPF 15 है जो कि आपके चेहरे को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है।

8) Revlon Colorstay Liquid Foundation

यह फ़ाउंडेशन 4 शेड मे उपलब्ध है। यह मध्यम कवरेज के साथ आपके चेहरे की बारीक खामियों को छिपाता है। यह आपके चेहरे पर 6 से 7 घंटे टिकता है।

9) Natio Invisible Blend Foundation

यह फ़ाउंडेशन आपको नैचुरल लूक देता है। यह चेहरे पर बहुत ही हल्का महसूस होता है। और यह लंबे समय तक आपके चेहरे पर टीका रहेगा। दाग-धब्बो को छिपाने के लिए यह एक श्रेष्ठ फाउंडेशन है।

10) Estee Lauder Double Wear Foundation

यह फ़ाउंडेशन 55 शेड के बड़े श्रेणी के साथ आपके चेहरे के रंग का बेहतरीन मैच है। यह भारी कवरेज के साथ आपके चेहरे पर तेल आने से रोकता है और जलरोधक भी है। शादियों में भारी मेकअप के लिए यह एकदम सही चयनित फ़ाउंडेशन है।

Sushma Mahajan

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago