Most-Popular

टॉयलेट: एक डरावनी कथा

विनाशकाले विपरीत बुद्धि !!

जबसे हमारे प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का नारा दिया है, दोस्तों, हम मंद गांव के लोग तो मुश्किल में ही आ गए हैं। पहले विद्या बालनजी ने टीवी पर आकर देशभर की महिलाओं को भड़काया और अब तो हद ही हो गयी.

अक्षय कुमार ने तो शौचालय के नाम पर पूरी की पूरी फिल्म ही बना डाली. जबसे ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा‘ रिलीज़ हुई है, हमारे मंद गांव की महिलाओं का तो दिमाग ही खराब हो गया है.

तो फिर मैनें भी ठान ली – एक वीडियो मैं भी बनाऊंगा देश की गंवार जनता को जागरूक करने के लिए. तो फिर देखिये और जानिये क्यों घर में टॉयलेट भूल से भी नहीं बनाना चाहिए. “शिक्षित रहिये, स्वच्छ रहिये

1. खेत की ख़ुराक

भैया, खेतों में शौच जाने का सबसे बड़ा फ़ायदा तो यह है, कि खेतों को उपजाऊ ख़ुराक मुफ्त में मिल जाती है। शहरों में तो पौधों में डालने के लिए तुम लोगों को पैसे देने पड़ते हैं, तब जाकर कहीं खाद मिलती है, और उसका भी कोई ठिकाना नहीं की अच्छी क्वालिटी की ही होगी। लेकिन हम तो गांवों में भैया अपनी घर की खाद से ही काम चला लेते हैं। देखो हमारे खेत कैसे लहलहा रहे हैं।

2. सुबह-सुबह की सैर

अब भैया क्या कहते हो आप सुबह की सैर को, मार्निंग वाक, तो भैया हमारी तो शौच जाने के बहाने मार्निंग वाक हो जाती है। इसके लिए अलग से कुछ सोचना नहीं पड़ता है। इतना चलने के बाद पेट अपने आप ही साफ हो जाता है। किसी दवा की जरूरत नहीं पड़ती अपना पेट साफ करने के लिए।

 

3. दो पंथ एक काज 

अब भैया आप तो जानते ही हो, कि गांवों में पानी की कितनी किल्लत है। ऐसे में जब कम पानी में काम चल जाता है, तो क्या ज़रूरत है, ज़्यादा पानी बहाने की और पानी की बरबादी करने की। इसे कहते हैं, एक पंथ और दो काज। देखो, एक तो आपका शरीर भी साफ हो गया और दूसरा पानी की ख़पत भी कम से कम हुई।

4. मंगल मिलन एक साथ

यह तो बहुत बड़ा फ़ायदा है भैया। अब सुबह-सुबह सबसे मिलना-जुलना हो जाता है। आप जानो, सारा दिन तो काम-धंधे में ही निकल जाता है, तो फिर एक दूसरे से बतियाने का टाइम किसके पास रखा है। यह तो शौच जाने के बहाने एक दूसरे का संग-साथ हो जाता है तो दो-चार बातें भी हो जाती हैं।

5. प्रेम-प्यार की बातें

आप जानों भैया, यह तो शौचालय घर में न बनवाने का सबसे बड़ा फ़ायदा है। अब सबके तो घूँघट होते हैं, तुम जानो, सबको अपनी इज्जत कितनी प्यारी होती है। इसलिए लंबे-लंबे घूँघट करके खेत जाने का बहाना बनाकर आप किसी से भी कहीं भी और कभी भी मिल सकते हो। एंटी-रोमियो स्क्वाड से बचने का इससे बेहतर तरीक़ा अभी तक तो मार्किट में नहीं आया है.

और भैया इतने सारे फ़ायदे देख कर आपका भी मन कर रहा है न, कि आप अपने घर में बना टॉइलेट तुड़वा डालो!!

 

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago