आपके पैर भी आपके चेहरे की भांति आपकी खूबसूरती को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार आप मेकअप के इस्तेमाल से अपने पैरों को खूबसूरत और साफ-सुथरा बनाए रख सकते हैं।
1. पैरों की सफाई के लिए फुट स्पा एक बेहतरीन उपाय है। इसमें आपके पैरों को बबलिंग स्पा मशीन में डालकर पैरों की धुलाई और ब्रशिंग की जाती है।
फुट स्पा से आपके पैरों की मृत त्वचा हट जाती है और आपके पैर मुलायम और कोमल हो जाते हैं। पैरों की मृत त्वचा को हटाने के लिए आप फुट स्क्रब (प्यूमिक स्टोन) और एक्सफोलिएटिंग का इस्तेमाल करें। मशीन में से निकालकर पैरों को सुखाने के बाद उनकी मसाज की जाती है।
2. फुट स्पा के लिए अपने पैरों की नेलपॉलिश को एसिटोन फ्री रिमूवर की सहायता से साफ करें। इसके बाद गुनगुने पानी से शावर लें और पैरों में पेडिक्योर कराएं। पैरों की ऐड़ियों और अंगूठे के आसपास सख्त और काली त्वचा को स्क्रब से रगड़कर अच्छे से साफ करें।
3. अगर आपके पैरों के नाख़ून बड़े हैं, तो उन्हें क्लीपर से काटकर फाइल के जरिए सही और उचित आकृति प्रदान करें ताकि वो देखने में सुंदर लगें। क्यूटिकल को हटाकर पीछे की ओर कर दें ताकि वे नाखूनों को ढक कर उनकी चमक को फीकी नहीं कर सकें और आपके नाख़ून ठीक से बढ़ सकें।
कभी-कभी पैरों की त्वचा रूखी और पपड़ीदार होने के कारण नाखूनों के आसपास अतिरिक्त पपड़ी जमा हो जाती है। इस रूखी त्वचा को नेल निपर की सहायता से नाखूनों के आसपास से काट लें ताकि आपके नाख़ून भद्दे और काले नहीं दिखाई पड़ें।
4. पेडिक्योर के बाद आप अपने पैरों की त्वचा और नाखूनों पर किसी अच्छी कम्पनी का मॉयश्चराइजर और फुट क्रीम लगाकर उन्हें मुलायम और चमकदार बना लें। अगर आपकी त्वचा अधिक रूखी है तो आप अधिक फुट क्रीम का प्रयोग करें। आप देखेंगे कि फुट स्पा के बाद आपके पैरों की त्वचा नरम और सुन्दर हो जाएगी। इससे आप जब भी क्रीम का इस्तेमाल करेंगे तो वह आसानी से आपके पैरों की त्वचा में समा जाएगी।
5. पैरों की देखभाल करें और ध्यान रखें कि आपकी एडियां न फटें। इसके लिए सोने से पहले एक टब में गुनगुना पानी लेकर उसमें एसेंशियल आयल डाल दें। अब इस पानी में अपने पैरों को 15 मिनट तक डुबोएं रखें जिससे आप के पैरों की त्वचा कोमल हो जाएगी। टो ब्रश से नाखूनों को साफ करें और प्यूमिक स्टोन से एड़ियों को रगड कर साफ करें। ऐसा करने से पैरों की बेजान त्वचा निकल जाएगी और आप के पैर साफ नजर आएंगे।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Super