उम्र से कम दिखने के लिए हेल्दी लाइफ़स्टाइल, अच्छा खान-पान, व्यायाम, योगा, त्वचा की देखभाल, पहनावा, हेयरस्टाइल, आईब्रो की बनावट, फ़िगर, मेकअप, ये सभी चीज़ें मायने रखती हैं। कभी-कभी हमें किसी ख़ास अवसर के लिए तुरंत ही जवाँ लुक चाहिए होता है। ऐसे में तुरंत दस साल छोटा दिखने के लिए कुछ ख़ास ट्रिक्स अपनाए जा सकते हैं।
उम्र छुपाने के लिए स्किन कलर से मैच खाते शेड का फ़ाउंडेशन यूज़ करें और ग्लॉसी मेकअप की बजाय मैट बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें। उम्र बढ़ने पर त्वचा पर काले निशान, झुर्रियाँ, दाग़-धब्बे दिखने लगते हैं। इन्हें छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल ज़रूरी है। इसका शेड स्किन कलर से मैच करना चाहिए और इसे सिर्फ़ उन्हीं हिस्सों पर लगाया जाना चाहिए जहाँ धब्बे और झुर्रियाँ हों। वैक्स की तरह जमने वाले कंसीलर का इस्तेमाल ना करें। मेकअप की परतें कम दिखाने के लिए सामान्य फ़ाउंडेशन की जगह थ्री-इन-वन फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
यंग लुक के लिए पाउडर वाले प्राइमर के इस्तेमाल से बचें। इसकी जगह मॉस्चरायज़र बेस्ड या जेल बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल करें ताकि झुर्रियाँ पूरी तरह छिप जाएँ।
उम्र बढ़ने पर चेहरे से फ़ैट कम होता जाता है, इसलिए गालों पर कुछ गड्ढे होने लगते हैं। इसलिए चीक बोन्स की ऊँचाई पर ही ब्लश लगाएँ। गड्ढों पर ब्लश लगाकर इन्हें हाईलाइट ना करें।
कई बार मेनोपॉज़ के कारण आए हार्मोनल बदलावों के कारण चेहरे पर काफ़ी सारे अनचाहे बाल आ जाते हैं। वैसे भी अगर चेहरे पर अनचाहे बाल हों तो उम्र ज़्यादा लगती है। इसलिए वैक्सिंग, लेज़र रिमूवल, थ्रेडिंग, ब्लीचिंग जैसे तरीक़ों को अपनाकर अनचाहे बालों को हटाना या छुपाना ज़रूरी है।
उम्र के प्रभाव से बालों में सफ़ेदी आने लगती है जिसके कारण आपकी उम्र का साफ़-साफ़ पता चल जाता है। अगर आप अपने बालों की सफ़ेदी को छिपा लें तो निश्चित रूप से आप अपनी उम्र से दस साल कम दिख सकती हैं। आप सलून जाकर हेयर डाई करा सकती हैं या घर पर भी डाई कर सकती हैं। आपको डाई का कलर ऐसा चुनना चाहिए जो आपके बालों के रंग के साथ मेल खाए। ज्यादा गहरे काले रंग का इस्तेमाल करने से बचें।
जल्दी से अपने सफ़ेद बाल छुपना हो तो आप जावेद हबीब की यह सलाह मान सकती हैं।
उम्र बढ़ने पर आइब्रो पतली होने लगती हैं। इसलिए अब आपको आइब्रोज़ मोटा बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए ताकि आपकी उम्र कम दिखे। मिनटों में आइब्रो को मोटा, घना दिखाने के लिए मेकअप का सहारा लें। इसके लिए ऐसी आइब्रो पेंसिल चुनें जो आपके आइब्रो के कलर से मेल खाए ताकि आपके आइब्रो प्राकृतिक रूप से घनी दिखें।
उम्र बढ़ने पर पलकें भी पतली होने लगती हैं, इसलिए इन्हें कर्ल करके या मेकअप के सहारे उभारें। आप चाहें तो नकली आई लैशेज़ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आप लंबे समय से एक ही तरह का हेयरस्टाइल अपना रही हैं तो आपको एक ऐसा हेयरस्टाइल ट्राई करना चाहिए जो ट्रेंडी हो और आपके चेहरे को जवाँ लुक दे। लेयर्स से आपके बालों का पतला लुक बदलेगा और बाल हवादार और भरे-भरे दिखेंगे। यंग लुक के लिए आप मेसी ब्रैड, चॉपी लेयर्स, पिक्सी कट, बॉब कट, बीच बेब जैसे हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। अगर आपका माथा ज़्यादा बड़ा है तो आप सॉफ़्ट बैंग्स ट्राई कर सकती हैं। हेयर स्टाइल चेंज करने से आपको फ्रेश लूक मिलेगा। जो आपको जवान दिखाई देने में काफी मदद करेगा।
जवाँ दिखने के लिए ऐसी फ़ैशनेबल ड्रेसेज़ चुनें जो आपके शरीर के आकर्षक फ़ीचर्स को उभारे। ब्राइट कलर का ज़्यादा इस्तेमाल करें। अगर आप स्लिम दिखने के लिए ब्लैक या डार्क कलर्स का इस्तेमाल करती हैं तो उन कपड़ों के साथ रंगीन टाई और ब्राइट ज़्वेलरी और एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करें।
ट्रेडिशनल ज़्वेलरी की जगह क्यूट ट्रेंडी ईयररिंग्स, ट्रेंडी नेकलेस, कलरफ़ुल रिंग्स और अन्य जवाँ लुक देने वाली ज़्वेलरी पहनें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…