लंबा दिखाई देना किसे पसंद नहीं होता। खासकर साड़ी में हर लड़की लंबा दिखना चाहती है। तुरंत लंबा होने के लिए आप हील्स का प्रयोग कर सकती हैं। लेकिन हील्स के अलावा भी ऐसी कई बातें है जिन्हें ध्यान में रखकर आप साड़ी में अपने कद को और भी बड़ा दिखा सकती हैं। तो अगर आपको भी कुछ ऐसे टिप्स की जरूरत है जिन्हें फॉलो कर आप साड़ी में लंबी दिखाई दें तो इस लेख को अंत तक पढ़िये।
साड़ी में अगर आप लंबा दिखना चाहती हैं तो आपको निम्न बिन्दुओं पर ध्यान देना होगा।
साड़ी का फ़ैब्रिक जितना नरम और मुलायम होगा वह आपको उतना ही लंबा दिखाई देने में मदद करेगी। भारी-भरकमसाड़ियाँ आपके कद को छोटा दिखातीहैं। और नरम और मुलायम कपड़े से बनी हुई साड़ियों को आप आराम से दिन भर पहन सकती हैं। सूती साड़ी का प्रयोग न करने में ही समझदारी है।
कम हाइट वाली लड़कियों को गहरे रंग की साड़ी का चुनाव करना चाहिए। और अगर आपको काला रंग बहुत पसंद है, तो फिर आपकी आधी परेशानी तो यही हल हो गई। काले रंग की साड़ी आपको पतला और लंबा दिखाई देने में काफी मदद करेगी।
जितना छोटा प्रिंट होगा उतना ही यह आपके लिए बेहतर है। किसी भी तरह के प्रिंट को पसंद करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वह प्रिंट सीधा (खड़ा) हो, और आड़ा बिलकुल भी न हो। आड़े प्रिंट्स आपके कद को कम दिखाते है और आप उसमें मोटी भी लग सकती हैं।
साड़ी में लंबा दिखाई देने का सबसे आसान तरीका है खड़े स्ट्राइप वाली साड़ी पहनना। इसमें भी आप यही ध्यान रखें कि जो रेखाएँ हो वह सीधी हो आड़ी नहीं।
जहां तक हो सके आप बिना बॉर्डरवाली साड़ी का प्रयोग करें। लेकिन अगर फिर भी आपकी इच्छा बॉर्डर वाली साड़ी पहनने की है तो आप बहुत ही कम चौड़ी बॉर्डर वाली साड़ी का इस्तेमाल करें। और यह बॉर्डर बहुत ही साधारण होनी चाहिए। ज्यादा कारीगरी वाली बॉर्डर आपके लिए सही नहीं रहेगी।
साड़ी के पल्लू बांधने का अंदाज भी आपकी लंबाई में फर्क डाल सकता है। लंबा दिखाई देने के लिए आप इस तरह से अपने पल्लू को सेट कर सकती हैं। पीछे की और पल्लू की लंबाई को न ही बहुत कम रखें न ही बहुत ज्यादा।
जितनी अच्छे से आपकी साड़ी की प्लीट्स बनी होंगी आप उतनी ही ज्यादा खूबसूरत दिखाई देंगी और यह आपको लंबा दिखने में भी काफी मदद करेगा। प्लीट्स को एक जगह रखने के लिए आप पिन का भी प्रयोग कर सकती हैं। लेकिन साधारण पिन का उपयोग करें, ज्यादा बड़ी या बहुत कारीगरी वाली साड़ी पिन अच्छी नहीं लगेगी।
साड़ी के लूक को बनाने और बिगाड़ने का काम आपका ब्लाउज़ करता है। हेवीवर्क साड़ी पर हेवीब्लाउज़ उतना अच्छा नहीं दिखाई देगा जितना एक साधारण और प्लेनब्लाउज़। और एक प्लेन साड़ी पर जरूरी नहीं कि आप एक हेवीब्लाउज़ पहने, आप एक स्टायलिशब्लाउज़ पहन कर अपने अंदाज को और भी आकर्षक बना सकती हैं। अपने हिसाब से अपने ब्लाउज़ का चुनाव करें लेकिन उसकी आस्तीन थोड़ी लंबी रखें, यह आपकी लंबाई को बड़ा दिखाएगा। अगर पूरी बाहें वाला ब्लाउज़ नहीं पसंद है तो कोहनी से थोड़ा नीचे तक आस्तीन की लंबाई रख सकती हैं। गर्मियों के मौसम के लिए आप ब्लाउज़ की आस्तीन को नेट से या फिर शिफॉनफ़ैब्रिक से बनवाएँ।
पुराने घेरदार पेटीकोट को पहनने की गलती बिलकुल भी न करें। आपका पेटकोट आपके शरीर के आकर के हिसाब से फिट होना चाहिए। शेपवियर यहाँ एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित होगा।
बहुत सारे गहने से बिलकुल परहेज कर लें। आप किसी एक गहने को अपना आदर्श मान लें और सिर्फ उसे पहने। यह दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है।
हील्स तो आपकी सबसे अच्छी सहेली है। लेकिन ध्यान रहें कि ऐसी हील्स न पहनने जिसमें चलने से आपके पैरो में तकलीफ हो। सबसे महत्वपूर्ण बात, साड़ी पहनने से पहले आप हील्स पहन लें इससे आप साड़ी को सही लंबाई में बांध सकती हैं।
बालों को बांधने का तरीका आपके रूप में बदलाव लेकर आता है। और इसी बात का फायदा उठाकर आप अपनी हाइट को थोड़ा बड़ा दिखा सकती हैं। इसके लिए आप अपने बालों में पफ़ बना लें या सामने की ओर से बालों को थोड़ा उठाकर कोई भी स्टाइल कर लें। लेकिन बीच में से सीधी मांग निकालकर बालों को खुला बिलकुल भी न छोड़े।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…