तीखे नैन-नक़्श और सुंदर होने के बावजूद भी कई लोग तस्वीरों में अच्छे नहीं दिख पाते जबकि कई सामान्य शक्ल-सूरत वाले लोग भी फ़ोटो और सेल्फ़ी में आकर्षक दिखते हैं। फ़ोटो में अच्छा दिखना एक हुनर है और इसका सुंदर होने या ना होने से कोई लेना-देना नहीं है। फ़ोटो खिंचवाते समय आपका पोज, चेहरे के भाव, आँखों की स्थिति, बैकग्राउंड, हेयर स्टाइल, मेकअप, कपड़ों के रंग और कई बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।
आज हम आपसे तस्वीरों में अच्छा दिखने और शानदार फ़ोटोऔर सेल्फ़ी लेने के लिए उपयोगी टिप्स साझा करेंगे।
1. शांत और तनावमुक्त रहें
कैमरे के सामने आने पर शांत और रिलैक्स रहना बेहद ज़रूरी है। अगर आपके चेहरे पर तनाव के भाव रहेंगे तो आपकी तस्वीरें अच्छी नहीं दिखेंगी। इसलिए अच्छी फ़ोटो के लिए चेहरे पर आत्मविश्वास और ख़ुशी के भाव रखें।
2. बॉडी पॉस्चर
जब आप फ़ुल बॉडी फ़ोटो खिंचवाएँ तो अपने पॉस्चर (पोज) पर ख़ास ध्यान दें। एकदम अकड़कर खड़े ना हों, लेकिन आपके कंधे और गर्दन ढ़ीले और झुकी हुई अवस्था में भी नहीं होने चाहिए। गर्दन कंधे के ऊपर थोड़ी तनी हुई और सीधी रखें। ठोडी को हमेशा थोड़ा आगे रखें। कैमरे की तरफ़ चेहरे और पूरी बॉडी को हल्का तिरछा रखें। दोनों पैरों के एकदम सटाकर खड़े ना हों। पैरों को थोड़ा आगे-पीछे रखें। शरीर का भार पिछले पैर पर रखने की कोशिश करें।
3. चेहरा लाइट की ओर रखें
अच्छी फ़ोटो आने में लाइट की महत्वपूर्ण भूमिका है। फ़ोटो लेते समय आप जहाँ फ़ोटो ले रहे हैं, उस जगह पर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश होना चाहिए। इसके अलावा आपका चेहरा हमेशा लाइट की ओर किया हुआ होना चाहिए ताकि आपके चेहरे पर रोशनी पूरी तरह आए।
4. बैकग्राउंड
अच्छी फ़ोटो के लिए बैकग्राउंड का पूरा ध्यान रखें। घर के अंदर या कम स्पेस वाली जगह में फ़ोटो खिंचवाते समय बैकग्राउंड में दीवार, पर्दा, या दरवाज़ा जैसा फ़्लैट बैकग्राउंड होना चाहिए। आउटडोर फ़ोटो में ऐसी जगह खड़ें हों जहाँ बैकग्राउंड में दूर तक खुली जगह हो।
5. बेस्ट फ़ोटो एंगल
अलग-अलग एंगल से फ़ोटो लें और अपने बेस्ट एंगल को पहचाने। बेस्ट एंगल में आपकी छवि सबसे आकर्षक दिखती है। अच्छे फ़ोटो के लिए हमेशा बेस्ट एंगल में फ़ोटो खिंचवाएँ।
6. आँखों की स्थिति
किसी भी व्यक्ति के चेहरा देखने पर सबसे पहले आँखों पर ध्यान जाता है। इसलिए अच्छी फ़ोटो के लिए आँखों की स्थिति पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है। फ़ोटो खिंचवाते समय आँखें बंद या आधी खुली नहीं होनी चाहिए। आँखें खुली रखें और मन में सकारात्मक विचार रखें ताकि आपकी आँखों से ख़ुशी और आशा के भाव छलकें।
7. लुक
अपने लुक का ख़ास ख़याल रखें। ठंडे पानी से चेहरा अच्छी तरह साफ़ कर लें। आपके चेहरे पर पसीने की बूँदें, धूल-मिट्टी और ऑयल नहीं दिखना चाहिए। बालों को सँवार लें और आईब्रो करीने से बनवा लें। बालों से चेहरे को ज़्यादा कवर ना करें। पुरुष फ़ोटो खिंचवाने से पहले शेव कर सकते हैं।
8. बेस्ट पोज़ दें
अलग-अलग पोज में फ़ोटो खिंचवाकर अपने बेस्ट पोज का पता करें और अपने कुछ सबसे अच्छे पोज में तस्वीरें खिंचवाएँ या सेल्फ़ी लें।
9. मुस्कान
फ़ोटो खिंचवाते समय चेहरे पर गंभीर भाव ना लाएँ बल्कि हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखें। आईने में देखते हुए मुस्कुराएँ और अपनी मुस्कान को बेहतर बनाने की कोशिश करें। अगर आपकी हँसी प्यारी है और दाँत सफ़ेद, चमकीले हैं तो खुलकर हँसते हुए भी फ़ोटो खिंचवा लें।
10. मेकअप
अच्छी फ़ोटो और सेल्फ़ी के लिए सही मेकअप ऐप्लाई करें। सही मेकअप वह है जिससे आपका चेहरा रोशन दिखे और साफ़ नज़र आए। मेकअप हल्का ही रखें।
प्रातिक्रिया दे