घर के रोज़मर्रा के काम, ऑफ़िस की ज़िम्मेदारी, पेरेंटिंग, व्यस्त जीवन की आपाधापी के साथ अपने होम स्वीट होम को साफ़ चमकता हुआ रखना हम महिलाओं के लिए किसी कठिन चुनौती से कम नहीं।
याद रखें, घर को साफ रखने की कला जन्म जात नहीं होती। इसके लिए मात्र थोड़े से आत्मअनुशासन, घर को साफ रखने की इच्छा और रचनात्मकता की जरूरत होती है।
तो आइए आज हम आपको बताते हैं अपने घर को साफ और व्यवस्थित रखने के लिए आप क्या कदम उठा सकती हैं?
रात को सोने से पहले घर की सफाई:
रात को सोने से पहले मात्र 15-20 मिनट घर की सफाई के लिए रखें। यदि आप इस काम में अपने पति देव और बच्चों को भी शामिल कर सकें तो उससे बढ़िया कोई बात हो ही नहीं सकती। आपस में दिन भर की आपबीती शेयर करते हुए आपका घर कैसे चुटकियों में चमक उठेगा, आपको पता ही नहीं चलेगा।
घर के हर सदस्य को एक-एक कमरे को साफ करने की ज़िम्मेदारी दे दें या एक ही कमरे को सब लोग हंसते चहकते साफ़ कर दें।
यदि आपके बच्चे सफाई में हाथ बंटाने के लिए आसानी से तैयार न हों तो सफाई करते वक्त उनका मनपसंद म्यूजिक चला दें। वे ऊर्जा और उत्साह से भर उठेंगे और सफाई के काम में जुट जाएंगे।
बच्चों को खेलना बहुत पसंद होता है। उनसे कहें कि सबसे पहले सफाई का काम खत्म करने वाले बच्चे के लिए आप अगले दिन उसका मनपसंद व्यंजन बनाएंगी अथवा उसे आधे घंटे का एक्स्ट्रा टीवी टाइम अथवा फोन पर गेम खेलने के लिए मिलेगा और फिर देखिए खेल-खेल में आपका घर कैसे निखर उठता है।
अपने बढ़ते हुए बच्चों को यह एहसास करवाना जरूरी है कि घर को साफ रखना केवल आपका दायित्व नहीं, वरन यह सब की सम्मिलित जिम्मेदारी है।
यदि आप कामकाज़ी हैं और आपके पास समय की कमी है तो घर के एक कमरे की डस्टिंग रोज़ाना करें। इस नियम से आपका पूरा घर नियमित रूप से साफ़ होता रहेगा और घर में धूल मिट्टी का नामो निशान नहीं रहेगा।
रात को बच्चों को अपने खिलौने और कहानियों की किताबें उनकी निर्धारित जगह पर रखने के लिए कहें। पढ़ाई करने के दौरान बिखरी हुई किताबों कॉपियों और दूसरी चीजों को समेट कर उनकी जगह पर रखने के लिए बोलें।
रात को धुले हुए कपड़े तह करके अलमारियों में रख दें।
रात को सोने से पहले हर सदस्य को अपने कपड़ों की अलमारी को मात्र 5 मिनट देकर कपड़ों को तह कर उन्हें जंचाने के लिए बोलें।
ड्राइंग रूम में अव्यवस्थित सोफा बेड और कुशन्स को व्यवस्थित कर दें। सेंटर टेबल से अखबार, पत्रिकाएं समेट कर रख दें।
रसोई से किचन काउंटर पर बिखरी हुई सभी चीजें हटाकर करीने से उनकी जगह पर रख दें और काउंटर टॉप को वाइप अथवा कपड़े से पोंछ दें।
यदि आपके यहां बर्तन मांजने के लिए कोई सहायिका आती है तो झूठे बर्तनों को नल के पानी की धार से धोकर जूठन हटाकर सिंक में जमा दें। बर्तनों पर रात भर जूठन लगी रहने से यह कीड़ों मकोड़ों को आमंत्रित करती है। यदि आप स्वयं बर्तन मांजती हैं तो उन्हें रात को सोने से पहले मांजने की आदत डालें।
रसोई का डस्टबिन रात को अवश्य खाली कर दें।
क्लीनिंग प्लान बनाएं:
पूरे घर की सफाई की एक योजना निर्धारित करें। रोज़ाना घर को साफ सुथरा रखने के लिए अपने घर की सफाई का एक लिखित शेड्यूल बनाएं । उसे अपनी रसोई के दरवाजे के पीछे या फिर फ़्रिज पर टांगें। अपनी सफाई को दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक रूटीन में बांट देने से आपका घर पूरे वर्ष साफ और व्यवस्थित रहेगा ।
रोजाना की सफाई:
- किचन काउंटर, ड्राइंग रूम की सेंटर टेबल, सभी साइड टेबल्स और डाइनिंग टेबल पोंछना।
- किचन सिंक और वाशबेसिन धोना
- डस्टबिन खाली करना
- घर के एक कमरे की डस्टिंग करना
- बाथरूम का फर्श साबुन से धोना
सप्ताह में दो-तीन बार:
- कमोड की सफाई
साप्ताहिक सफाई:
- बाथरूम की टाइल्स साफ़ करना
- आईनों को पोंछना
- बिस्तर की चादर और तकियों के खोल बदलना
- बिजली के विभिन्न उपकरण जैसे मिक्सी, माइक्रोवेव और फ्रिज़ की सफाई
- कपड़ों की आयरनिंग
मासिक सफाई:
- खिड़कियों को दोनों तरफ पोंछना
- घर के जाले हटाना
- सोफे के सोफाबैक, मसनद कवर, कुशन कवर बदलना
- रसोई में मसाले, दाल, चावल के डब्बे और शीशियों की अलमारी की सफाई
- रसोई का फर्श और टाइल्स साबुन से धोना
ऋतु में बदलाव के साथ सफाई:
- कपड़ों के वार्डरोब और अलमारी जंचाना
- शू रैक को जंचाना
तिमाही सफाई:
- रसोई की चिमनी साफ़ करना
- पंखे साफ़ करना
- दीवार पर टंगे फोटो फ्रेम, घड़ी, ट्यूबलाइट की सफाई
- घर के सभी स्विच बोर्ड की सफ़ाई
वार्षिक सफाई:
- पर्दे धोना
- डोर मैट्स धोना
- डिस्टेंपर पेंट की हुई दीवारों की सफ़ाई
- ऊंची अलमारियों और टाड़ों की सफाई
हर चीज को उसकी निर्धारित जगह पर रखने की आदत डालें:
चीजों को इस्तेमाल के बाद उनकी जगह पर वापस नहीं रखना घर में अव्यवस्था या बिखराव का मुख्य कारण होता है। अतः बाहर से घर आने पर अपने कपड़े, बैग, चप्पलें उनकी निर्धारित जगह पर साथ की साथ रखने की आदत डालें।
बच्चों में शुरू से यह आदत विकसित करें। उन्हें तीन चार वर्ष की आयु से यह सिखाएं कि हर चीज का अपना घर होता है और इसलिए हर चीज अपने घर में ही रखी जानी चाहिए।
यदि आपके घर में स्पेस की कमी है तो बाजार से विभिन्न चीजें रखने वाले बड़े-बड़े डब्बे या टोकरी ले आएं और उन्हें पलंग के नीचे रख दें। आप उनमें किताबें, अंडर गारमेंट, बच्चों के खिलौने, उनकी किताबें और अन्य चीजें व्यवस्थित कर रख सकती हैं।
बाहर से घर में घुसते ही जूते या चप्पल को दरवाज़े के पास शूरैक अथवा निर्धारित जगह पर रख दें। याद रखें अपने जूते चप्पलों को घर में भीतर नहीं ले जाने के नियम से आप घर को घातक कीटाणु, धूल, मिट्टी, कीचड़ से मुक्त रखती हैं, जो स्वस्थ रहने की पहली शर्त है।
सवेरे की सफाई:
अब हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर को व्यवस्थित रखने के लिए सुबह सवेरे क्या-क्या कर सकती हैं।
बेडरूम:
- बिस्तर समेटें
- सुबह उठते ही अपने बिस्तर की चादर झाड़ कर बिछा दें । ओढ़ने वाली चादर, कंबल, रज़ाई तह करके उनकी जगह पर रख दें।
- अपने बच्चों में भी शुरू से यह आदत विकसित करें।
- बेड के पास साइड टेबल को पोंछें।
- सुबह-सुबह साइड टेबल से अपना फोन उठाते वक्त उसका टॉप एक कपड़े से पोंछ दें जिससे यह पूरे दिन साफ़ दिखेगा।
बाथरूम:
नहाने से पहले अपना वॉश बेसिन धो दें और उसके ऊपर शेल्फ़ की सतह को गीले कपड़े या किसी वाइप से पोंछ दें। नहाने के बाद अपने गंदे कपड़े फौरन वहां से बाहर निकालकर लॉन्ड्री बैग अथवा वॉशिंग मशीन में डाल दें। बच्चों को भी यही करने के लिए कहें।
बाथरूम और बाथरूम की टाइलों को ऐसे रखिए हमेशा साफ स्वच्छ और दमकते हुए
हर कमरे में एक टोकरी या बड़ा डब्बा रखें:
यदि आप कामकाजी हैं तो घर से निकलने से पहले तैयार होते वक्त कमरे में बिखरी चीजों को शीघ्रता से उठाकर कमरे में रखी टोकरी या डब्बे में डाल दें। इससे शाम को घर लौट कर आने के बाद आपको अपना घर बिखरा बिखरा अव्यवस्थित नहीं दिखेगा और शाम को आप इस डब्बे या टोकरी से हर चीज निकालकर उसे उसकी जगह पर करीने से रख सकती हैं।
हमारे बेडरूम की दराज बड़ी संख्या में पुरानी चीजों के और अखबार के बिल, बच्चों के स्कूल के सर्कुलर, इनविटेशन कार्ड आदि की वजह से अव्यवस्थित और बिखरी बिखरी लगती हैं। इनसे निजात पाने का सबसे अच्छा तरीका है इन कागज़ों को एक बड़ी ट्रे या डब्बे में व्यवस्थित करके रखना। माह के अंत में बेकार बिल को फाड़ कर फेंक दें। उपयोगी बिलों को एक फाइल में व्यवस्थित कर रख दें।
आशा गर्ग
बहुत ही बढिया और लाजवाब बेमिसाल प्रस्तुति
अनानास कुमार
अच्छा लेख है|