Uncategorized @hi

इंग्लिश स्पीकिंग सुधारने के कुछ प्रभावी टिप्स

आज के समय में इंग्लिश स्पीकिंग आधुनिकता का पर्याय माना जाने लगा है। स्कूल में पैरंट टीचर मीटिंग हो, या कोई बढ़िया ब्यूटी पार्लर या रेस्त्रां, एयरपोर्ट हो या कोई प्रतिष्ठित डिपार्टमेंटल स्टोर, हर जगह इंग्लिश का बोलबाला दिखता है।

इंग्लिश स्पीकिंग किसी भी प्रतिष्ठित नौकरी की पहली मांग होती है। अधिकतर सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों के इंटरव्यू इंगलिश में होते हैं।

मैं ऐसी अनेक युवतियों एवं महिलाओं को जानती हूं, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के बावजूद इस कौशल के अभाव में स्वयं को अधूरा मानती हैं, और यह सोचे बिना नहीं रहतीं कि ‘काश मेरी इंग्लिश स्पीकिंग भी बढ़िया होती तो आज मेरे शख्सियत कुछ और ही होती।

आज के दौर में कुछ लोगों का तो यहां तक मानना है कि यदि आप अच्छी इंग्लिश नहीं बोल सकतीं तो आप आधुनिकता की कसौटी पर खरी नहीं उतरतीं ।

तो चलिए, आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग सुधारने के लिए क्या कर सकती हैं?

नियमित रूप से अंग्रेजी बोलना आरंभ करें:

यदि आप धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलना चाहती हैं तो अधिक से अधिक इंग्लिश में बोलें। याद रखें, जितना अधिक आप इंग्लिश में बोलेंगी, उतनी जल्दी आपकी स्पीकिंग बेहतर होगी।

इंग्लिश में बोलचाल का अभ्यास करने के लिए अपने बच्चों के साथ अंग्रेजी में बातचीत करें। अपने ही बच्चों से बातचीत करने पर आपको यह डर नहीं सताएगा कि गलती होने पर कोई आपका मज़ाक उड़ाएगा और आप बिना किसी हिचक के उनसे वार्तालाप कर पाएँगी।

अतः आपके बच्चे छोटे हों या बड़े, आप उनसे नियमित रूप से अंग्रेजी में बात करें।

इंग्लिश को भरसक अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें:

यदि आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग सुधारना चाहती हैं तो इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में अपनाएं।

आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग की शुरुआत में अपने बच्चे की अंग्रेजी की कहानी की रंगीन फोटो वाली किताबें, अपनी रुचि के बच्चों के टीवी के कार्यक्रम आदि देखें। उनकी इंग्लिश बेहद सरल और सुग्राह्य होती है, जिन्हें आप आसानी से समझ पाएंगी।

बच्चों की किताबें पढ़ने और उनके कार्यक्रमों को देखने से आपका अवचेतन मन रोजाना नए और आसान शब्द ग्रहण करेगा, और आप स्वतः अपनी बातचीत में इन शब्दों का उपयोग करने लगेंगी।

अपने फोन, सोशल मीडिया अथवा टेबलेट की लैंगुएज सेटिंग इंग्लिश में सेट करें। अपने मित्रों परिचितों एवं रिश्तेदारों को मैसेजिंग भी भरसक इंग्लिश में करने का प्रयास करें ।

इंग्लिश म्यूज़िक सुनें।

इंग्लिश गानों के बोल आपके इंग्लिश के कई शब्दों और भावों से परिचित कराएंगे।

इंग्लिश पढ़ने की आदत डालें:

इंग्लिश भाषा की किताबों पत्रिकाओं एवं अखबारों का पढ़ना निश्चित ही आपकी इंग्लिश स्पीकिंग को बेहतर बनाएगा क्योंकि इंग्लिश नियमित रूप से पढ़ने से नए शब्द एवं उनके उपयोग का परिचय मिलेगा।

यदि अभी तक आप हिंदी अखबार पढ़ती आई हैं और आपको इंग्लिश का अखबार पढ़ने में बिल्कुल इंट्रेस्ट नहीं आता तो भी आप उसे पढ़ने की शुरुआत एक अथवा दो न्यूज़ आइटम से करें। रोजाना एक या दो खबरें इंग्लिश में अवश्य पढ़ें, और धीरे-धीरे यह आपकी आदत में आ जाएगा।
रेडियो पर समाचार सदैव अंग्रेजी में सुनें।

टीवी पर अंग्रेजी के कार्यक्रम एवं मूवी देखें।

आजकल ऐसी अनेक मूवी है जो इंग्लिश भाषा में भी उपलब्ध हैं.। आपको ये अवश्य समझ में आएंगी क्योंकि इनका एक्सेंट इंडियन इंग्लिश होता है। इसी की वजह से आपको इन मूवी के संवाद भी बहुत आसानी से समझ आजाएंगे, जिनसे आपको अनेक ऐसे शब्द एवं वाक्य मिलेंगे, जिन्हें आप दैनिक जीवन में उपयोग कर सकती है।

इंग्लिश शब्दों के सही अर्थ ढूंढें:

अपनी इंग्लिश शब्दभंडार को विस्तार दें। जब भी कोई नया शब्द पढ़ें या सुनें, उसका सही अर्थ डिक्शनरी में ढूंढिए अथवा अपने फोन पर गूगल से ढूंढें। साथ ही उसका उच्चारण भी सीख लें।
किसी भी अंग्रेजी शब्द का अर्थ सेकंड्स में जानने के लिए अपने गूगल माइक को उंगली से छुएं, फिर इंग्लिश का शब्द बोलें।

उदाहरण के लिए यदि आप सिंपल शब्द का अर्थ जानना चाहती हैं तो गूगल स्पीकर को छू कर यह बोलें- Meaning of Simple in English। एक सेकंड में शब्द का इंग्लिश में मीनिंग स्क्रीन पर आ जाएगा।

यदि आप सिंपल शब्द का अर्थ हिंदी में चाहती हैं तो माइक पर बोलें -Meaning of Simple in Hindi। Simple का हिंदी में शब्दार्थ आपके सामने जाएगा

किसी भी इंगलिश शब्द का सही उच्चारण जानने के लिए गूगल के स्पीकर को छूकर बोलें, Pronunciation of English word simple.(प्रनांसिएशन ऑफ इंग्लिश वर्ड सिंपल)। सेकण्ड्स में आपके सामने स्क्रीन पर एक माइक का फोटो आजाएगा। आप उसे बस छू दें, और आपको उस शब्द का सही इंग्लिश उच्चारण सुनाई दे जाएगा।

इंग्लिश ग्रामर का अध्ययन करें:

यदि आप व्याकरण के दृष्टिकोण से सही इंग्लिश बोलना चाहती हैं, तो इसके लिए इंग्लिश ग्रामर का अध्ययन करें। आप किसी भी प्रतिष्ठित स्कूल की पांचवीं अथवा छठी क्लास की ग्रामर बुक से सभी Parts of speech यथा Noun, Pronoun, Verb, Adjective, Adverb, Interjection, Conjunction का अध्ययन कर सकती है। साथ ही Tenses का भी काफी गहराई से अध्ययन करें। Tenses की जानकारी आपको समय के अनुरूप वाक्य बनाने में मदद करेगी।

इंग्लिश ग्रामर के टॉपिक्स की स्टडी करने के लिए आप किसी अनुभवी ट्यूटर की सेवाएं भी ले सकती हैं। आजकल ऑनलाइन क्लासेज के युग में आप घर बैठे किसी टीचर से ऑन लाइन क्लासेज को अटेंड कर इंग्लिश सीख सकती है।

इंग्लिश ग्रामर संबंधित यूट्यूब वीडियो देखें।

आजकल यू ट्यूब पर ग्रामर के लगभग सभी टॉपिक्स के वीडियो उपलब्ध हैं। यदि आप इंग्लिश ग्रामर के टॉपिक्स का गहन अध्ययन करना चाहती हैं तो इन वीडियो की मदद अवश्य लें।

रोजाना इंग्लिश का नया शब्द सीखे:

रोज इंग्लिश का एक नया शब्द कहीं से लें और उसका अर्थ डिक्शनरी में देखकर अथवा गूगल करके लिखें। इसी तरह गूगल पर उसका उच्चारण सुनें, और दिन भर में अनेक बार उसे मन ही मन दोहराएं।

इस तरह आप माह भर में 30 नए शब्द सीख जाएंगी और वर्ष भर में 365 नए शब्द। इस प्रक्रिया में आप अपने स्कूल जाने वाले बच्चों को भी शामिल कर सकती हैं।

अपनी हॉबी को इंग्लिश से जोड़ें:

अपने शौक को इंग्लिश से जोड़ने का प्रयास करें। उदाहरण के लिए यदि आपकी हॉबी कूकिंग है, तो नए नए पकवानों की रेसिपीज़ इंग्लिश में ढूंढें और पढ़ें।

Renu Gupta

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

1 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

1 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

1 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

1 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

1 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

1 वर्ष ago