Fashion & Lifestyle

पैडेड ब्लाउज़ खरीदते या सिलवाते वक़्त किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए?

जिस प्रकार साड़ी के डिज़ाइन और पहनने के स्टाइल में बदलाव हुआ है उसी प्रकार से ब्लाउज़ के डिज़ाइन में भी अनेक बदलाव हुए है। सिर्फ डिजाइन में ही नहीं बल्कि ब्लाउज़ की बनावट में भी आपको कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। और पैडेड ब्लाउज़ इन्हीं बदलाव में से एक है। और यकीनन आपने अपने लिए पैडेड ब्लाउज़ का उपयोग जरूर किया होगा। खासकर युवतियों को इस शैली के ब्लाउज़ ज्यादा पसंद आते है।

बैकलेस डिज़ाइन ब्लाउज़ बनवाना हो तो आमतौर पर महिलाएं इसे पैडेड शैली में ही बनवाना पसंद करती हैं। क्योंकि पैडेड होने के कारण आपको ब्रा का उपयोग नहीं करना पड़ता न ही किसी सपोर्ट का। लेकिन अगर यह पैडेड ब्लाउज़ सही नाप या फिटिंग के न हो तो यह सुंदर दिखने की बजाए अजीब दिखाई देते हैं। इसलिए आप जब भी पैडेड ब्लाउज़ खरीदें तब कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। क्योंकि यह ब्लाउज़ आम ब्लाउज़ की तुलना में थोड़े महंगे आते हैं। और अगर महंगे ब्लाउज़ की फिटिंग सही नहीं होगी तो कैसे चलेगा?

रेडीमेड पैडेड ब्लाउज़ खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

आपको अपने कप साइज़ के अनुसार ही पैडेडब्लाउज़ का चुनाव करना चाहिए। लेकिन अगर आप किसी बड़े ब्रांड का यह किसी बड़े स्टोर से ब्लाउज़ नहीं खरीद रही हैं तो यह संभावना काफी अधिक है कि आपको फ्री साइज़ का ही पैडेड ब्लाउज़ मिलें। इसलिए पैडेड ब्लाउज़ को जैसे ही खरीद कर लाएँ उसे पहन कर उसकी फिटिंग को अच्छे से जांच लें। अगर यह फिटिंग में ढीला है तो इसे अपने टेलर/दर्जी से ठीक करवा लें। आप चाहें तो अपने साइज़ के पैड खरीद कर उसे ब्लाउज़ में लगवा सकती हैं। ब्लाउज़ की फिटिंग को सही करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

पैडेड ब्लाउज़ को सिलवाते समय ध्यान रखने योग्य बातें

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

पैडेड ब्लाउज़ को सिलवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी फिटिंग पर्फेक्ट होती है। और ब्लाउज़ में फिटिंग सबसे महत्वपूर्ण होती है। इसलिए अगर आपके पास विकल्प है कि आप रेडीमेड ब्लाउज़ को छोड़ कर पैडेड ब्लाउज़ को दर्जी से सिलवा सकती हैं तो आपको अपने लिए ब्लाउज़ सिलवाना चाहिए। पैडेडब्लाउज़ के लिए आपको बाजार में दो तरह के पैड मिल जाएंगे: एक सिंथेटिक फ़ैब्रिक से बना हुआ और एक सूती कपड़े से बना हुआ।

सिंथेटिक कपड़े से बने हुए पैड में धोने के बाद कोई सिकुड़न नहीं होती है लेकिन यह पैड ज्यादा समय तक नहीं चलते और जल्दी ही खराब हो जाते है। वही सूती कपड़े के पैड ज्यादा समय तक साथ निभाते हैं लेकिन ब्लाउज़ धोने के बाद उनमें सिकुड़न आना स्वाभाविक है।

इसलिए यह सलाह दी जाती है कि अपने कप साइज से एक साइज बड़ा पैड खरीद कर उसे पहले एक बार अवश्य ही धो लें। जिससे अगर वह सिकुड़ जाते हैं तब भी आपको बाद में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

प्रिंसेस कट में ब्लाउज़ सिलवाते समय अपने दर्जी को कह दें कि वह कप को चारों तरफ से सिलाई करें। वरना आगे की ओर से यह बहुत अजीब दिखाई दे सकता है।

बाजार में आपको सफ़ेद रंग के ही पैड देखने को मिलेंगे। तो अगर आपको अपने रंगीन ब्लाउज़ में पैड लगाना हो तो आप अस्तर या उसी रंग के अतिरिक्त कपड़े का इस्तेमाल करेंगी जिससे ब्लाउज़ का वजन बड़ जाता है। इसलिए आप अपने सफ़ेद रंग के पैड को अपने ब्लाउज़ के रंग के रंग में रंगवा लें। इससे आपको अतिरिक्त अस्तर लगवाने की आवश्यकता बिलकुल भी नहीं होगी।

पैडेड ब्लाउज़ को सिलवाने के बाद इस प्रकार रखें कि वह लंबे समय तक चलें

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

जिस प्रकार से पैडेड ब्लाउज़ को आम ब्लाउज़ से अलग तरीके से बनवाया जाता है उसी प्रकार से इन्हें रखने का तरीका भी अलग होता है।

  • पैडेड ब्लाउज़ को ज्यादा प्रेस करने की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन अगर आपको प्रेस करनी है तो यह याद रखें कि पैड पर आपको प्रेस नहीं करना है। केवल आस्तीन और दूसरी जगह ही प्रेस चलाएं। 
  • पैडेड ब्लाउज़ को कभी भी वॉशिंग मशीन में नहीं धोना चाहिए। हो सकें तो इन्हें ड्राईक्लीन ही करवाएँ। या फिर अपने हाथों से धोएँ। लेकिन धोने के पहले इसे पानी में भिगो कर नहीं रखना है।
  • अपने पैडेड ब्लाउज़ को आम ब्लाउज़ की तरह मोड कर नहीं रखना चाहिए। इससे उसके पैड के आकार में बदलाव आ सकता है या वह खराब हो जाएंगे। इसलिए इसे हमेशा हैंगर में लटका कर रखना चाहिए।
Prachi Singh

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

3 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

3 वर्ष ago