आजकल बालों से जुड़ी समस्या आम सी बात हो गयी है. बढ़ते प्रदूषण से बाल रूखे -सूखे बेजान हो गए हैं, जिससे कम उम्र में ही बालों के टूटने झड़ने , सफ़ेद होने की समस्या सामने आकर खड़ी हो गयी है. ऐसे में तरह तरह के केमिकल से बने शैम्पू का इस्तेमाल करने से अच्छा है, घरेलू उपायों का लाभ उठाना. जिसमे सबसे ज़्यादा असरदार है, तिल का तेल |
तिल का तेल यूँ तो उपयोगी है, मगर इसके इस्तेमाल से बालों से जुड़ी समस्या का निदान बहुत कम समय में हो जाता है. इस तेल में बहुत सारा प्रोटीन होता है, जो कि हमारे शरीर को पोषण से भर देता है। तिल का तेल तिल के बीज से निकाला जाता है। प्राचीन भारतीय चिकित्सा प्रणालियों का मानना है, कि तिल का तेल तनाव से संबंधित लक्षणों को शांत करता है।तिल का तेल चाहे काले तिल के बीज से निकाला गया हो या फिर सफेद तिल के बीज से, यह दोनों ही फ़ायदेमंद होते हैं.
• तिल के तेल के फ़ायदे
यह बालों में चमक भरता है, यह बिल्कुल चिपचिपा नहीं होता। इसकी थोड़ी सी मात्रा आपके रूखे बालों को मज़बूत बना कर, उनमें शाइन भर देगी।
बालों और सिर की, तिल के तेल से मसाज करने से हेयर सेल एक्टिव हो जाते हैं, जिससे नए बाल उग आते हैं। हफ्ते में एक दिन तिल के तेल से मसाज करें.
बाल झड़ने का एक कारण होता है, तनाव लेना। तिल के तेल से मसाज करने पर आपको ठंडक का एहसास होगा, जिससे आप सारी थकान भूल जाएंगे और आपका मूड खुश हो जाएगा।
यह तेल रूखे, सूखे और उलझे बालों को कोमल बनाता है। यह बालों के टेक्सचर को सही करता है और अदंर से उन्हें मजबूत बनाता है।
अगर आपके सिर मे रूसी की समस्या है, तो आपके बाल कभी अच्छे रूप से नहीं बढ़ सकते। सिर धोने से पहले हमेशा बालों में तिल का तेल लगाना चाहिये। यह रूसी का खात्मा करता है।हर रोज़ इस्तेमाल करने पर ये तेल आपके बालो को असमय सफ़ेद होने से बचाता है. अब आपको कोई कम उम्र में अंकल या आंटी नई बुलाएगा.
इस तेल के तो बहुत से फ़ायदे हैं, ये फ़ायदे हमारे रोज़मर्रा के जीवन में ज़रूरी है, क्योंकि इनके पीछे हम ना जाने कितने रुपये खर्च करते हैं . तिल के तेल का सबसे महत्वपूर्ण फ़ायदा ये है, कि इस बढ़ती महँगाई में भी ये आपके बजट में आराम से आ जाएगा .एंटी माइक्रोबियल गुणों सहित ये तेल ना सिर्फ हमारे बालों के लिए अत्यंत लाभकारी और प्रभावशाली है, बल्कि इसमें मौजूद विटामिन -इ बालों की ग्रोथ में भी असरदार है.बालों की सेहत करें हिट और हमारे बजट में भी फिट.
इससे बाल भी उगेंगे
और कितने दिन में फर्क लगेगा