Most-Popular

तिल हटाने की क्रीम और अन्य तरीके

चेहरे पर ज्यादा तिल होना चेहरे की खूबसूरती को कम देता है, ऐसे में कुछ क्रीम और घरेलू उपायों को अपनाकर इस समस्या से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।

तिल और उन्हें हटाने के तरीके

चेहरे पर एकाधा तिल होना सौंदर्य को बढ़ाता है, कई मामलों में सौभाग्य की निशानी भी समझा जाता है। लेकिन इनका जरूरत से ज्यादा होना सुंदरता को कम करता है। तिल असल में पिग्मेंटेड सेल के इकट्ठा होने से होते है, जो चेहरे पर धब्बे के रूप में दिखाई देते हैं। ये त्वचा  के ऊपरी व भीतरी सतह पर होते हैं। इनका रंग, आकार त्वचा के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। अगर आप तिलों से परेशान हैं व इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हम यहां पर इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ क्रीम और घरेलू नुस्खे बता रहे हैं।

वार्ट एंड मोल वेनिश क्रीम

चेहरे के तिलों को हटाने के लिये यह एक शानदार क्रीम है।  इसे आप सीधे तिल पर लगा सकते है और आप पाएंगे कि 05 से 06 दिनों में तिल गायब हो गया। इस क्रीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे लगाने से चेहरे पर किसी तरह की जलन या तकलीफ नहीं होती।

डॅा. स्‍क्रॅाल फ्रीज अवे वार्ट रिमूवर

यह क्रीम डॉक्टर्स द्वारा सबसे ज्यादा रिकमेंड की जाती है। पहली बार लगाने के बाद ही इसका असर दिखने लगता है। तिल के आकार व गहराई के हिसाब से इसे लगभग 10 से 12 बार लगाने के बाद ही तिल पूरी तरह से साफ हो जाता है।

मोल्स फ़ॉर्मूला

यह तिल हटाने के लिये एक होम्योपैथिक लिक्विड फ़ॉर्मूला है, जो कि बिना किसी साईड इफेक्‍ट के तीन सप्ताह में तिल को पूरी तरह से मिटा देता है।

डर्माटेंड क्रीम

डर्माटेंड एक प्राकृतिक तरीके से तिल हटाने वाली क्रीम है, जो कि 08 घंटों में ही चेहरे से तिल को हटा कर चेहरा साफ करती है।

इन क्रीमों के अलावा कुछ घरेलू तरीकें अपनाकर भी तिल से छुटकारा पाया जा  सकता है–

एप्पल विनेगर

हर तरह के घरेलू उपचार में एप्पल विनेगर ख़ास भूमिका निभाता है। तिल को मिटाने के लिये एप्‍ल विनेगर की कुछ बूंदे रूई में लेकर 7 से 8 घंटों तक लगाकर रखें। इस प्रकिया को तब तक दोहराते रहे जब तक कि पपड़ी बनकर यह निकल ना जाये।

लहसुन

लहसुन का पेस्ट बनाकर तिल पर रातभर लगाकर रखें। बेहतर व जल्दी परिणाम पाने के लिये यह प्रयोग दिन में कई बार करें। इस तरह तिल पपडी के रूप में अलग होकर निकल जातें हैं।

केले के छिल्‍के

केले के छिल्‍के का भीतरी भाग तिल पर लगाकर पट्टी से बांध लें, इस प्रकार कुछ दिनों तक करते रहने से तिल सूखकर अलग हो जातें हैं।

धनिया पत्ती

तिल को साफ करने के लिये धनिया पत्ती को पीसकर पेस्ट बनाकर इसे 10 मिनट लगाने के बाद धो लें।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर तिल पर 15 मिनिट लगाने के बाद धो लें। बेहतर परिणाम के लिये बेकिंग सोडा का एप्‍ल विनेगर के साथ पेस्ट बनाकर लगाने से तिल जल्दी ही मिट जातें हैं।

ऊपर दिये गये उपायों के अलावा कुछ अन्य तरीके जैसे आलू का पेस्ट, प्याज का रस, पाइनेपल आदि भी इस समस्या से छुटकारा दिलाने में काफी सहायक होते हैं।

शिखा जैन

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago