क्या आप भी हमेशा मेरी तरह ही कंफ्यूज रहती हैं कि कुर्ती की आस्तीन लंबी हो या छोटी? तो आज इस समस्या का समाधान हमने ढूंढ निकाला है। आप इन ¾आस्तीन के नए अंदाज को देखिए, यह आपको नया लूक भी देंगे और आपकी इस कश्मकश को भी सुलझा देंगे। सर्दियों में यह आस्तीन आपको ठंड से बचाएगी तो गर्मी में तेज धूप से। और इसका स्टाइल कितना ज्यादा बेहतर है यह आप खुद देख कर पता कर लीजिए।
किसी गुब्बारे की तरह ही इस आस्तीन का ऊपरी हिस्सा फूला हुआ है और नीचे तक आते हुए यह तंग हो जाती है। अगर आपके कंधे ज्यादा चौड़े नहीं है तो इस तरह की आस्तीन बनवा सकती हैं।
आपने साइड में कट वाले स्लीव डिजाइन तो देखे ही होंगे। लेकिन यह डिज़ाइन थोड़ा सा अलग है। इसके कट को अलग रंग के कपड़े से बंद कर दिया गया है। एक सिम्पल व्हाइट कुर्ती में अगर आप एक गहरे रंग, जैसे कि गहरा लाल या गहरा नीला रंग से इस तरह कट तो बंद कर देंगी, तब भी बेहद आकर्षक स्लीव डिजाइन बनेगा।
स्टाइल में सबसे अलग और आरामदायक होने का खिताब इस आस्तीन को ही मिलेगा। आस्तिन में लेयरिंग का इस्तेमाल करने के लिए यह सबसे श्रेष्ठ डिज़ाइन है।
कॉलर नेक या बंद गले वाली कुर्तियों के लिए आपको कुछ इस तरह का आस्तीन स्टाइल अपनाना चाहिए। इसमें साइड में छोटा सा कट देकर ऊपर सुंदर बटन दिये हुए है।
पुरुषों के शर्ट से प्रेरणा लेकर ही इस आस्तीन को डिज़ाइन किया गया होगा। अगर आप भी कुर्ते के अंदाज में कुर्ती बनवा रही हैं तो इस स्टाइल को ट्राय करें।
असली साइड कट आस्तीन तो इसे कहेंगे। इस आस्तीन को बनाने के लिए आप पारदर्शी कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
साधारण सूती कुर्तियों के लिए (जिन्हें आप रोजाना इस्तेमाल करेंगी) यह स्लीव डिज़ाइन एकदम सही है। यह सिम्पल है और खूबसूरत भी।
एक रंग और एक तरह की प्रिंट वाली कुर्तियों पर यह डिज़ाइन खूब जँचेगा। कुर्ती के विपरीत रंग के बटन लगाने के कारण इसकी सुंदरता और भी बड़ गई है।
अगर अपनी कुर्तीको आप अलग अंदाज देना चाहती हैं तो आपको यह अलग अंदाज वाली आस्तीन डिज़ाइन करना चाहिए।
हल्के रंग की कुर्तियों पर इस तरह की आस्तीन डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक दिखाई देती है।
इस स्टाइल को बनाने के लिए भले ही आपके दर्जी को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन सही तरीके से बन जाने के बाद यह बहुत प्यारी लगने वाली है। अपने सफ़ेद या क्रीम रंग के कुर्ते में आप इस तरीके से रंग भर सकती हैं।
बेल स्लीव का यह अंदाज थोड़ा सा हटकर है। इसमें बेल आस्तीन को प्रिंटेड कपड़े से तैयार किया गया है।
आस्तीन को बार-बार ऊपर मोड़ने की आदत को बदलने के लिए आप इस प्रकार का कोई डिज़ाइन चुनिये। इसमें आप अपने अनुसार रंग चुनकर आस्तीन की बॉर्डर बनवा सकती हैं।
बेल और कट वर्क डिज़ाइन का अद्भुत संगम है हमारा यह अगला डिज़ाइन। इस वक़्त का सबसे ज्यादा चलन वाला यह आस्तीन डिज़ाइन आप पर जरूर अच्छा लगेगा।
कट डिज़ाइन में डायमंड का यह आकार बहुत खूबसूरत है। इसके बीच में लगे हुए मोती आपकी कोई भी साधारण कुर्ती को पार्टी वियर बना सकते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…