Fashion & Lifestyle

ये तीन-चौथाई लंबाई के आस्तीन डिज़ाइन देंगे आपकी कुर्ती को न्यू लूक

कुर्ती एक ऐसा पारंपरिक पहनवा है जो काफी आरामदायक होता है। आप कुर्ती को रोजाना और खास तरह के मौकों पर आसानी से पहन सकती हैं। डेली वियर के लिए तो यह बेस्ट ऑप्शन मानी जाती है। कुर्ती में आपका रूप और भी निखर कर आए इसके लिए ये बेहद जरूरी है कि आपने जो कुर्ती पहनी हैं वह स्टाइलिश और ट्रेंडिंग फैशन के अनुरूप ही हो।

कुर्ती सिलवाते वक़्त हम उसके नेकलाइन पर तो ध्यान देते हैं लेकिन उसके आस्तीन डिज़ाइन पर उतना गौर नहीं करते हैं। कुर्ती का आस्तीन डिज़ाइन अगर ढंग से बनवाया जाए तो आपकी सिम्पल से सिम्पल कुर्ती भी आपको डिज़ाइनर लूक दे सकती हैं। आज के इस लेख में हम आपको थ्री क्वार्टर स्लीव (तीन-चौथाई) लंबाई की आस्तीन डिज़ाइन दिखने वाले हैं। अलग-अलग जरूरत और अवसर के अनुसार आप इन्हें अपनी कुर्ती के लिए चुन सकती हैं।

1. Green And Gold Three Quarter Sleeve Design

मॉडर्न स्लीव डिज़ाइन कलेक्शन से प्रस्तुत है यह खूबसूरत कट वर्क आस्तीन डिज़ाइन। दो रंगों में आस्तीन बनवाना हो तो आपको इससे बेहतर डिज़ाइन और कहीं नहीं मिलेगा। कुर्ती के रंग के अनुरूप आप आस्तीन के दोनों रंगों का चुनाव कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Bell Sleeve Design

अगर आपको सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना हो तो आप यह आस्तीन डिज़ाइन बनवाइए। बेल स्लीव डिज़ाइन का यह अंदाज़ नया भी है और खूबसूरत भी। क्योंकि इसमें फ़ैब्रिक से पहले फ्रील बना कर उसे बेल स्टाइल में जोड़ा गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Shoulder Cut Three Quarter Sleeve Design

हैवी कारीगरी वाले सूट के लिए एक बेहतरीन आस्तीन डिज़ाइन की तलाश में हैं तो यह डिज़ाइन आपके लिए एक श्रेष्ठ विकल्प हो सकता है। इसमें आपको शोल्डर कट और डोरी वर्क दोनों एक साथ ही देखने को मिल जाएगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Button Style Sleeve Design

बटन वर्क वाली यह आस्तीन आपकी कुर्ती को क्लासिक लूक देगी। डेली वियर कुर्तियों के लिए आप इस तरह से आस्तीन डिज़ाइन बनवाकर अपने रोजाना पहनने वाले कपड़ों को भी स्टाइलिश रूप दे सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Sequin Lace Work Sleeve Design

अगर आपको बहुत ज्यादा कारीगरी या डिज़ाइन वाली आस्तीन बनवाना नहीं पसंद तो आप ये डिज़ाइन देखिए। इस आस्तीन में केवल नीचे की ओर एक सिक्वीन लेस का प्रयोग किया गया है। एक लेस के प्रयोग से आपकी सिम्पल कुर्ती को भी फ़ैन्सी कुर्ती में बदला जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Black Embroidered Three Quarter Kurti Sleeves

बेल स्लीव में दी हुई इस कुर्ती की असली खूबसूरती है इसके आस्तीन पर बनी हुई ये प्यारी सी कारीगरी। ज़्यादातर कुर्तियों की आस्तीन में अंत में कारीगरी की हुई होती है लेकिन यहाँ आपको इसके बेल स्लीव की फ्रील के ऊपर ही कारीगरी दिखाई देगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Fold Up Three Quarter Sleeve Design

ऑफिस वियर के लिए अगर आप कुर्ती बनवाने जा रही है तो इस आस्तीन को एक बार जरूर आजमा कर देखें। इस आस्तीन की लंबाई को बटन के सहारे कम किया जा सकता है। हाइ नेक कुर्ती के संग ये डिज़ाइन शानदार दिखाई देगा।

available on www.myntra.com

8. Cut Style Bell Sleeve Design

बेल स्लीव डिज़ाइन का यह अवतार काफी नया है। इसमें आस्तीन के अंत में आपको कट देखने को मिलेगा। और उस कट के ऊपर एक सुंदर से बटन को भी जोड़ दिया गया है, जिससे कुर्ती का रूप और भी सुंदर हो गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Patch Work Three Quarter Kurti Sleeves

अगर आपन किसी ऐसे फ़ैब्रिक से कुर्ती बनवा रही हैं जो बिलकुल प्लेन है और उस पर किसी भी प्रकार का वर्क नहीं किया हुआ है तो आपको यह आस्तीन डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए। इसमें सिम्पल फ़ैब्रिक के संग प्रिंटेड फ़ैब्रिक को जोड़कर डिज़ाइनर लूक तैयार किया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Net Three Quarter Kurti Sleeves

बेल स्लीव आस्तीन डिज़ाइन वाली कुर्तियाँ तो आपने बहुत बार पहनी होंगी, एक बार ये नेट वर्क बेल स्लीव ट्राय करके देखिए। इस तरह का न्यू डिज़ाइन आपके स्टाइल को और भी बेहतर बना देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Cut Embroidery Three Quarter Kurti Sleeves

ये स्लीव डिज़ाइन इस कलेक्शन का एक सबसे बेहतरी डिज़ाइन है। इसमें की हुई कढ़ाई और कट वर्क आपकी कुर्ती को स्टाइलिश लूक देगा। आप किसी भी सिम्पल कुर्ती पर इस प्रकार का डिज़ाइन आसानी से बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Draw String Three Quarter Kurti Sleeves

बटन वर्क वाला यह कुर्ती डिज़ाइन स्टाइलिश होने के संग आरामदायक भी है। इस आस्तीन की लंबाई को इसमें दिए हुए डोरी की मदद से हल्का सा कम या ज्यादा भी किया जा सकता है। कॉटन फ़ैब्रिक से बनी हुई कुर्तियों पर ये आस्तीन डिज़ाइन जबरदस्त दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Balloon Three Quarter Kurti Sleeves

क्लासिक लूक के लिए ये आस्तीन डिज़ाइन सर्वश्रेष्ठ है। इसमें नीचे की और से आस्तीन को तंग करके बलून लूक दिया गया है। कुर्ती सिम्पल हो या फिर कढ़ाई वाली, ये आस्तीन डिज़ाइन हर फ़ैब्रिक पर अच्छा लगेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Bottom Cut Three Quarter Kurti Sleeves

बॉटम कट में पेश है यह आकर्षक आस्तीन डिज़ाइन। इसके कट पर ब्राउन रंग की पाइपिंग देखने को मिलेगी। आप अपनी सलवार या कुर्ती में दिए हुए अन्य रंग के अनुसार इसे बनवा सकती हैं। फॉर्मल वियर की कुर्तियों के लिए यह डिज़ाइन बेस्ट है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Dori Work Three Quarter Kurti Sleeves

अपनी सिम्पल कुर्ती को आकर्षक रूप देने में यह स्लीव डिज़ाइन आपकी जरूर मदद करेगी। गहरे रंग की कुर्ती के संग हल्के रंग में और हल्के रंग की कुर्ती के संग गहरे रंग की फ्रील डिज़ाइन बनवा लीजिए। फ्रील के संग डोरी का संगम इस लूक को और भी स्पेशल बना देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago