महिलाओं द्वारा अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए थ्रेडिंग करवाना एक आम व सामान्य बात है। थ्रेडिंग, चेहरे पर होने वाले अनचाहे बालों को समाप्त कर त्वचा को साफ़-सुथरा बनाती है। एक्सपर्ट्स द्वारा भी थ्रेडिंग को वैक्सिंग से बेहतर बताया गया है। थ्रेडिंग हर तरह की त्वचा पर चाहे वो संवेदनशील या सामान्य हो, आसानी से करवाई जा सकती है, लेकिन थ्रेडिंग जहॅा एक तरफ आपके चेहरे को साफ-सुथरा, कोमल व खूबसूरत बनाती है वहीं दूसरी ओर इससे चेहरे पर होने वाले पिंपल्स एवं छोटे दाने त्वचा के आकर्षण को छीन भी सकते है। मगर इनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि थ्रेडिंग से होने वाली इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए हम यहॉ पर कुछ टिप्स बता रहें हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आप फिर से एक साफ़ सुधरी एवं दमकती त्वचा को पा सकती है।
थ्रेडिंग के कारण हुए पिंपल्स को दूर करने के नुस्खे
• थ्रेडिंग करवाने से पूर्व त्वचा को हल्के गुनगुने पानी से धोकर एवं कॉटन के कपड़े से हल्के से साफ़ कर फेस पर टोनर लगा लें। यदि आपकी स्कीन पर दानें है, तो आप दालचीनी या हेजल नामक जड़ीबूटी का उपयोग टोनर के रूप में करें, इससे त्वचा स्मूथ बनी रहेगी एवं उसमें खिंचावट नहीं होगी।
• थ्रेडिंग के तुरंत बाद चेहरे को गुलाबजल से धो लें या आईब्रोस पर बर्फ से सिकाई करलें इससे चेहरे को ठंडक मिलेगी साथ ही साथ त्वचा पर लगे कट व पिंपल्स हट जाएंगे एवं जलन भी नहीं होगी।
• धोने के लगभग आधे घंटे तक चेहरे पर हाथ ना फेरें और ना ही स्टीम ट्रीटमेंट अर्थात भाप या किसी कॉस्मेटिक उत्पाद का इस्तेमाल करें क्योंकि इनमें उपस्थित एसिड त्वचा पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।
• थ्रेडिंग के बाद चेहरे पर क्रीम या लोशन लगाएँ । यदि स्किन को यह सूट नहीं करता तो दालचीनी के पानी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इससे जलन कम होगी एवं पिंपल्स का खतरा भी नहीं रहेगा।
• यदि बाल जल्दी ही बढ़ जाते है, तो उन्हें ज्यादा बढ़ने नहीं देंकर समय-समय पर थ्रेडिंग कराते रहें, क्योंकि बड़े बालों पर थ्रेडिंग करवाने से दर्द अधिक होता है एवं अधिक खिचवाट से पिंपल्स होने का खतरा बढ़ जाता है।
• सामान्यत: थ्रेडिंग के बाद ठंडक के लिए पाउडर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा चेहरे पर से पिंपल्स हटाने का सबसे अच्छा तरीका है की चेहरे पर टूथपेस्ट लगा लें एवं सूखने पर आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो ले। पिंपल्स एक दम साफ़ हो जाएंगे।
• आप दालचीनी एवं शहद के मिश्रण से बना लैप भी चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती है इससे पिंपल्स दब जाएंगे। परन्तु ध्यान रहें कि कभी भी चेहरे को रगड़ कर न पोंछे क्योंकि इससे चेहरे पर जलन के साथ छोटे दाने निकल कर सकते है।
• थ्रेडिंग करवाते समय ये सावधानियाँ जरूर बरतें । साथ ही इन टिप्स का इस्तेमाल कर थ्रेडिंग के बाद होने वाले पिंपल्स से बचें। पिंपल्स त्वचा पर दाग भी छोड़ सकते है इसलिए इन्हें हल्के में न लें। यह चेहरे की सुंदरता को खराब कर सकते है। अतः थ्रेडिंग करवाते समय इन टिप्स का उपयोग कर आप इन परेशानियों से बचे रह सकते है।
प्रातिक्रिया दे