क्या आप भी अपने आखों के काले घेरे से छुटकारा पाना चाहते हैं? तो आज मैं आपको बहुत कमाल का आई मास्क बनाना बताऊंगी जो कि बहुत आसानी से आपके किचन में रखे हुए सामान से बन जाता है। और वह समान है कॉफी।
कॉफी से आज मैं एक आई मास्क बनाना बताऊंगी। इस मास्क को रोजाना एक हफ्ते तक लगाने से आपकी आंखों के काले घेरे तो खत्म होंगे ही, साथ में आंखों पर जो सूजन आती है वह भी कम हो जाएगी। चलिए कॉफी आई मास्क बनाना शुरू करते हैं।
कॉफी आई मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- एक चम्मच कॉफी पाउडर
- एक चम्मच शहद
कॉफी पाउडर के फायदे
कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो आंखों को ठंडक देते हैं। कॉफी में मौजूद कैफीन की मात्रा रक्त वाहिकाओं को चौड़ा कर देती है जो आंखों के नीचे हुए काले घेरे कम करने में बहुत मदद करता है। साथ ही आंखों पर आए झुर्रियों को भी हल्का करता है। कॉफी आपकी त्वचा के pH लेवल को भी संतुलित रखती है।
शहद के फायदे
शहद में एंटी बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी है जो त्वचा को स्वस्थ रखता है।
कॉफी आई मास्क बनाने की विधि
पहले एक कटोरी ले और उसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर डालें उसके बाद एक चम्मच शहद डालें। इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें। जब अच्छे से कॉफी और शहद मिल जाए तो आप इस पेस्ट को अपने आंखों के चारों तरफ मोटी परत में लगा ले और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। आप चाहे तो कॉटन पैड के ऊपर भी इस पेस्ट को लगाकर कॉटन पैड को अपनी आंखों पर रख सकते हैं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
उसके बाद ठंडे पानी से अपनी आंखों को धो लें। इस उपाय को रोजाना करें एक हफ्ते में ही आपको अपने डार्क सर्कल में काफी बदलाव दिखेगा।
डार्क सर्कल आने का एक और बहुत बड़ा कारण है हमारे शरीर को पूरी तरह से आराम ना देना और ना ही पूरी नींद लेना, तो इस आई मास्क के साथ-साथ शरीर को आराम दें और नींद पूरी ले। जिससे आपको बहुत जल्दी और अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा।
प्रातिक्रिया दे