यदि आप एक नौकरी पेशा महिला हैं, और एकल परिवार में रहती हैं, तो कई बार आपको अनेक अति आवश्यक कारणों से अपने बच्चे को घर पर अकेला छोड़ना पड़ता होगा। इस स्थिति में आप का उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक है।
बच्चे को घर में अकेला छोड़ते वक्त अनेक दुष्चिंताओं से ग्रस्त होने के स्थान पर आप कुछ ऐसे कारगर उपाय अपना सकती हैं, जो न केवल आपको उसकी सुरक्षा को लेकर निश्चिंत करेंगे, वरन उसके इस अनुभव को पॉजिटिव बनाएंगे एवं उसे स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता का पाठ भी पढ़ाएंगे।
तो आइए आज हम चर्चा करते हैं उन अहम बातों की, जिन्हें आपको अपने बच्चे को घर पर अकेला छोड़ कर जाने से पहले अवश्य बतानी चाहिए।
घर पर उसे अकेला छोड़ने से पहले उसके कमरे में अपना और पति का, बड़े भाई या बहन का, साथ ही इमरजेंसी में संपर्क किए जा सकने वाले करीबी भरोसेमंद पड़ोसी, अथवा मित्र और रिश्तेदार के फोन नंबर की लिस्ट दीवार पर चिपका दें। उसके पास रहने वाले फ़ोन में भी ये नंबर सेव्ड होने चाहिए।
उसी लिस्ट पर आपके बच्चे के हाथ में रहने वाले फोन का नंबर और आपके घर का पूरा पता भी होना चाहिए, जिससे आपातकाल में वह पुलिस या इमरजेंसी के नंबर पर किसी को मदद के लिए आने के लिए बुला सके।
इसी लिस्ट एवं उसके फ़ोन में पुलिस, एमेर्जेंसी के फ़ोन नंबर भी होने चाहिए, जिससे वक़्त जरूरत वह इन का उपयोग कर सके।
सर्वोपरि उसे हिदायत दें कि किसी भी असामान्य स्थिति में वह सबसे पहले आपको उसके विषय में फोन पर सूचित करे, और आपके निर्देशों की सख्ती से पालना करे।
उसके कमरे में उसकी आसान पहुंच में फर्स्ट एड किट रख दें जिसमें रखी हुई सभी दवाइयों एवं पट्टी आदि के बारे में उसे जानकारी हो।
आपके बच्चे को आपके पीछे कोई चोट लगने की स्थिति में उस पर सही दवाई लगाना, कटने की स्थिति में पट्टी बांधना जैसी आवश्यक फर्स्ट एड के नियम ज्ञात होने चाहिए। उसे खून बहने की अवस्था में दबाव डालकर रक्तस्राव रोकने की प्रक्रिया से भी अवगत कराएं। उसे दर्द निवारक दवाइयां जैसे एस्पिरिन की सही मात्रा के उपयोग के विषय में बताएं।
उसे सख्त निर्देश दें कि वह आपकी अनुपस्थिति में घर के सारे खिड़की दरवाजे बंद रखे, और किसी भी परिस्थिति में उन्हें ना खोले।
उसे सिखाएं कि आपकी अनुपस्थिति में वह किसी परिचित या रिश्तेदार के लिए के लिए भी दरवाजा नहीं खोले।
यदि आपके पीछे गैस सिलेंडर, किसी कुरियर कंपनी से कोई पार्सल या डाक आने वाली है तो संबंधित व्यक्ति को फोन कर उसे आप सूचित कर दें, कि वह उसे आपके सामने ही लाए।.अपने बच्चे को सख्त हिदायत दें कि आपके पीछे किसी के लिए भी दरवाजा ना खोले।
अपने पीछे उसके रहने का ऐसे कमरे में इंतजाम करें जहां कोई खुली खिड़की हो, जहां से वह बाहर से आने वाले के साथ बात कर सके ।
उसे बताएं कि वह किसी को भी किसी भी हालत में यह न बताएं कि वह घर में अकेला है।
उस के पास रहने वाले फोन में कॉलर आईडी का विकल्प अवश्य चालू रखें, जिससे वह आप की गैरमौजूदगी में कोई अनावश्यक फोन ना उठाए ।
उससे कहें कि वह आपकी अनुपस्थिति में अपने किसी फ्रेंड को खेलने के लिए ना बुलाए ।
उससे कहें कि किसी फ्रेंड के अचानक आ जाने पर वह कोई भी बहाना बनाकर दरवाजा खोलने से इंकार कर दे।
उसे आपके घर लौटने तक हर हाल में उसे घर पर ही रहना है, ना कि किसी फ्रेंड को घर पर बुलाना है।
निश्चित करें कि बिजली के उपयोग में नहीं आने वाले प्लग पॉइंट पर सेफ्टी कवर लगे हुए हो।
आज जब बच्चे भी इंटरनेट का उपयोग अधिक से अधिक करने लगे हैं, अभिभावकों को इंटरनेट सेफ्टी के प्रति भी सचेत रहना चाहिए ।
आपकी गैर हाजरी में आपका बच्चा कंप्यूटर गेम खेलना या अपने फ्रेंड से ऑनलाइन चैट करना चाह सकता है। उसे सख्त दिशानिर्देश दें कि इस दौरान वह किसी को भी अपनी निजी जानकारी जैसे घर का पता, फोन नंबर आदि कतई शेयर ना करे।
अपनी अनुपस्थिति में बच्चे के लिए दिन भर के लिए प्रचुर मात्रा में खाना और हल्के-फुल्के स्नैक्स का इंतजाम करके घर से बाहर जाएं, जिससे उसे अपने खाने की व्यवस्था करने के लिए गैस का चूल्हा या माइक्रोवेव चालू नहीं करना पड़े। आपके पीछे इन्हें उपयोग में लाने से किसी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। अतः अपने पीछे उसे गैस का चूल्हा या माइक्रोवेव का उपयोग करने की नौबत ही नहीं आने दें।
इसी तरह से चाकू, छुरी, कैंची आदि भी उसकी पहुंच के बाहर रखकर घर से बाहर जाएं, जिससे आपके पीछे इनसे किसी दुर्घटना घटने की संभावना ना हो ।
यदि आपका बच्चा कोई दवाई लेता है, तो आपकी गैर हाजरी में उसके लिए दवाई की निर्धारित मात्रा निकालकर जाएं, और बाकी की दवाई उसकी पहुंच से बाहर रख दें।
निम्न वस्तुओं को उसकी पहुंच से दूर ताले में बंद रखेँ जहां आपका बच्चा आसानी से उन तक पहुंच ना सके।
शॉर्ट सर्किट अथवा अन्य किसी कारण से घर में लगी आग की स्थिति में उसे क्या करना है यह भी विस्तार से उसके साथ चर्चा करें।
सावधानी के बावजूद कभी-कभी निम्न कारणों से आप की गैरमौजूदगी में यदि कोई दुर्घटना घट जाए तो उसे उस स्थिति में क्या करना है, यह भी बताएं।
किसी अभिभावक के लिए अति आवश्यक कॉल
अचानक किसी बिजली के उपकरण के फुंकने की वजह से बाधित बिजली सप्लाई
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…