संबंध

सात बातें जो हर पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड/पत्नी में जरूर चाहता है

एक खुशनुमा संतुष्टिदायी जीवन के लिए सही मायनों में अच्छी गर्लफ्रेंड या पत्नी की गंभीर अहमियत से इनकार नहीं किया जा सकता। एक डाउन टू अर्थ, जीवन के प्रति स्वस्थ, संतुलित नजरिया रखने वाली, संजीदा, गर्मजोशी भरे स्नेह भाव से लबरेज़ और केयरिंग गर्लफ्रेंड जहां आपको जीवन में संपूर्णता का अहसास कराती है, और अपार सतरंगी खुशियों की गारंटी देती है, वहीं एक संकीर्ण, असंतुलित मानसिकता की स्वकेंद्रित, रूखी और तुनक मिजाज, नकचढ़ी गर्लफ्रेंड अथवा पत्नी को आपके जीवन को नरक बनाते देर नहीं लगती।

तो आइए आज चर्चा करते हैं उन बातों की जो हर पुरुष अपनी होने वाली गर्लफ्रेंड अथवा पत्नी में जरूर चाहता है।

सहज कुदरती स्नेह भाव

आपकी भावी गर्लफ्रेंड अथवा पत्नी में सहज सरस नैसर्गिक स्नेह भाव अवश्य होना चाहिए, जिसे वह आपके प्रति शारीरिक, भावनात्मक और अपने शब्दों के स्तर पर अभिव्यक्त कर सके। हर रोमांटिक रिश्ते की नींव प्यार होता है। अतः यदि आपकी लाइफ़ पार्टनर जिस्मानी, भावनात्मक एवं लफ्जों के माध्यम से आप के प्रति अपना बेशर्त प्यार जाहिर करने में सक्षम होगी, तो उनसे आपका परस्पर रिश्ता निस्संदेह खुशनुमा और संतुष्टिदायक होगा, जो आपको बेजोड़ खुशियों से नवाज़ेगा।

मूल्यों में साम्यता:

दोनों लाइफ पार्टनर के जीवन मूल्यों में साम्यता आपके रिश्ते को मजबूत बनाती है।
अतः ध्यान दें कि आपकी भावी गर्लफ्रेंड अथवा पत्नी में विभिन्न मुद्दों यथा ईमानदारी, वफादारी, जीवन जीने के ढंग में यथासंभव साम्यता हो।

उदाहरण के लिए यदि आप घरघुस्सू किस्म के प्राणी हैं, और आप को घर से निकलना ही रास नहीं आता, जबकि आपकी लाइफ पार्टनर को घर में रहना काटता है। उन्हें आए दिन लोगों के घर जाना अथवा पार्टी, पिकनिक और एंजॉयमेंट बेहद पसंद है तो विवाह के बाद इस मुद्दे पर आप दोनों का छत्तीस का आंकड़ा होना निश्चित है। एक और उदाहरण इस बात को और स्पष्ट करेगा । आप एक इमानदार नौकरी पेशा व्यक्ति हैं, जो मात्र अपनी तनख्वाह में गुजारा करने में विश्वास रखते हैं, लेकिन आपकी भावी पार्टनर को ऊपर की आमदनी में कोई बुराई नजर नहीं आती। तो भविष्य में इस मसले पर आप दोनों के मध्य अवश्य कटु टकराव होने की प्रबल संभावना होगी।

केयरिंग स्वाभाव:

खुशनुमा सुदृढ़ संबंध के लिए आप की होने वाली गर्लफ्रेंड अथवा पत्नी का केयरिंग होना बेहद अहम है। यदि वह जीवन के हर पक्ष में आपकी पसंद नापसंद को महत्व देती है, तो समझ लीजिए वह आपके अनुकूल है। ध्यान दीजिए, क्या आपके साथ रेस्त्रां में वह अपनी पसंद के साथ-साथ आपकी पसंद का भी ध्यान रखती है या नहीं। क्या शॉपिंग करते वक्त मात्र अपनी पसंद को अहमियत नहीं देती, वरन आपकी इच्छा अनिच्छा को भी मान देती है तो यह आपके संबंध को स्वस्थ धरातल प्रदान करेगा।

समझौतावादी रवैया:

किसी युवती को अपनी जिंदगी में शामिल करने से पहले गौर करें, क्या उसका रवैया समझौतावादी है, वह सुलझी मानसिकता वाली है अथवा अकड़ और ऐंठभरी है?

यदि वह आए दिन अपनी तुनक मिजाजी या नकचढ़ेपन की वजह से छोटी-छोटी गैर महत्वपूर्ण बातों को तूल देकर बेवजह विवाद खड़े करती है, जिससे आपकी मानसिक शांति भंग होती है, तो उस से दूरी बनाने में ही भलाई है।

स्पेस देने की आदत:

आपकी भावी गर्लफ्रेंड या पत्नी में आप को नियंत्रित करने की आदत कतई नहीं होनी चाहिए।
कई युवतियां चाहती हैं कि उनका भावी बॉयफ्रेंड या पति कपड़े उनकी पसंद का पहने, यहाँ तक कि खाना भी उनकी पसंद का खाए। हर चीज उनके मन मुताबिक करे, तो यह प्रवृत्ति दोनों के मजबूत रिश्ते के आड़े अवश्य आएगी। हर छोटे बड़े मुद्दे पर गर्लफ्रेंड अथवा पत्नी द्वारा आप को नियंत्रित करने की प्रवृत्ति रिश्ते में घुटन पैदा करती है, और उसकी जड़ खोद सकती है ।

स्वाभाव में सहज पारदर्शिता:

आपकी भावी गर्लफ्रेंड अथवा पत्नी में स्वाभावगत पारदर्शिता का गुण अवश्य होना चाहिए।
स्वाभाव से पारदर्शी व्यक्तित्व बाहर अंदर एक होता है, और यह इमानदारी रिश्ते को दृढ़ आधारशिला प्रदान करती है। अतः उसकी शख्सियत में स्वाभाविक सरलता और सहजता का पुट अवश्य होना चाहिए।

संतुलित परिपक्व व्यक्तित्व:

आपकी भावी गर्लफ्रेंड या पत्नी की शख्सियत में संतुलन और मैच्योरिटी अवश्य होनी चाहिए ।
ध्यान दें कि वह डाउन टू अर्थ है या नहीं। उसे आपके साथ अपने रिश्ते से अव्यावहारिक अपेक्षाएं तो नहीं। वह विवाहित जीवन को महज एक रोमांटिक ख्वाब तो नहीं समझती, जहां मात्र घूमना फिरना एंजॉयमेंट और मौज मस्ती होगी। उसे विवाहित जीवन की गंभीर अव्यावहारिक जिम्मेदारियों और अपने रिश्ते के प्रति गंभीर प्रतिबद्धता का एहसास है या नहीं ।

Renu Gupta

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago