जानीमानी टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी ख़ूबसूरती, फ़ैशन सेंस, और ग्लोइंग स्किन के लिए भी मशहूर हैं। युवा महिलाएँ तो उनसे बेहद प्रभावित हैं और उनकी ख़ूबसूरती के राज भी जानना चाहती हैं। तो आईए जानते हैं तेजस्वी प्रकाश के ब्यूटी सीक्रेट्स
अपनी ख़ूबसूरती बरक़रार रखने के लिए तेजस्वी स्पा ट्रीटमेंट्स लेना पसंद करती हैं, जैसे हेयर स्पा, नेल स्पा, व अन्य स्पा ट्रीटमेंट्स। पूरे शरीर को निखारने के लिए तेजस्वी महीने में कम-से-कम एक बार फ़ुल बॉडी स्पा भी ज़रूर कराती हैं।
वैसे तो तेजस्वी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स और मेकअप का इस्तेमाल करती रहती हैं लेकिन जब वह शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो हर तरह के मेकअप से दूरी बनाकर रखना पसंद करती हैं। उनका मानना है कि ज़रूरत ना हो तो मेकअप का इस्तेमाल नहीं करने से त्वचा को राहत मिलती है, वह खुलकर साँस ले पाती है और मेकअप के साइड इफ़ेक्ट्स से भी बचा जा सकता है।
फ़ेस क्लींजिंग के लिए तेजस्वी कोकोनट ऑयल और कैस्टर ऑयल की कुछ बूँदों को मिलाकर उससे पूरे चेहरे को मसाज़ करते हुए क्लीन करती हैं।
फ़ेस स्क्रबिंग के लिए तेजस्वी कॉफ़ी पाउडर, कोकोनट ऑयल, और चीनी को मिलाकर इससे पूरे चेहरे को स्क्रब करती हैं।
तेजस्वी अपनी त्वचा को ख़ास केयर का एहसास देने के लिए होम फ़ेशियल ज़रूर करती हैं। इसके लिए वह प्राकृतिक चीज़ों पर ज़्यादा भरोसा करती हैं और होम फ़ेशियल में भी नैचुरल चीज़ों का इस्तेमाल ही पसंद करती हैं। तेजस्वी के होम फ़ेशियल में कॉफ़ी, एलोवेरा जेल, कोकोनट ऑयल, चीनी, कैस्टर ऑयल, चीनी, बेसन, दही का इस्तेमाल होता है। इनके अलावा चेहरे को स्टीम देने के लिए स्टीमर और सफ़ाई के लिए वाइप नैपकीन का भी इस्तेमाल होता है। तेजस्वी ने अपने होम फ़ेशियल की विधि अपने यूट्यूब चैनल पर फ़ैंस से साझा भी की है।